दोहरी टैक्स प्रक्रिया से मिल सकता है छुटकारा, बजट 2025 में सरकार कर सकती है ओल्ड टैक्स रिजीम स्लैब/ न्यू टैक्स रिजीम में बदलाव

इनकम टैक्स (Budget Tax expectation 2025) मै बड़े बदलाव की उम्मीद, जानें tax regime slabs क्या है।

Budget Tax expectation 2025 | साल 2025 के नए बजट को लेकर कर्मचारियों से लेकर व्यापारियों को बड़ी उम्मीद है, बजट पेश होने के समय सबसे अधिक इंतजार कर्मचारियों एवं व्यापारी वर्ग करते हैं, क्योंकि प्रत्येक वर्ष नए टैक्स स्लैब (tax slabe) सरकार द्वारा लाया जाता है.

इस समय भारतवर्ष में 2 टैक्स रिजीम (tax regime) चल रही है, जिसमें ओल्ड टैक्स रिजीम स्लैब (old tax regime slabs) एवं न्यू टैक्स रिजीम स्लैब (New Tax Regime slabs) , जिसके तहत टैक्स की कैलकुलेशन की जाती है, इस समय कर्मचारियों एवं व्यापारी वर्ग द्वारा कटौती की आशा लगाए बैठे हैं..

साल 2025 के बजट सेशन में भारत की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाएगा, इसमें अनेक लोगों को टैक्स में छूट सहित नए आयकर टैक्स स्लैब, एवं अन्य लाभ हेतु उम्मीद है, वही यह भी बड़ा सवाल उठता है कि क्या इस बार बजट में ओल्ड टैक्स रिजीम स्लैब को बंद कर सकती है या फिर पुरानी एवं नई टैक्स रिजीम को जारी रखती है, आइए डिटेल्स जानते हैं..

Budget Tax expectation 2025 | भारत में पहले काफी समय से ही टैक्स प्रणाली चलती आ रही है, जिसके तहत प्रत्येक वर्ष वित मंत्री द्वारा लोगों के सामने बजट सेशन में बजट सहित टैक्स स्लैब, या उसमें बदलाव हेतु घोषणा करती है, परंतु भारत में साल 2020 के बजट के दौरान नई टैक्स रिजीम पेश की गई थी। इस दौरान सरकार द्वारा टैक्सपेयर्स को आसान स्लैब में टैक्स भरने एवं टैक्स में छूट हेतु प्रावधान किया गया था ।

हालांकि इसमें टैक्सपेयर्स को किसी भी प्रकार की कटौती या छूट जैसी सुविधा नहीं दी गई थी।पुरानी टैक्स स्लैब एवं नए टैक्स स्लैब को लेकर कई बार लोगों द्वारा बयानबाजी होती रही है, क्योंकि इसमें कई प्रकार की खामियां उजागर हुई हैं, एवं टैक्सपेयर्स को समझने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिससे कई बार लोगों को अलग अलग टैक्स स्लैब होने के चलते नुकसान उठाना पड़ता है । Budget Tax expectation 2025
ऐसे में इस समय यह बहस हो रही है कि क्या सरकार इस बार बजट में ओल्ड टैक्स रिजीम खत्म कर सकती है. या फिर इसको आगामी कुछ सालों बाद धीरे धीरे खत्म करेंगी.सोशल मीडिया पर इसको लेकर बजट 2025 के तहत खबरें फैल रही है कि सरकार इस बार ओल्ड टैक्स रिजीम पूर्ण रूप से खत्म कर सकती है, क्योंकि टैक्सपेयर्स को विभिन्न टैक्स स्लैब होने के चलते कई जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है।

देखे 👉 बजट 2025 में मध्य प्रदेश को मिलेगा थैला भरकर पैसा, आवास योजना, पीएम किसान की राशि डबल, kcc लोन में बढ़ोतरी, पुल सड़क निर्माण आदि मिलेंगे लाभ, जाने डिटेल्स
हालांकि सरकार द्वारा बीते 2 साल पहले ओल्ड टैक्स रिजीम को डिफॉल्ट ऑप्शन के तहत लागू किया गया था। हालांकि यह प्रक्रिया अभी भी चल रही है।मोदी सरकार के 3.0 के कार्यकाल में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा नई सरकार का पहला पूर्ण बजट 1 फरवरी 2025 को देश के सामने पेश करेगी, जिसमें किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों, आम लोगों एवं गरीब परिवारों हेतु कई प्रकार की छूट दे सकती है। Budget Tax expectation 2025
इस बीच टैक्सपेयर्स द्वारा दोहरी कर व्यवस्थाओं की जटिलताओं को देखते हुए इसको (dual tax regime slabs) खत्म करने की लगातार मांग कर रहे हैं। ताकि आसानी से करदाताओं द्वारा टैक्स का भुगतान किया जा सके। Budget Tax expectation 2025

दोहरी टैक्स स्लैब को लेकर एक्सपर्ट की राय?

Budget Tax expectation 2025 | व्यक्तिगत taxatation सिस्टम को सरल एवं तर्कसंगत बनाने हेतु एक्सपर्ट्स द्वारा जटिलताओं को आसान बनाने का सुझाव देते रहे हैं, इसी कड़ी में टैक्सेशन में अनुभवी विशेषज्ञ चार्टेड अकाउंटेंट (डॉ.) सुरेश सुराणा ने कहा है कि अधिकांश व्यक्तिगत करदाता (self taxpayers), विशेष रूप से वेतनभोगी व्यक्ति (कर्मचारी) , अपनी कर देनदारी की गणना (कैलकुलेशन) स्वयं करते हैं, पेशेवर सहायता (professional assistance) के बिना, उनके लिए सबसे अनुकूल टैक्स सिस्टम का आकलन करना और चुनना मुश्किल हो जाता है । Budget Tax expectation 2025

क्या पुरानी टैक्स स्लैब को खत्म करना सही या गलत?

व्यक्तिगत आयकर पर बजट 2025 के बारे में डायरेक्ट टैक्स के बारे में Tax Connect Advisory Services LLP के श्री विवेक जालान ने बताया कि पुरानी टैक्स स्लैब को पूर्ण रूप से खत्म करने एवं नए टैक्स स्लैब को सुधार के साथ पेश करना ही सही साबित हो सकता है। उनके अनुसार इस समय जो नए टैक्स स्लैब बनाई गई है उसमें आयकर पहले की बजाय aasan हो गया है। Budget Tax expectation 2025

इस समय टैक्सपेयर्स को 7 लाख रुपए की इनकम पर शून्य टैक्स देना पड़ता है। जबकि पुरानी टैक्स स्लैब में टैक्सपेयर्स इसी आय पर टैक्स भरता था। उनका कहना है कि सरकार द्वारा 1 फरवरी 2025 को टैक्स हेतु रिव्यू करने जा रही है, जिसमें नए टैक्स स्लैब पर विचार कर सकती है।

देखे 👉 गिरावट के बावजूद सोना रहा 80 हजार से ऊपर चांदी 1355 रुपया हुआ सस्ता, पैट्रोल डीजल, गैस सिलेंडर स्थिर , जाने अपने शहर में कीमत

उधर मुद्रास्फीति की दर लगातार बढ़ रही है, इसको लेकर भी सरकार द्वारा कटौती करने की आवश्यकता है। आशा है कि सरकार मूल छूट या फिर आयकर सीमा छूट 9 लाख रुपए तक बढ़ोतरी कर सकती है। अधिक आयकर टैक्स छूट से पैसा माध्यम वर्ग के हाथों में जाएगा, जिससे वो अधिक खर्च कर सकते हैं, जिससे जीडीपी में बढ़ोतरी हेतु उपयोग किया जा सकता है। Budget Tax expectation 2025

New income tax regime slabs| नई टैक्स स्लैब क्या है?

इनकम 2024- 24 इनकम 2023-24 इनकम टैक्स %
0-3 लाख रुपये 0-3 लाख रुपये 0%
3-7 लाख रुपये 3-6 लाख रुपये 5%
7-10 लाख रुपये 6-9 लाख रुपये 10%
10-12 लाख रुपये 9-12 लाख रुपये 15%
12-15 लाख रुपये 12-15 लाख रुपये 20%
15 लाख रुपये से अधिक 15 लाख रुपये से अधिक 30%

Old Tax Regime Income Tax Slab। पुरानी टैक्स स्लैब में इनकम टैक्स क्या है?

इनकम स्लैब (रुपए में) इनकम टैक्स %
2.50 लाख रुपए 0%
2.50-5 लाख रुपए 5%
5- 10 लाख रुपए 20%
10 लाख से ऊपर 30%

व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें

देखे 👉 इन्वेस्टर्स ने इस म्यूचुअल फंड में 3000 के निवेश से 29 साल में कमाए 22 फीसदी रिटर्न से करोड़ों रुपए, जाने कैसे करे SIP में निवेश।

देखे 👉 84km स्पीड में टीवीएस का पहला धांसू cng का TVS जुपिटर एवं थ्री व्हीलर कैब कार एजियो 200km रेंज में पेश , जाने फीचर्स एवं कीमत

देखे 👉 Solar panel cost : सोलर पैनल लगाने पर कितना आता है खर्चा जाने 1kw से 10kw तक एवं सब्सिडी सहित संपूर्ण जानकारी

ये भी पढ़ें 👉 सोलर पैनल लगाने पर कितना आता है खर्चा जाने 1kw से 10kw तक एवं सब्सिडी सहित संपूर्ण जानकारी

ये भी पढ़ें 👉396 साल बाद दिखेगा आसमान में अदभुत नजारा ये 7 ग्रह होंगे एक कतार में, जाने ऐसी खगोलीय घटनाएं क्यों हो रही हैं

ये भी पढ़ें 👉ऑटो एक्सपो में नया फोर्डेबल ई स्कूटर होंडा मोटोकॉम्पेक्टो रिवील , सूटकेश की तरह होगा फोल्ड मात्र 19 किलो वजन 86 हजार कीमत

ये भी पढ़ें 👉 होंडा ने की 2 नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च मिलेगी 80 की टॉप स्पीड, 2 बैटरी पैक एवं 5 कलर, जाने कीमत एवं फीचर्स

ये भी पढ़ें 👉 ऑटो एक्सपो में पहली बार 52 सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स, 2 बैटरी पैक एवं 360 कैमरा, 475km रेंज के साथ Hundai creta EV लॉन्चिंग, जाने क्या रहेगी कीमत

ये भी पढ़ें 👉 केंद्र ने 8वे वेतन आयोग की मंजूरी, 2026 से हो जाएगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी दोगुनी, जाने क्या है फिटमेंट नियम एवं समय कितना होगा कर्मचारियों को लाभ

क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस, , घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। Budget Tax expectation 2025

Leave a Comment