साल 2025 के केंद्र बजट ( centre Budget for MP 2025 ) में पीएम किसान सम्मान निधि में राशि बढ़ोतरी आवास योजना में मकान एवं अन्य क्या क्या मिलेगा देखे..
centre Budget for MP 2025 : मध्य प्रदेश को केंद्र के साल 2025 बजट में कई सौगात मिलने वाली है, जिसमें आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना में बढ़ोतरी, केसीसी की लिमिट में बढ़ोतरी, एवं सड़क पुल निर्माण से जुड़े कई प्रोजेक्ट पर थैला भरकर पैसा मिलने वाला है, ऐसे में आज के इस लेख में आइए जानते हैं केंद्र सरकार द्वारा बजट आने वाले बजट 2025 में मध्य प्रदेश के लोगों को क्या क्या मिलेगा, डिटेल्स..
सबसे पहले जानते हैं मध्य प्रदेश को बजट कितना मिल सकता है?
centre Budget for MP 2025 | साल 2025 में आने वाले केंद्रीय बजट में किसानों को सम्मान निधि योजना के तहत राशि दोगुनी की जा सकती है, वही बजट में अन्य राज्यों की बजाय 80 लाख किसान परिवारों को इसका (pm kisan samman Nidhi yojna)अधिक लाभ मिल सकता है, योजना के तहत अन्य राज्यों में कम पैसा मिलता है जबकि मध्य प्रदेश के किसानों को 18 हजार रुपए तक की राशि मिल सकती है जो सबसे अधिक होगी।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अलावा मध्य प्रदेश के लोगों को केंद्रीय बजट 2025 में पुल एवं सड़क निर्माण हेतु 2800 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि आबंटित की जा सकती है, जिससे इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने में सहायता मिलेगी, इसके अलावा पीएम आवास योजना 2.0 के तहत 2.77 लाख मकान बनाने हेतु भी राशि जारी की जा सकती है, जिससे आवासहीन लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
इसके अलावा kcc लोन लेनेवाले किसानों को 3 लाख से बढ़कर 5 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है, इसके अलावा भी कई सौगात मिल सकती है, आइए सिलसिलेवार जानते हैं..
मध्य प्रदेश के किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना में दोगुनी राशि होगी आबंटित
सबसे पहले जानते हैं pm kisan samman Nidhi yojna क्या है?
किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत सबसे पहले 1 जनवरी 2019 को मोदी 2.0 में की गई थी, यह केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को 3 किस्तों में एक तय राशि के रूप में उन्हें खाद बीज एवं उर्वरकों हेतु सहायता के रूप में दी जाती है, ताकि किसानों को अतिरिक्त भार न हो, प्रत्येक साल इसकी राशि 6 हजार रुपए की है, अनुमान के अनुसार इसकी कॉस्ट 75 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गई है, जिसकी घोषणा केंद्रीय बजट 2019 में की गई थी ।
इसको दिसंबर 2018 से देशभर में लागू कर दिया गया था, यह योजना केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधीन कार्य करती है। लागू होने से लेकर अबतक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की कुल 18 किस्त किसानों के खाते में जारी कर दी गई है, जबकि 19वीं किस्त आने का अभी इंतजार है, जो जल्द ही जारी हो सकती है। centre Budget for MP 2025 ..
2025 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि होगी दोगुनी
साल 2025 में आने वाले केंद्रीय बजट में मध्य प्रदेश के किसानों को सम्मान निधि योजना के तहत राशि दोगुनी की जा सकती है, वही बजट में अन्य राज्यों की बजाय 80 लाख किसान परिवारों को इसका (pm kisan samman Nidhi yojna)अधिक लाभ मिल सकता है, योजना के तहत अन्य राज्यों में कम पैसा मिलता है जबकि मध्य प्रदेश के किसानों को 18 हजार रुपए तक की राशि मिल सकती है जो सबसे अधिक होगी। इस समय प्रत्येक साल 3 समान किस्तों यानि 2000 रूपए की किस्त समेत 6000 रूपए की राशि दी जाती है।
पिछले दिनों हुई चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में संसदीय स्थाई समिति की बैठक में पीएम सम्मान निधि योजना में यह सिफारिश की गई थी कि इसकी राशि को 6 हजार रुपए से बढ़ाकर दोगुनी यानि 12 हजार कर दी जाए, क्योंकि 6 हजार रुपए नाकाफी हैं, इससे छोटे किसानों को इतना लाभ नहीं मिल रहा, कृषि मंत्रालय के स्त्रोतों के आधार पर इस समय 80 लाख किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं । centre Budget for MP 2025
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में इतना मिलता है लाभ
केंद्र सरकार के अलावा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी इस योजना के अलावा अतिरिक्त 6 हजार रुपए राशि जारी कर रही है, इस प्रकार मप्र मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 6 हजार रुपए किसानों को जारी करती है इस प्रकार कुल राशि 12 हजार रुपए बनती है यदि केंद्र सरकार 6 हजार रुपए अतिरिक्त राशि आबंटित करती हैं तब 18 हजार रुपए प्रति वर्ष हो जाती है, यानि यह राशि अन्य राज्य की बजाय सबसे अधिक हो जाएगी। centre Budget for MP 2025
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 6 हजार रुपए मध्य प्रदेश के किसानों को जारी किया जाता है, इस योजना की शुरुआत प्रदेश में 22 सितंबर 2020 को किसानों हेतु लागू की गई थी, इसका प्रमुख उद्देश्य प्रदेश के किसानों को एडवांस टेक्नोलॉजी, खेती को लाभप्रद बनाने एवं किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया गया था, इसका लाभ भूमिधारी किसानों को मिलता है, सालाना 3 किस्तों में 6 हजार रुपए की राशि जारी की जाती है किसान इसके लाभ हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन http//:saara.mp.gov.in/ पर कर सकते है ।
किसान क्रेडिट (kcc loan)की राशि में हो सकती है बढ़ोतरी
Kcc: किसानों को बेहतर एवं कम ब्याज दरों पर लोन मुहैया करवाने हेतु साल 1998 में इस योजना की शुरुआत की गई थी, इसका प्रमुख उद्देश्य खेती बाड़ी से जुड़े लोगों को कम इंटरेस्ट रेट पर राशि मुहैया करवाना था, केसीसी के तहत किसानों को अल्पकालीन लोन के रूप में 3 लाख रुपए तक 9 फीसदी ब्याज दर पर लोन दिया जाता है, हालांकि मध्य प्रदेश के किसानों को यह लोन बगैर किसी ब्याज के दिया जाता है ।
परंतु बैंकों को इसकी क्षतिपूर्ति प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान के रूप में वहन की जाती है। केसीसी हेतु मध्य प्रदेश के कुल 65.83 लाख किसानों ने पंजीकरण करवाया हुआ है, kcc loan की अवधि 5 साल तक होती है।हालांकि काफी पुरानी स्कीम के तहत इस समय 3 लाख रुपए की केसीसी लिमिट है, जिसको कई किसान संगठन लगातार बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं, जानकारों का मानना है कि किसानों की इस मांग को केंद्र सरकार द्वारा आगामी केंद्रीय बजट 2025 में मान ली जाएगी, एवं राशि को 3 लाख से बढ़ाकर केसीसी लिमिट को 5 लाख कर सकती है। इससे 65 लाख से अधिक मध्य प्रदेश के किसानों को लाभ होगा। centre Budget for MP 2025
मध्य प्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलेंगे 2.77 लाख पक्के मकान
Pm aawas yojna 2025: पीएम आवास योजना 2.0 के तहत केंद्रीय बजट में मध्य प्रदेश के गरीब परिवार हेतु 2.77 लाख पक्के मकान की सौगात मिल सकती है। वित विभाग के सूत्रों के मुताबिक यह योजना के तहत आगामी 5 सालों में देशभर में 10 लाख मकान बनाने की योजना है जिसमें से मध्य प्रदेश के 2.77 लाख गरीब लोगों हेतु जल्द ही राशि आबंटित की जा सकती है। इन मकानों हेतु केंद्र सरकार अपने बजट में राशि आबंटित करेगा। centre Budget for MP 2025
पीएम आवास योजना की शुरुआत पिछले साल 17 सितंबर को मोदी के जन्मदिन के अवसर पर की गई थी, इस योजना का ड्राफ्ट केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को भेजा गया था, जिसके बाद मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना को इस योजना में शामिल कर लिया गया, उस समय राज्य सरकार की इस योजना में मकान हेतु 1.20 लाख रुपए तक राशि दी जाती थी, परंतु केंद्र सरकार की इस योजना के तहत पक्के मकान बनाने हेतु 2.50 से 3 लाख रुपए राशि दी जाती है। centre Budget for MP 2025
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दूसरा परिवर्तन यह किया गया था कि सस्ता मकान देने हेतु अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत 1 लाख से बढ़ाकर 1.50 लाख रुपए की सहायता मुहैया करवाएगी, इस प्रकार यदि कोई मकान 8 रूपये लागत का होगा तब वह हितग्राहियों को सिर्फ़ 2 लाख रुपए का पड़ेगा, एवं 1.80 लाख रुपए तक का इसमें बैंक लॉन होगा।
मध्य प्रदेश समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
मध्य प्रदेश में इस योजना की शुरुआत 1981 में निराश्रित विधवा, विकलांग, वृद्ध, परित्यकता, निशक्त एवं गरीब लोगों को सामाजिक सुरक्षा हेतु की गई थी, इस योजना के तहत प्रति माह 600 रूपए राशि आबंटित की जाती है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के 24 लाख 14 हजार पंजीकृत समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत केंद्र सरकार से अतिरिक्त बजट की मांग की है, हालांकि हितग्राहियों को केंद्र सरकार द्वारा इस मामले में 15 लाख 75 हजार को ही बेनिफिट देता है। centre Budget for MP 2025
ऐसे में बचे हुए 8.39 लाख पेंशनरों को राज्य सरकार द्वारा लाभ दिया जाता है, ऐसे में राज्य सरकार पर अतिरिक्त भार पड़ता है। राज्य सरकार का कहना है कि जीवन प्रत्याशा बढ़ोतरी हेतु अतिरिक्त बजट प्रदेश सरकार को आबंटित किया जाए। centre Budget for MP 2025
व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉 सोलर पैनल लगाने पर कितना आता है खर्चा जाने 1kw से 10kw तक एवं सब्सिडी सहित संपूर्ण जानकारी
ये भी पढ़ें 👉396 साल बाद दिखेगा आसमान में अदभुत नजारा ये 7 ग्रह होंगे एक कतार में, जाने ऐसी खगोलीय घटनाएं क्यों हो रही हैं
क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। centre Budget for MP 2025