एसर कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में 20 हजार से कम कीमत में पहली बार अपना नया लैपटॉप Acer aspire 3 laptop को लॉन्च किया है, यह भारतीय मार्केट में मात्र 14490 रुपए में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं, इसमें आपको 11.7 इंच की HD डिस्प्ले, एवं इसके बेस वेरिएंट में 8 GB Ram एवं 256 GB की स्टोरेज मिलेगी।
Acer aspire 3 laptop एक बजट फ्रेंडली है जो 15 हजार से भी कम कीमत में इसके बेस वेरिएंट को खरीद कर सकते हैं, इस लैपटॉप में बेस स्पेसिफिकेशन आपको मिल जाते है, यदि आप भी सस्ते लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो aapke लिए यह बहुत उपयुक्त साबित होगा, आइए इसकी रैम ऑप्शन, स्टोरेज, कीमत एवं फीचर्स क्या क्या मौजूद हैं बताते हैं..
लेपटॉप आज के डिजिटल जमाने में सभी के लिए जरूरी हो गए हैं, क्योंकि ईमेल से लेकर ऑफिस, बिजनेस, सरकारी कार्यालय से जुड़े लोगों को इसकी रोजाना जरूरत पड़ती है, हाल ही में कम बजट में Acer aspire का नया लैपटॉप आम लोगों हेतू मार्केट में लॉन्च किया गया है, कंपनी का प्रमुख उद्देश्य इस लैपटॉप को उतरने के पीछे एंट्री लेवल यूजर्स को टारगेट करना है, क्योंकि यह लेपटॉप पॉकेट फ्रेंडली है। इसको खरीदने के लिए आप ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं ।
Acer aspire 3 laptop in India 2025 launched
2025 में इस समय भारत में आप Acer aspire कंपनी द्वारा इस डिवाइस के कुल 3 वेरिएंट स्टोरेज कैपेसिटी एवं रैम ke अकॉर्डिंग उतारे गए हैं, यह लेपटॉप intel celeron N4500 के प्रोसेसर पर कार्य करता है, जिनकी कीमत डिवाइस के वेरिएंट के अनुसार निम्न स्तर है..
- Acer aspire 3 बेस वेरिएंट लैपटॉप
- 8GB+256GB की कीमत 14990 रुपए।
- Acer aspire 3 के मीडियम वेरिएंट लैपटॉप
- 8GB+256GB की कीमत 17990 रुपए।
- Acer aspire 3 के टॉप वेरिएंट लैपटॉप
- 8GB+256GB की कीमत 19990 रुपए।
इन सभी वेरिएंट को आप सोशल मार्केटिंग (e कॉमर्स साइट) फ्लिपकार्ट पर जाकर खरीद कर सकते हैं। जिसपर कई समय समय पर ऑफर भी मिलते हैं।
Acer aspire 3 laptop feachers?
एसर के इस लैपटॉप को मार्केट में लाइटवेट डिजाइन यानि मात्र 1 किलो वजन में दिया गया है, इस लैपटॉप में स्क्रीन 1366× 768 pixel resolution में मिलता है, वही HD acer comify view LED backlit 11.6 इंच में डिस्प्ले मिल जाता है। इसका प्रोसेसर intel celeron N4500 पर कार्य करता है।
Acer aspire 3 laptop battery and specifications ?
भारतीय मार्केट में सस्ता लैपटॉप Acer aspire 3 में कई खास स्पेसिफिकेशन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जिसमें UHD Intel से उक्त ग्राफिक्स जो 512 जीबी तक की स्टोरेज एवं DDR4 RAM में मिलती है। आप SSD के जरिए इसकी स्टोरेज को 1टीबी तक एक्सटेंड भी कर सकते हैं। इस लैपटॉप में आपको 38wh की बैटरी पैक दिया गया है, वही इसके साथ आपको micro SD कार्ड रीडर, USB type C , USB 3.2 Gen के साथ HDMI पोर्ट भी मिल जाता है।
ग्रुप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉 How to get PAN 2.0 , मात्र 50 रूपये फीस भरकर ऐसे बनवाए ऑनलाइन नया QR कोड वाला पैन कार्ड, जाने डिटेल्स
ये भी पढ़ें 👉Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन पर करें ₹20000 तक की बचत जाने पूरी डिटेल
क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। Acer aspire 3 laptop price IN India