हरियाणा में कहा खुलेगी अटल कैंटीन (Atal canteen) , जाने किन लोगों को मिलेगा लाभ, पूरी जानकारी
Atal canteen | हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी को आज आम लोगों को बड़ी सौगात दी है, दरअसल आज cm सैनी ने हरियाणा प्रदेश में 200 अतिरिक्त अटल कैंटीन बनाने की घोषणा की है, जिसमें मुख्य रूप से 10 रुपए खर्चे में आम लोगों को भरपेट भोजन देने का फैसला किया है, ये अटल कैंटीन प्रदेश की विभिन्न क्षेत्रों में खोली जाएगी, ताकि कम राशि में भोजन की सुविधा ले सके।
हरियाणा में खुलेगी 200 अतिरिक्त अटल कैंटीन
दरअसल सरकार द्वारा 15 अगस्त 2025 तक 200 अटल कैंटीन (Atal canteen) बनाई जाएगी, जो मुख्य रूप से हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (HSIDC) के सेक्टर में खोली जाएगी, इससे पहले इस सेक्टर में अभी तक कोई भी सस्ती कीमत पर भोजन उपलब्ध करवाने हेतु अटल कैंटीन नहीं खोली गई है, अब सरकार आगामी 15 अगस्त तक इस सेक्टर में भी यह करने का लक्ष्य रखा गया है। ताकि मजदूरों एवं औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को सस्ता भोजन प्राप्त हो।
सस्ती कीमत पर मिलता है भरपेट भोजन
आपको बता दें कि आम लोगों को अटल कैंटीन में मात्र 10 रुपए में ही भरपेट भोजन की सुविधा मिलती है, इससे पहले सीएम नायब सैनी द्वारा कैंटीन को लेकर रीव्यू मीटिंग भी ली गई थी, जिसमें आवश्यक निर्देश दिए गए थे। यह कैंटीन सेल्फ हेल्प ग्रुप एवं मार्केट कमेटी द्वारा संचालित की जाती है, इससे पहले हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग निगम चुनाव के पहले भी अनाज मंडियो में कुल 40 अटल कैंटीन बनाने हेतू निर्देश दिए गए थे। परंतु उस समय आचार संहिता के चलते अपना फेसला बदलना पड़ा था। Atal canteen
औद्योगिक सेक्टर के अलावा 40 मंडियो में भी चरखी दादरी के अलावा अतिरिक्त अटल कैंटीन का पत्र (नोटिफिकेशन ) जारी किया गया, इस पत्र को प्रदेश में नई कैंटीन बनाने हेतु 20 फरवरी को जारी किया गया था, जिसमें किसान मजदूर कैंटीन बनाने का आदेश दिया गया। इस योजना के तहत मंडी में आम किसानों एवं आढ़तियों को सिर्फ 10 रूपए में भरपेट भोजन दिया जाता है। इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेश के जरिए जिले के उपयुक्तो से भी बात की एवं समाधान शिविरों में आम लोगों की समस्याओं को जल्दी से जल्दी निपटान हेतू निर्देश भी दिया गया। Atal canteen
इससे पहले 31 मार्च को भी हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां कस्बे में भी डीसी द्वारा किसान मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया गया था, डीसी के अनुसार हरियाणा में अनाज मंडियो में किसानों एवं मजदूरों को सस्ती कीमत पर भोजन उपलब्ध करवाने हेतु इन कैंटीन को प्रदेश में खोला जा रहा है। जिसके तहत रानियां के किसान भवन में यह कैंटीन खोली गई थी। Atal canteen
किसान मजदूर कैंटीन (Atal canteen) से आम लोगों को इसका मंडी में आने पर लाभ मिलता है, जिसमें सिर्फ 10 रुपए का खर्चा किसान या मजदूर करता है, अतिरिक्त 15 रुपए का वहन हरियाणा राज्य विपणन बोर्ड द्वारा किया जाता है। मंडियो में सरसों एवं गेहूं के किसानों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। इससे हजारों आम लोगों को सस्ती कीमत में भोजन दिया जाएगा। इसके अलावा पानी एवं अन्य सुविधाएं भी मंडी में दी जाएगी।
व्हाट्सअप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
ताजा खबरे हेतू 👉 व्हाट्सअप चैनल को फॉलो करें
ये भी पढ़ें 👉 How to get PAN 2.0 , मात्र 50 रूपये फीस भरकर ऐसे बनवाए ऑनलाइन नया QR कोड वाला पैन कार्ड, जाने डिटेल्स
ये भी पढ़ें 👉Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन पर करें ₹20000 तक की बचत जाने पूरी डिटेल
क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। Atal canteen IN Haryana