MG Windsor Ev price in India : भारत में प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन कार निर्माता कंपनी JSW MG मोटर्स इंडिया की घरेलू मार्केट में MG Windsor Ev की अक्टूबर में बिक्री एवं सितंबर में लॉन्चिंग के बाद, भारत की अन्य टाटा की 2 कार पंच एवं Nexon EV की बजाय अधिक बिक्री के साथ धमाल मचाया है, इस गाड़ी में 332 किलोमीटर की रेंज एवं कई सेफ्टी फीचर्स जैसे मल्टीपल एयरबैग दिए गए हैं, वही माउंटेन कंट्रोल फीचर्स भी शामिल किया गया है.
MG Windsor Ev रेंज एवं बैटरी बैकअप, ड्राइविंड मोड्स?
Jsw MG मोटर्स इंडिया जारी नई इलेक्ट्रिक कार एमजी विंडसर में पावरटरेन की स्थिति की बात करें तो इसमें पावर हेतू आपको 38kwh पॉवर क्षमता देने में सक्षम बैटरी का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो 136 bhp की पावर जेनरेट कर सकती है, इसके 200nm टॉर्क जेनरेट कर सकती है। इस गाड़ी में आपको 4 ड्राइविंग मोड जैसे – 1. नॉर्मल 2. स्पोर्ट, 3. ईको 4. ईको+ में मिलती है। वही सिंगल बैटरी फुल चार्ज करने के बाद 332 किलोमीटर रेंज तय करने का कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा है। Mg windsor EV
MG Windsor Ev feathers ?
MG की इस इलेक्ट्रिक कार में आपको डिस्क ब्रेक (फ्रंड+रियर) की सुविधा देता गई है, वही इसमें इलेक्ट्रिक परमानेंट मैग्नेट Synchronous मोटर भी दी गई है, इसके अलावा खास फीचर्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मौजूद है। इसके अलावा 136 पावर (PS) दिया गया है। इसके अलावा ड्राइविंग एक्सपीरियंस हेतू AeroGlide डिजाइन मिल रहा है। इन्फिनिटीव व्यू ग्लास रूफ, ग्रांड व्यू touch डिस्प्ले, एयरो लॉन्ग सीट्स बैठने हेतू दी गई है।
MG Windsor Ev chassis and whealbase?
MG windsor EV | specification |
Leanth | 4295 MM |
Width | 1850 MM |
Hight | 1677 MM |
Seating capacity | 5 people |
Whealbase | 2700 MM |
Wheal | 215/60 |
Tyre | R17 |
Suspension(Rear) | Torsion Beam |
Suspension(Front) | MacPherson Strut |
MG windsor EV के अन्य खास फीचर्स
इस कार में आपको 15.6 इंच का touch स्क्रीन सिस्टम के अलावा USB चार्जिंग पोर्ट, rear AC वेंट्स, wireless phone मिरर, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक, वही कूलिंग हेतू 8.8 इंच का फुली इक्यूपमेंटेड एसी सिस्टम, माउंट कंट्रोल हेतू फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, सेफ्टी हेतू मल्टी एयरबैग आदि ऑप्शन दिखाई देंगे।
लॉन्चिंग के बाद एमजी विंडसर कार की बिक्री रिपोर्ट
इस कंपनी द्वारा अक्टूबर माह से पहली बार बुकिंग शुरू की गई थी, तब से अबतक प्रत्येक महीने यह कार 3 हजार तक बिक्री कर रही है, जिसकी रिपोर्ट महीने अनुसार निम्न प्रकार है.
- सितंबर माह में बिक्री 502 गाड़ी
- अक्टूबर माह में बिक्री 3116 गाड़ी
- नवंबर माह में बिक्री 3144 गाड़ी
- दिसंबर माह में बिक्री 3785 गाड़ी
- जनवरी माह में बिक्री 3450 गाड़ी।
- कुल गाड़ी की बिक्री 13997 यूनिट।
टाटा पंच एवं Nexon EV से अधिक बिक्री
भारत की महसूर वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की 2 पॉपुलर कार टाटा पंच एवं Nexon EV की बात करें तो अभी तक MG windsor EV से बिक्री में मुकाबला नहीं कर सकी है, बीते सितंबर से जनवरी 2025 तक टाटा की नेक्स्ट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री 7047 की रही जबकि टाटा पंच कार की बिक्री इसी दौरान सिर्फ 5708 कार ग्राहकों द्वारा खरीद की गई, इस प्रकार एमजी विंडसर कार की बिक्री इन दोनों कारों की बजाय काफी अधिक रही।
MG Windsor Ev price in India?
एमजी विंडसर की इस इलेक्ट्रिक कार की भारतीय बाजारों में सब्सक्रिप्शन के साथ शुरुआती कीमतों की बात करें तो 9.99 लाख रुपए तक रखी गई है, वही एक्स शोरूम पर इस समय कीमत 13.99 लाख रुपए तक है। हालांकि कंपनी द्वारा इसके 3 मॉडल मार्केट में उतारे हैं जो, अलग अलग खासियत के साथ साथ कीमत अलग अलग राखी है..
WINDSOR EV EXCITE prices?
इस इलेक्ट्रिक मॉडल की कीमत 13.99, 800 रूपए में आप बुक कर सकते है, जिसमें 6 स्टैंडर्ड एयरबैग ( ड्यूल फ्रंट, साइड एंड कर्टेन) दिए गए हैं, वही इसमें 10.1 इंच की इंफोटेनमेंट टच डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एवं एप्पल कार प्ले, इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम्ड इलेक्ट्रिक ब्रेक एवं 135 डिग्री रिक्लाइन सीट्स खास मिलती है।
WINDSOR EV EXCLUSIVE price?
इस वेरिएंट की कीमत 14,99,800 रूपए से बुकिंग शुरू हो रही है, जिसमें आपको खास फीचर्स जैसे 15.6 इंच की ग्रांड व्यू touch डिस्प्ले, 80 से अधिक i-Smart कनेक्टेड फीचर्स, R 18 डायमंड कट एलॉय व्हील्स, 6 तरीके की पावर एडजस्टेबल सीट,360 डिग्री कैमरा, एवं स्मार्ट फ़्लस डोर हैंडल्स आदि।
WINDSOR EV Essence price?
इस वेरिएंट की बुकिंग आप 15,99,800 रूपए में कर सकते है, जिसमें आपको इनफिनिटी व्यू ग्लास रूफ, इनफिनिटी के 9 ऑडियो स्पीकर्स, 256 एंबिएंट कलर्स लाइट, PM 2.5 फिल्टर, वेंटिलेंटेड फ्रंट सीट सिस्टम आदि खास फीचर्स मिलते हैं। Mg windsor EV
ग्रुप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन पर करें ₹20000 तक की बचत जाने पूरी डिटेल
क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। Mg windsor EV