मध्य प्रदेश में प्रोफेसर ( MP Assistant professor) बनने का मौका, 27 फरवरी से आवेदन शुरू जाने फीस एवं आवेदन कैसे करें.
MP Assistant professor vacancy 2025 : मध्य प्रदेश में इस समय असिस्टेंट प्रोफेसर हेतु आवेदन मांगे गए हैं, जिस हेतू आयु सीमा 40 वर्ष तक रहेगी, जबकि इसका आवेदन की प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू होगी, जिसका नोटिफिकेशन इस समय जारी कर दिया गया है, जिसमें संपूर्ण सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जानकारी दी गई है। इसके लिए आवेदन हेतू जरूरी दस्तावेज, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फीस, एवं अन्य जानकारी इस प्रकार है..
MPPSC में इस समय कंप्यूटर एप्लीकेशन हेतू असिस्टेंट प्रोफेसर की वेकेंसी आई है, जो कुल पद इसके लिए 2117 रहेगी, यह प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन के तहत की जाएगी, जिसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन www.mponline.gov.in पर कर सकते हैं, इसकी परीक्षा भी घोषित कर दी गई है।
सिलेक्शन हेतू आयु, फीस एवं सिलेक्शन प्रोसेस ?
मध्य प्रदेश में अभी असिस्टेंट प्रोफेसर Mp assistant professor हेतु आयोजित परीक्षा में बैठने के लिए मध्य प्रदेश के मूल निवासी हेतू आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है, जबकि अन्य राज्य के अभ्यर्थी हेतू आयु सीमा 18 से 33 वर्ष रहेगी, इसके लिए सामान्य वर्ग के आवेदक को 500 रूपए फीस अदा करनी होगी ।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं PWD वर्ग हेतू 250 रुपए तक अदा करनी होगी यह फीस ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं, इसके अलावा सभी अभ्यर्थियों को 50 रूपये पोर्टल फीस भी जमा करवानी होगी, एग्जाम लिखित रूप में लिया जाएगा, जिसके बाद अभ्यर्थियों का चयन मेरिट सूची जारी की जाएगी एवं फाइनल सिलेक्शन होगा।
MP Assistant professor हेतु सैलरी एवं योग्यताएं?
मध्य प्रदेश में कंप्यूटर एप्लीकेशन हेतू असिस्टेंट प्रोफेसर में सिलेक्शन के लिए कंप्यूटर एप्लीकेशन में 55 फीसदी मार्क्स के साथ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री एवं SET/SLET/NET या फिर phd की डिग्री होनी आवश्यक है। वही सिलेक्शन के बाद सैलरी अकादमिक लेवल 10 के मुताबिक 57700 रुपए प्रतिमाह मिलेगी। Mp assistant professor
MP Assistant professor हेतु महत्वपूर्ण जानकारी
असिस्टेंट प्रोफेसर | इंपॉर्टेंट जानकारी |
पोस्ट की कुल संख्या | 2117 पोस्ट |
आवेदन की शुरुआत | 27 फरवरी 2025 |
आवेदन अंतिम तिथि | 26 मार्च 2025 |
परीक्षा आयोजन तिथि | 26 जुलाई 2025 |
एडमिट कार्ड की तिथि | 18 जुलाई 2025 |
आवेदन हेतु फीस | 500 रुपए/250 रूपए |
असिस्टेंट प्रोफेसर हेतू कैसे करें आवेदन?
उक्त पोस्ट Mp assistant professor vacancy हेतू इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए गूगल पर जाकर आधिकारिक वेबसाइट www.mponline.gov.in पर क्लिक करें, इसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर के ऑनलाइन आवेदन के फॉर्म को सलेक्ट करें, एवं आवेदन पर क्लिक करके आगे बढ़े, इसमें अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे एवं संपूर्ण मांगी गई जानकारी अच्छे से भर दें, इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर दे एवं फॉर्म को सबमिट कर दें, इसके बाद इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
इंपॉर्टेंट लिंक्स..
आधिकारिक नोटिफिकेशन हेतु यहां क्लिक करें 👇Advt_Assistant_Professor_(Computer_Application)
ऑनलाइन आवेदन हेतू 👉www.mponline.gov.in
ग्रुप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन पर करें ₹20000 तक की बचत जाने पूरी डिटेल
क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। Mp assistant professor vacancy 2025