मध्य प्रदेश के किसानों हेतू सीएम (Mp kisan News) की बड़ी घोषणा फसलों पर एमएसपी से लेकर बिजली पानी पर बड़ी खबर जाने डिटेल्स
Mp kisan News | मध्य प्रदेश के किसानों को डॉक्टर मोहन यादव ने बड़ा तोहफा दिया है, दरअसल आज भोपाल में आयोजित किसान सम्मान आभार सम्मेलन में मध्य प्रदेश के सीएम द्वारा किसानों हेतु कई घोषणाएं की गई, इस दौरान उन्होंने बोलते हुए कहा कि, प्रदेश सरकार द्वारा आगामी बजट में प्रदेश के किसानों हेतू बिजली संकट को ध्यान में रखते हुए योजना बनाई जा रही है।
3 वर्ष में 30 लाख सोलर पंप, 5 रुपए में स्थाई बिजली कनेक्शन।
मोहन यादव सरकार प्रदेश में आगामी 3 वर्षों में 30 लाख सोलर पंप देने की योजना बना रही है, जिसका मसौदा जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा, वही प्रदेश के किसानों को मात्र 5 रूपए में ही स्थाई बिजली कनेक्शन की भी सुविधा मुहैया करवाई जाएगी, ताकि खेती हेतू बिजली संकट से निपटने में मदद मिल सके, हालांकि यह योजना शुरुआत में मध्य क्षेत्र हेतु लागू की जाएगी, एवं इसके बाद पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी आगामी समय में लागू की जाएगी। Mp kisan News
इस समय प्रत्येक किसान को स्थाई बिजली कनेक्शन लेने हेतू तकरीबन 7500 रूपए तक का खर्चा आता है, इस घोषणा के बाद किसानों को काफी लाभ मिलेगा एवं मात्र 5 रुपए में ही बिजली कनेक्शन ले सकेंगे, वही उन्होंने यह भी कहा कि सोलर एनर्जी उत्पादन करने वाले किसानों से बिजली भी सरकार द्वारा खरीदी जाएगी, ताकि किसानों को अतिरिक्त लाभ प्राप्त हो। Mp kisan News
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने यह भी कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों की समृद्धि एवं खुशहाल बनाना उनकी प्राथमिकता है, जिससे भारत की साख भी बढ़ेगी, वही उन्होंने पुरानी सरकार पर भी तंज कसा, उन्होंने कहा कि : पूर्ण सीएम दिग्विजय सिंह के समय लोग तार पकड़ते थे तब करेंट तक नहीं आया था, और गांव में न तो बिजली की सुविधा थी और न ही सड़के थी। Mp kisan News
सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को बिजली एवं पानी, उद्योगों को पानी एवं लोगो को ट्रांसपोर्ट की सुविधा हेतु बेहतर सड़के उपलब्ध करवाई गई है, वही शिप्रा-नर्मदा लिंक बनने से पानी जैसी सुविधा भी उपलब्ध हो रही है। जिसको पूर्व सीएम ने असंभव बताया था। इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि मोहन यादव सरकार कालीसिंध, पार्वती एवं चंबल नदियों को जोड़कर हर खेत पर पानी पहुंचे, यह भी योजना बना रही है। Mp Kisan news
फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीदी पर फेसला ले मंत्री
Mp Kisan news | इस दौरान कृषि मंत्री गोविंद सिंह राजपुर ने कहा कि सरकार किसानों को जितनी उम्मीद होती है उनसे कही ज्यादा ख्याल रखती है, उन्हें अखबार में छपने के बाद ही इन बातों का पता चलता है। वही मोहन यादव ने कहा कि किसानों को अपनी फसलों को बेचने हेतु गर्मी के मौसम में किसी प्रकार की समस्या न हो, इस हेतू बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं, वही न्युनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की तारीख 15 मार्च 2025 से 5 मई 2025 तक रखी गई है जिसको कृषि मंत्री यदि आवश्यक हुआ तो आगे भी बढ़ा सकते हैं। Mp Kisan news
गेहूं धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की मांग?
इस कार्यक्रम के दौरान होशंगाबाद के सांसद एवं बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेशध्यक्ष श्री दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि प्रदेश में गेहूं एवं धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य अन्य राज्यों की बजाय कही अधिक है, हमारी सरकार ने धान की सरकारी खरीद 4000 रुपए प्रति क्विंटल एवं गेहूं का न्युनतम समर्थन मूल्य 2600 रुपए प्रति क्विंटल खरीदने का फैसला लिया है, हमारी सरकार द्वारा जो कहा गया वह तो किया ही साथ ही जो न कहा वह भी करके दिखाया है। वही किसानों की फसल खराब होने पर भी करोड़ों रुपए का मुआवजा दिया गया।
ग्रुप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉 How to get PAN 2.0 , मात्र 50 रूपये फीस भरकर ऐसे बनवाए ऑनलाइन नया QR कोड वाला पैन कार्ड, जाने डिटेल्स
ये भी पढ़ें 👉Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन पर करें ₹20000 तक की बचत जाने पूरी डिटेल
क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। Mp Kisan news 2025