होली त्यौहार पर रहेगी छुट्टी (Bank Holidays IN Holi festival) जाने कितने दिन रहेगा हॉलिडे
Bank Holidays IN Holi festival | भारत का रंगो का फेस्टिवल के नाम से मशहूर होली का त्यौहार लोगो के बीच काफी प्रिय है, इसी बीच होली के दौरान बैंक, स्कूल एवं ऑफिस की कई छुट्टी आ रही हैं, देशभर में करोड़ों लोगों की आस्था का त्यौहार मनाने हेतू देश विदेश से लोग अपने घरों की और रुख करते हैं। इस बार होली का त्यौहार 2025 में 13 होलिका दहन एवं धुलैंडी जिसे स्थानीय भाषा में फाग का त्यौहार 14 को पड़ रहा है, आइए बैंक, स्कूल एवं ऑफिस की कितने दिनों की छुटी इस बार रहेगी।
बैंको में होली के अवसर पर 4 दिन रहेगी छुट्टी, जाने डिटेल्स
Bank Holidays IN Holi festival । मार्च महीना यानी फाल्गुन मास, वैसे तो कई त्यौहार आते है, जैसे होली, फाग, ईद, ऐसे में इस महीने त्योहारों सहित कुल 14 छुट्टी पड़ रही है, परंतु होली के त्यौहार जो करोड़ों हिन्दुओं का आस्था का प्रतीक है, इस अवसर पर लोगों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है। हालांकि लोगों द्वारा कई प्रकार की आर्थिक गतिविधियां भी इस दौरान की जाती है, ऐसे में लोगों को बैंक की छुट्टी का पता होना अति आवश्यक है।
13 मार्च को होलिका दहन पर रहेगी बैंक की छुट्टी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्च महीने की 13 तारीख को होलिका दहन का त्यौहार इस साल पड़ रहा है, इस अवसर पर रात को हिंदुओं द्वारा होलिका दहन का कार्यक्रम किया जाता है, इसके पीछे कई मान्यताएं हैं, इस अवसर पर अबकी बार बैंकों की छुट्टी की घोषणा की गई है, हालांकि सभी राज्यों में इस बार बैंक बंद नहीं होगे, उतर प्रदेश, उत्तराखंड, केरल एवं झारखंड राज्यों में बैंकों की हॉलिडे घोषित की गई है, जबकि भारत की राजधानी दिल्ली एवं आर्थिक राजधानी मुंबई में बैंक खुले रहेंगे।
14 मार्च को धुलेंडी (फाग) पर पूर्ण बैंक रहेंगे बंद।
भारत में होलिका दहन के दूसरे दिन धुलेंडी (फाग) का त्यौहार मनाया जाता है, इसे रंगों का फेस्टिवल कहा जाता है, यह त्यौहार देश ही नहीं विदेशों में भी फेमस हो रहा है, एवं विदेशी पर्यटक इस अवसर पर होली खेलने आते हैं, परंतु आर्थिक गतिविधियों हेतू बैंकों में राशि जुटने के लिए बैंक का इस्तेमाल करते हैं, अतः बता दें कि भारत के सभी राज्यों में 14 मार्च 2025 को सभी बैंकों की इस बार छुटी रहेगी। : Bank Holidays IN Holi festival 2025
होली के बाद 2 दिन वीकेंड आ रहा है, ऐसे में कई स्थानों पर शनिवार को भी बैंक बंद हो सकते है, हालांकि कुछ शहरों में बैंक खुले रहेंगे, 15 मार्च को देश के राज्यों उड़ीसा, मणिपुर, त्रिपुरा, बिहार में बैंकों की छुट्टी रहेगी, जबकि देश के अन्य राज्यों में इस बार तीसरे शनिवार को बैंक पूर्ण रूप से कार्य करेंगे। वही 16 मार्च 2025 को रविवार के दिन बैंक सभी राज्यों में बंद रहेंगे।
मार्च में अन्य छुटी इस प्रकार रहेगी। Bank Holidays IN Holi festival 2025 news update
22 मार्च 2025 :- महीने के चौथे शनिवार को सभी स्थानों एवं बिहार दिवस पर बिहार में बैंक बंद रहेगा।
23 मार्च 2025 :- इस बार 23 मार्च को रविवार पड़ रहा है, इस दिन देश में सभी राज्यों में होलिडे रहेगा।
27 मार्च 2025 :- सब्र ए बद्र का त्यौहार वीरवार को पड़ रहा है इस दिन जम्मू एवं कश्मीर राज्य में बैंक बंद रहेंगे। बाकी राज्यों में कोई भी छूटी नहीं होगी।
28 मार्च 2025 :- जुमा तुल बिदा शुक्रवार को होगा, इस अवसर पर जम्मू कश्मीर राज्य में बैंकों की छुट्टी होगी।
30 मार्च 2025 :- इस बार महीने के अंतिम तारीख से एक दिन पहले रविवार होगा, इस दिन बैंकों की पूर्ण छुट्टी रहेगी।
31 मार्च 2025 :- देश के सभी राज्यों में इस बार ईद उल फितर के त्यौहार के अवसर पर बैंकों की हॉलिडे रहेगी । हालांकि मिजोरम एवं हिमाचल प्रदेश में बैंक खुले रहेंगे।
ऑनलाइन बैंकिंग क्षेत्र में कार्य रहेंगे चालू।
आपको बता दें कि बैंकिंग सेवा हेतू हालांकि होली के अवसर पर बैंकों की छुट्टी रहेगी, परंतु इन कार्यों को निपटने हेतू आप ऑनलाइन बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम, गूगल pay, फोन पे जैसी सुविधाएं इस्तेमाल कर सकते है। जो 24 घंटे पूर्ण रूप से कार्य करेंगे।
स्कूल कॉलेज एवं ऑफिस में इतने दिन होली पर रहेगी छुट्टी
बैंक के अलावा देश के अन्य सेक्टर जैसे स्कूल कॉलेज, ऑफिस में भी इस अवसर पर 4 दिन की छुटी रहेगी, हालांकि 13 मार्च को कई राज्यों में रिस्ट्रिक्शन हॉलिडे (RH) रहेगा, यानि कर्मचारी अपनी मर्जी से त्योहार के अवसर पर छुटी ले सकते हैं, जबकि कई राज्यों में परीक्षा के चलते छुटी कैंसिल भी की जा सकती है, वही 14 मार्च को होली पर स्कूल कॉलेज एवं ऑफिस पूर्ण रूप से बंद रहेंगे, वही 15 मार्च को कही कही छुटी तो कही कही खुले रहेंगे, वही रविवार 16 मार्च को अभी जगह स्कूल कॉलेज एवं ऑफिस बंद रहेंगे। : Bank Holidays IN Holi festival
व्हाट्सअप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
ताजा खबरे हेतू 👉 व्हाट्सअप चैनल को फॉलो करें
ये भी पढ़ें 👉 How to get PAN 2.0 , मात्र 50 रूपये फीस भरकर ऐसे बनवाए ऑनलाइन नया QR कोड वाला पैन कार्ड, जाने डिटेल्स
ये भी पढ़ें 👉Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन पर करें ₹20000 तक की बचत जाने पूरी डिटेल
क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। Bank Holidays IN Holi festival 2025