हरियाणा में सैनी सरकार के (Haryana news) 100 दिन पर कई सौगात, बुजुर्गो की पेंशन में बढ़ोतरी हुई, कंडक्टर की भर्ती निकली, जाने क्या है खास.
Haryana news today: सैनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर हरियाणा सरकार ने कई तोहफे दिए, इनमें प्रमुख रूप से सबसे बड़ी खबर बुढ़ापा पेंशन को लेकर आई क्योंकि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने बुढ़ापा पेंशन को बढ़ा दिया है, वही इसके साथ साथ युवाओं को आगामी 5 सालों में 2 लाख नौकरी का वादा किया गया है, प्रदेश में गरीबों को पीएम आवास योजना के तहत पक्के घर, एवं अन्य योजनाओं के बारे में बताया है.
वही प्रदेश में कंडक्टर की नई भर्ती भी निकली है है, जिसमें आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इसके अलावा देगी गाय की खरीद हेतु 30 हजार रुपए तक सब्सिडी हेतु भी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, वही cet के तहत 2026 तक पहली बार भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, एवं 2028- 29 तक 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी, चलिए सिलसिलेवार हरियाणा की सभी खबरों को जानते हैं…
हरियाणा के बुजुर्गों को पेंशन बढ़ोतरी का तोहफा
प्रदेश में कल की सबसे बड़ी खबर यह रही कि अब हरियाणा के बुजुर्गों की पेंशन में बढ़ोतरी कर दी गई है, प्रदेश सरकार ने 3500 रुपए पेंशन देने का वादा किया है, सैनी सरकार द्वारा बुजुर्गों को आर्थिक सहायता एवं सम्मानजनक जीवन प्रदान करने हेतु यह फेसला लिया, यह घोषणा सरकार की आम लोगों के प्रति जिम्मेवारी को दर्शाता है । Haryana news
बुढ़ापा पेंशन हेतु कौन होंगे पात्र?
Haryana news: बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी के साथ अब 3500 रूपए मिलेंगे, जिसमे प्रदेश के वृद्ध, विकलांग एवं विधवा महिलाओं को लाभ मिलेगा, इसके लिए पात्र लोगों की बात करें तो इस हेतु कुछ शर्ते रखी गई है जो निम्न प्रकार है..
- लाभार्थी हरियाणा का मूल निवासी हो।
- लाभार्थी पुरुषों की आयु 60 वर्ष होनी चाहिए
- लाभार्थी महिलाओं की आयु 58 वर्ष होनी चाहिए
- पारिवारिक आय निश्चित सीमा से कम हो
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य।
बुढ़ापा आवेदन प्रक्रिया क्या रहेगी?
बुढ़ापा पेंशन हेतु आवेदन प्रक्रिया को प्रदेश सरकार द्वारा आसान एवं सरल बनाया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें, बुढ़ापा पेंशन योजना का लाभ लेने हेतू आवश्यक दस्तावेज एवं अन्य जानकारी सरकारी पोर्टल पर जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी। Haryana news
नायब सैनी के 100 दिन के बाद ये कहा
हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है, जबकि सीएम सैनी ने इस कार्यकाल के 100 दिन भी पूरे किए, जिसके बाद उन्होंने कांफ्रेंस की , उन्होंने कहा कि 10 साल से 100 दिन का कार्यकाल प्रदेश में नॉन स्टॉप पूरा हुआ है, उन्होंने कहा कि हरियाणा में कई बीमारियां थी, जैसे – क्षेत्रवाद और भेदभाव था, युवाओं में अविश्वास आदि, नौकरियों में खर्ची पर्ची, एवं नेताओं के चक्कर काटने पड़ते थे, ऐसा माहौल प्रदेश में बन गया था । Haryana news
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था सबका साथ सबका विकास, इसी तरह हरियाणा की बीजेपी सरकार ने कालका से नारनौल तक एक समान विकास कार्य किया। सरकारी नौकरी हेतू युवाओं में प्रदेश सरकार ने विश्वाश जगाया, वही 2014 से हरियाणा में पहली बार पढ़ी लिखी पंचायत बनाई, जिसकी वाहवाही सुप्रीम कोर्ट ने भी की। वही नई स्थानांतरण नीति लागू के बाद 95 फीसदी कर्मचारियों को इस नीति से संतुष्टि मिली। Haryana news
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहली बार परिवार पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू की, जिसके माध्यम से 52 लाख गरीब परिवारों को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 400 योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। इसके अलावा पोर्टल के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन को जोड़ा गया है, ताकि 60 साल की उम्र पूरी होने पर घर बैठे ही उनकी पेंशन अपने आप बन जाए। Haryana news
किसानों को 2000 रूपए फसल बोनस देगी सरकार
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए खरीफ सीजन 2024 के दौरान प्रतिकूल मौसमी स्थिति के कारण राज्य में उत्पादित की जा रही कृषि एवं बागवानी फसलों हेतू 2000 रुपए प्रति एकड़ राशि बोनस के रूप में denw का फेसला किया गया है, वही इस समय तक प्रदेश के कुल 1345 करोड़ रुपए किसानों को दिए जा चुके हैं। Haryana news
5 लाख नई लखपति दीदी एवं घर बनाने हेतु 11 करोड़ राशि
हरियाणा के गरीब परिवारों हेतु आवास योजना के तहत 800 परिवारों को 11 करोड़ रुपए राशि जारी की गई है, वही 30- 30 गज के प्लांट 15256 गरीब परिवारों को बांटे गए, प्रदेश में कुल 185000 लखपति दीदी बनाई गई है, जबकि सरकार अपने लक्ष्य 5 लाख लखपति दीदी बनने की और आगे बढ़ रही है, इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा 500 रुपए का गैस सिलेंडर गरीब महिलाओं को उपलब्ध करवाएगी। Haryana news
आगामी 5 साल में 2 लाख होगी CET के तहत भर्तियां
हरियाणा में 2025 से 2029 तक कुल 2 लाख भर्तियां CET के माध्यम से की जाएगी, सरकार के अनुसार इसमें 2 बार भर्ती पूरी की जाएगी, पहली भर्ती 2026 में एवं दूसरी भर्ती 2028-29 में कंडक्टर के पद भरे जाएंगे, सरकार ने कहा कि 2000 कंडक्टर के पद भरे जाएंगे, जिसमें न्युनतम योग्यता 12वीं के साथ साथ कंडक्टर लाइसेंस की आवश्यकता होगी। Haryana news
वही हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन HSSC CET 2025 के तहत क्लर्क, कांस्टेबल, लाइनमैन, फायर ऑपरेटर, इंस्पेक्टर, Haryana Police SI, Male MPHW, VLDA, ग्राम सचिव-II, एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर, फीमेल सुपरवाइजर, पटवारी, नर्स, MPHW, JE, Commerce ग्रुप और ITI की सभी ट्रेड के पदों की भर्तियां आगामी दिनों में की जाएगी। Haryana news
मेरी फसल मेरा ब्यौरा रबी 2024-25 की अंतिम तिथि में बदलाव
प्रदेश के किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण हेतु आवेदन करने हेतु एक और मौका दिया गया है, अब किसान गेहूं, सरसों, चना, जौ एवं में मेथी आदि फसलों का संपूर्ण ब्यौरा दर्ज करने हेतू पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है, किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर रबी सीजन 2024-25 हेतु आवेदन कर सकते हैं..
आवेदन हेतु जरूरी कागजात?
Haryana news| मेरी फसल मेरा ब्यौरा के पोर्टल पर रबी सीजन 2024-25 की रबी सीजन की फसल को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कुछ आवश्यक दस्तावेज जरूरी होंगे, जिसकी आपको आवश्यकता पड़ेगी जिसका विवरण निम्न प्रकार से रहेगा.
आवेदक का परिवार पहचान पत्र (फैमिली id) कृषि योग्य भूमि की फर्द/नकल जमाबंदी की आवश्यकता आवेदक का चालु अवस्था में मोबाइल नंबर बैंक खाता की संपूर्ण जानकारी। Haryana news
मेरी फसल मेरा ब्यौरा में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
आवेदन हेतु किसान “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले यह जरूरी है कि उसके पास उसका परिवार पहचान पत्र (Family id) हो, क्योंकि परिवार पहचान पत्र(ppp) या आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी प्राप्त होगा , जिसके माध्यम से किसान पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं । Haryana news
किसान साथियों यदि आपका मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहा है तो नजदीकी सीएसी (common service centre) सेंटर पर जाकर सही मोबाइल नंबर दर्ज करवाए, उसके बाद ही आवेदन कर सकते है।
किसान कैसे करे मेरी फसल मेरा ब्यौरा हेतू आवेदन ।
किसान रबी सीजन 2024- 25 की फसलों को पंजीकरण हेतु आधिकारिक वेबसाइटwww.fasal.haryana.gov.in पर जाकर कर सकते है , इसके साथ साथ सरकार द्वारा प्रदेश के कृषि विभाग को भी निर्देश दिया गया है, कि किसानों को पंजीकरण हेतु प्रेरित किया जाए। Haryana news
यदि आपको कोई समस्या पंजीकरण करने में आ रही है तो, आप कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जारी टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं या जिला कृषि उप निदेशक व सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में संपर्क करे। जिसका टोल फ्री नंबर 1800 180 2117 है जहां संपर्क कर सकते हैं। Haryana news
देशी गाय की खरीद पर 30 हजार रुपए सब्सिडी
हरियाणा के जो लोग देशी गाय की खरीद करके पालना चाहते हैं, उनके लिए हरियाणा सरकार द्वारा₹30000 तक की सब्सिडी यानी अनुदान देने का फैसला किया गया है जिसके तहत किसान साठी ऑनलाइन आवेदन करके सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं इसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी । प्रदेश के उन किसानों को इसका लाभ मिलेगा, जिनके पास कृषि भूमि 2 से 5 एकड़ है, यह राशि 30 हजार रुपए वार्षिक होगी। Haryana news
गाय पर सब्सिडी हेतु मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर आवेदन जरूरी
Haryana news: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जिनके पास देसी गाय है वह किसान इस योजना यानी ₹30000 देसी गाय पर लाभ लेने से पहले उनका पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर होना जरूरी है उसके बाद ही वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। हाल ही में किसानों द्वारा खरीदी गई देशी गाय की वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसका लाभ सभी को जल्द ही मिल जाएगा। उनका कहना है कि बीते 7 माह से किसानों को इसका लाभ नहीं मिला था क्योंकि पहले वेरिफिकेशन की प्रक्रिया रुक गई थी।
देसी गाय के अनुदान हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आवेदनकर्ता की फैमली आईडी
- आवेदक के पास बैंक पास बुक
- आवेदक का मेरी फसल मेरा ब्यौरा
- फसल पंजीकरण में दिया मोबाइल एवम् ओटीपी
व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉 सोलर पैनल लगाने पर कितना आता है खर्चा जाने 1kw से 10kw तक एवं सब्सिडी सहित संपूर्ण जानकारी
ये भी पढ़ें 👉396 साल बाद दिखेगा आसमान में अदभुत नजारा ये 7 ग्रह होंगे एक कतार में, जाने ऐसी खगोलीय घटनाएं क्यों हो रही हैं
क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस, , घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। Haryana news