How to get PAN card 2.0 , मात्र 50 रूपये फीस भरकर ऐसे बनवाए ऑनलाइन नया QR कोड वाला पैन कार्ड, जाने डिटेल्स.

How to get PAN card 2.0 : सरकार द्वारा मार्केट में हो रहे साइबर फ्रॉड एवं कई प्रकार के दूसरे फ्रॉड को ध्यान में रखते हुए अब नया पैन कार्ड जो QR कोड पर आधारित होगा, को मंजूरी दी गई है, इसको आप ऑनलाइन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए क्या क्या करना होगा कि जानकारी तो आपको बताएंगे ही साथ में पुराने पेन कार्ड का क्या होगा एवं कैसे सुरक्षित pan card साबित होगा कि संपूर्ण जानकारी आपको देने वाले है।

बीते वर्ष 2024 में मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में आयकर विभाग (income tax department) हेतू pan card 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई थी, इस प्रोजेक्ट हेतू सरकार द्वारा कुल खर्च 1435 करोड़ रुपए तक होने का अनुमान लगाया गया था। सरकार का मकसद pan card को पूर्ण रूप से डिजिटल करने का है। ताकि किसी के फ्रॉड से बच सकें, एवं आयकर में कोई गलत तरीके से लाभ न लें सके।

PAN card 2.0 हेतु नई घोषणा?

इस नए पैन कार्ड हेतू आवेदकों को क्या नया पैन कार्ड दोबारा से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा या फिर वही पुराने पेन कार्ड को रिन्यू करवा सकते हैं, या सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा या, ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते है, के बारे में सभी सवालों के जवाब तो देंगे ही, इसके अलावा आपको बताएंगे कि इसके रजिस्ट्रेशन हेतू कितनी फीस रखी गई है, एवं कहां आवेदन कर सकते हैं। वही पुराने कार्ड का आगे क्या इस्तेमाल होगा।

देखे 👉 4 सीटर VinFast करेगी Ev सेगमेंट में 3 नए वेरिएंट लॉन्च, मिलेगी ABS जैसी खास तकनीक जानें कीमत एवं फीचर्स

मोदी सरकार द्वारा जारी नए पैन कार्ड को आप सोशल साइट जैसे Digilocker, उमंग पोर्टल एवं आधिकारिक व्हाट्सएप जैसे साइट पर डाउनलोड किया गया मान्य नहीं होगा, जबकि अब इस नए प्रोजेक्ट के तहत सिर्फ QR Code आधारित डिजिटल pan card फिजिकल फॉर्म में ही मान्य होगा। जिसके कारण मार्केट में होने वाले कई साइबर से मुक्ति मिलेगी एवं बेहतर सेफ्टी स्टैंडर्ड होंगे।

पुराने पेन कार्ड का क्या होगा?

नए डिजिटल कार्ड से पहले जानते है pan card 1.0 का क्या होगा, क्या इसका कोई इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, या अब इसे कूड़े में फेंक दिया जाए, जैसा कि इनकम टैक्स से जुड़े दस्तावेज PAN (permanent Account number) सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट में से एक है, इसमें 10 नंबर का अल्फानुमेरिकल पहचान पत्र होता है जिसके माध्यम से आय से जुड़े कार्य एवं बैंक खाता, लोन लेना, क्रेडिट कार्ड एवं इनकम टैक्स आदि कार्य किए पूरे जाते हैं

सरकार का कहना है कि पुराने पेन कार्ड PAN 1.0 में कोई सेफ्टी फीचर्स नहीं है, जिसमें सिर्फ एक होलोग्राम उपलब्ध है जो सिर्फ बेसिक जानकारी के साथ मौजूद है, जिसके कारण कई साइबर अपराधी वित्तीय घोटालों हेतु इसका इस्तेमाल आसानी से कर लेते हैं, लगातार ऐसे मामले मार्केट में आते हैं जो गलत तरीके से लोन, बैंक खाता खुलवाना आदि। हालांकि बताते चले कि अभी भी पुराने कार्ड पूरी तरह से मान्य किया गया है।

 

How to get PAN card 2.0 । ऐसे बनवाए नया डिजिटल पैन कार्ड

PAN 2.0 कैसे बनेगा यह प्रत्येक आम लोगों के मन में विचार आता है क्योंकि आम लोगों को इसे बनवाने हेतू सही जानकारी नहीं होती, जिसके कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लगातार फ्रॉड की समस्याओं से निजात हेतू PAN 2।0 जिसमें QR Code का इस्तेमाल किया जा रहा है, QR code यानी “quick response code ” जिसमें 4 डिजिट नंबर 7089 एक बार में स्टोर किया गया है, यानि प्रत्येक व्यक्ति हेतू अलग अलग कोड जारी किया जाएगा, जिसके कारण डुप्लिकेट या फिर इससे किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी।

PAN card 2.0 ऑनलाइन कैसे बनवाए?

इस नए पैन कार्ड को आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन बनवा सकते है, इसके लिए आप निम्न प्रोसेस के माध्यम से नया पैन कार्ड बना सकते हैं, जो इस प्रकार है..

सबसे पहले गूगल साइट पर जाकर PAN card 2.0 लिखिए एवं सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद बाद सबसे ऊपर यानी आधिकारिक वेबसाइट online PAN application पर क्लिक करके नीचे स्क्रॉल करे, एवं इसके बाद नीचे PAN Card – utiitsl पोर्टल दिखाई देगा, जिसके बाद आप Facility for reprint PAN Card का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें, इसके बाद नई विंडो दिखाई देगी जिसमें सभी जरूरी जानकारी भरकर जैसे आधार कार्ड एवं पैन कार्ड सभी भरे, एवं भरकर सबमिट कर दें, उसके बाद कार्ड हेतू 50 रूपए की फीस ऑनलाइन कर दे, जिसके बाद आपके द्वारा दिए गए स्थाई पते पर यह कार्ड डिलीवर हो जाएगा।

पैन कार्ड 2.0 के लिए आवेदन हेतू कौन है पात्र?

जो साथी पहले pan 1.0 के तहत पैन कार्ड बनवा चुके हैं उन्हें अब नया पैन कार्ड बनवाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब आप स्वचालित अपग्रेड pan 2.0 के पात्र होंगे, इस हेतू किसी भी प्रकार की नई आवेदन हेतू प्रक्रिया में भाग लेने की कोई खास जरूरत नहीं होगी।

नए पैन कार्ड बनवाने हेतू आवश्यक दस्तावेज?

यदि आप नए सीरे से पैन कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं तो आपके पास आधार कार्ड, वोटर पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट आदि की पहचान हेतू आवश्यकता होगी। वही अपने पते हेतू आपके पास रेंट एग्रीमेंट, उपयोगिता बिल या फिर हाल की बैंक स्टेटमेंट दे सकते हैं, वही जन्म पहचान हेतु birth certificate, school leaving certificate या पासपोर्ट आदि दे सकते हैं जो साफ दिखाई दे।

 

Pan card हेतु आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

जो साथी pan card 2.0 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं या डाउनलोड करना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है जो www.onlineservices.nsdl.com पर क्लिक करें एवं डायरेक्ट आवेदन प्रक्रिया में भाग ले।

संपर्क सूत्र
Pan card 2.0 की किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त हेतु  वेबसाइट www.onlineservices.nsdl.com पर जाकर ले सकते हैं या फिर सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक आप 020-27218080 पर कॉल करके अपने सवाल पूछ सकते हैं या अन्य जानकारी ले सकते हैं।

ग्रुप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें

देखे 👉 500Km रेंज में ओला ने लॉन्च किया ola electric मोटरसाइकिल,9.1kwh बैटरी पैक, जाने प्राइस, कलर्स, फीचर्स

देखे 👉Rupees depreciation: इस कारण से गिर रही है डॉलर के बजाय रुपए की मार्केट वेल्यू, जाने किसको है फायदा, किसको होगा नुकसान 2025

देखे 👉 84km स्पीड में टीवीएस का पहला धांसू cng का TVS जुपिटर एवं थ्री व्हीलर कैब कार एजियो 200km रेंज में पेश , जाने फीचर्स एवं कीमत

देखे 👉 Solar panel cost : सोलर पैनल लगाने पर कितना आता है खर्चा जाने 1kw से 10kw तक एवं सब्सिडी सहित संपूर्ण जानकारी

ये भी पढ़ें👉आर्थिक सर्वेक्षण में 2047 तक विकसित भारत हेतू चाहिए 8% ग्रोथ, महंगाई दर में गिरावट, वित वर्ष 2025 में GDP 6.8% ग्रोथ की उम्मीद, जाने 10 पॉइंट्स..

ये भी पढ़ें 👉Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन पर करें ₹20000 तक की बचत जाने पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें 👉ऑटो एक्सपो में नया फोर्डेबल ई स्कूटर होंडा मोटोकॉम्पेक्टो रिवील , सूटकेश की तरह होगा फोल्ड मात्र 19 किलो वजन 86 हजार कीमत

ये भी पढ़ें 👉 होंडा ने की 2 नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च मिलेगी 80 की टॉप स्पीड, 2 बैटरी पैक एवं 5 कलर, जाने कीमत एवं फीचर्स

ये भी पढ़ें 👉 ऑटो एक्सपो में पहली बार 52 सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स, 2 बैटरी पैक एवं 360 कैमरा, 475km रेंज के साथ Hundai creta EV लॉन्चिंग, जाने क्या रहेगी कीमत

ये भी पढ़ें 👉ग्रेजुएट पास युवाओं हेतु एमपी में 10 हजार से अधिक शिक्षक भर्ती, एवं 10वीं पास युवाओं हेतु रेलवे अप्रेंटिस को मौका, जाने योग्यता, आयु फीस एवं आवेदन प्रक्रिया

क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।।

Leave a Comment