ऑटो एक्सपो में पहली बार 52 सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स, 2 बैटरी पैक एवं 360 कैमरा, 475km रेंज के साथ Hundai creta EV लॉन्चिंग, जाने क्या रहेगी कीमत।

New Hundai creta EV 2025: इस समय भारत ग्लोबल एक्सपो 2025 के आयोजन के मौके पर हुंडई मोटर्स इंडिया ने अपनी नई गाड़ी Hundai creta EV को आज यानी 17 जनवरी को 52 नए सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्चिंग कर दी है। इस नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक गाड़ी में 360 कैमरा, एवं 2 बैटरी पैक की सुविधा दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 473 किलोमीटर्स की रेंज देगी। आइए जानते हैं इस गाड़ी में आपको क्या क्या नए फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं एवं भारत में वेरिएंट के अनुसार कितनी कीमत में मिलेगी..

Auto expo 2025 में Hundai creta EV की नई कार लॉन्च

हाल ही में 5 दिवसीय भारत ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान हुंडई क्रेटा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मिड साइज SUV Hundai creta EV के 4 वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, जिसकी शुरुआती कीमत यानि एक्स शोरूम पर 17.99 लाख रुपए रहेगी, वही इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत 19.99 लाख रुपए रखी गई है । यह गाड़ी 0.7 सेकेंड में ही अपनी स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे को पकड़ सकती है, एवं सिंगल चार्ज में 473 किलोमीटर तक दूरी तय कर सकती है।

हुंडई क्रेटा ev चार वेरिएंट में लॉन्च जाने कीमत

हुंडई मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी hundai creta EV को विभिन्न 4 वेरिएंट में लॉन्च किया है जो आपको एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम एवं एक्सीलेंट वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिनकी कीमत मार्केट में वेरिएंट के अनुसार रखी गई है, जो इस प्रकार है…

1. एग्जीक्यूटिव वेरिएंट हुंडई क्रेटा ev की एक्स शोरूम पर कीमत 17.99 लाख रुपए रहेगी ।

2. स्मार्ट वेरिएंट हुंडई क्रेटा ev की एक्स शोरूम पर कीमत 18.99 लाख रुपए रहेगी।

3. स्मार्ट (O) वेरिएंट हुंडई क्रेटा ev की एक्स शोरूम पर कीमत 19.49 लाख रुपए रहेगी।

4. प्रीमियम वेरिएंट हुंडई क्रेटा ev की एक्स शोरूम पर कीमत 19.99 लाख रुपए रहेगी।

इस नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार में आपको 2 बैटरी पैक 51.4kwh एवं 42kwh के ऑप्शन दिए जा रहे हैं। इसके अलावा लेवल 2 , ADAS यानि एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसी कुल 70 से अधिक सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं। यानि सेफ्टी फीचर्स को अधिक महत्व दिया गया है। वही छत पर पैनोरमिक रूफटॉप इंस्टॉल किया गया है। वही खास फीचर्स में आपको ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स भी दिए गए हैं।

Hundai creta EV कलर्स ऑप्शन

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार में आपको कई प्रकार के रंगों का ऑप्शन मिल जाएगा जैसे – एबिस ब्लैक पर्ल, फायरी रेड पर्ल, एटलस व्हाइट कलर, ओसियन ब्लू मेट, स्टारी नाइट, ओसियन ब्लू मेटेलिक, टाइटल ग्रे मैट, रॉबस्ट एमरल्ड मैट, एटलस व्हाइट+ब्लैक रूफ, ओसियन ब्लू मेटेलिक + ब्लैक रूफ आदि।

ये है खास Hundai creta EV में सेफ्टी फीचर्स

हुंडई क्रेटा ev में आपको कई प्रकार के सेफ्टी फीचर्स मिल जाएंगे जैसे – 6 स्टैंडर्ड एयरबैग, 360 कैमरा, लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), इसके अतिरिक्त इस गाड़ी में आपको रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा भी मिल जाएगी, जिसके माध्यम से रडारों के कारण आते वाहन की दूरी के अनुसार स्पीड को कम कर देगी, जो सेफ्टी के लिहाज से उपयुक्त है। इसके अतिरिक्त ESM,ESC, Tyre प्रैशर monitring सिस्टम, फ्रंट एवं रियर पार्किंग सेंसर जैसे अनेक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

ऑटो एक्सपो में कई नई गाड़ियों की लॉन्चिंग

इस समय भारत में चल रहे ऑटो एक्सपो 2025 में कई प्रकार की नई इलेक्ट्रिक कार एवं वाहन की अनेक कंपनियों द्वारा लॉन्चिंग की गई है, जो आगामी 22 जनवरी तक चलेगा, इसमें हुंडई क्रेटा ev के अलावा मारुति सुजुकी द्वारा इलेक्ट्रिक कार ई विटारा को भी लॉन्च किया गया, यह SUV मारुति सुजुकी प्राइवेट लिमिटेड गुजरात प्रोडक्शन प्लांट में मैन्युफैक्चर की जाएगी, इसके अलावा यह कार भारत के अलावा, जापान, जर्मनी एवं यूरोप के अन्य देशों में जून तक उपलब्ध होने की संभावना है।

व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें 👉केंद्र ने 8वे वेतन आयोग की मंजूरी, 2026 से हो जाएगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी दोगुनी, जाने क्या है फिटमेंट नियम एवं समय कितना होगा कर्मचारियों को लाभ

क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं

Leave a Comment