इन्वेस्टर्स ने इस म्यूचुअल फंड में 3000 के निवेश से 29 साल में कमाए 22 फीसदी रिटर्न से करोड़ों रुपए, जाने कैसे करे SIP में निवेश।

कम पैसे में म्यूचुअल फंड (Nippon india SIP) हाई ग्रोथ एवं इंटरेस्ट रेट वाला एसआईपी , जाने किस प्रकार रही एनुअली ग्रोथ

Nippon india SIP groth : कंपनी द्वारा निपोन इंडिया ग्रोथ फंड को आज से 29 साल से अधिक समय पहले यानी 8 अक्टूबर 1995 को लॉन्च किया गया था, जिसकी ग्रोथ एनुअली 22 फीसदी से अधिक रही, जिन किसानों द्वारा स्ट्रेटजी बनाकर यानी सिस्टेमेटिक तरीके से इस SIP में इन्वेस्टमेंट किया उनको सालाना 22.8 फीसदी की दर से भरपूर रिटर्न मिला।

SIP Mutual Fund Top Investment Scheme :-

निप्पोन इंडिया ग्रोथ फंड के SIP के लॉन्च होने के बाद जिन इन्वेस्टर्स ने वन टाइम इन्वेस्टमेंट किया था उनको 22.81 फीसदी तक का सालाना रिटर्न मिला। या यू कहे कि इस Nippon india SIP म्यूचुअल फंड में 1 लाख रुपए वन टाइम जमा करवाया उनको इस समय तक 4 करोड़ रुपए की राशि तक परिपक्व के रूप बन चुकी है। इस प्रकार यह SIP का लगातार बादशाह साबित हुआ है। Nippon india SIP

Nippon India Growth Fund | 29 साल में सबसे रिटर्न

म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने से पहले कई प्रकार की बातों का ध्यान रखना पड़ता है, इसकी एनुअली ग्रोथ क्या है, एवं मार्केट में इसकी वैल्यू क्या है, एवं SIP की स्थिति इस समय क्या है, इसके अलावा रिटर्न कितना दे रहा है, इसके बाद ही लोगों द्वारा इसमें पैसे लगाते हैं, एवं सिस्टेमेटिक तरीके से इन्वेस्ट किया जाए तो भरपूर रिटर्न पा सकते हैं, इसी में से यह Nippon india SIP हाई ग्रोथ के साथ खास फंड साबित हुआ है।

इस SIP की लॉन्चिंग पहली बार 8 अक्टूबर 1995 को हुई थी, जिसके बाद से पिछले 29 सालों में बेहतरीन रिटर्न दे रहा है, जिन इन्वेस्टर्स ने सिस्टेमेटिक तरीके से इस निप्पोन इंडिया ग्रोथ फंड में इन्वेस्ट किया उन्हें 22.88 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया। वही वन टाइम इन्वेस्टमेंट वाले को प्रति वर्ष 22.81 फीसदी तक का ग्रोथ रिटर्न मिला, वही इस SIP की पुरानी स्कीम 3 हजार रुपए प्रति माह में बीते 29 साल से इन्वेस्ट किया उनको परिपक्व राशि के रूप में 7 करोड़ रुपए तक मिल रही है। Nippon india SIP

देश की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड में से एक निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड है, जो सबसे अधिक रिटर्न देने वाला फंड बन गया है, इस स्कीम में शामिल मिडकैप कैटेगरी में 94 फीसदी तक निवेशकों का पैसा/फंड इक्विटी या फिर equity से संबंधित विकल्पों में निवेश किया जाता है। वही 60 फीसदी तक इक्विटी कैटेगरी, मिडकैप स्टॉक में इन्वेस्ट किया जाता है। इस SIP म्यूचुअल फंड का कुल AUM 31 दिसंबर तक 35278 करोड़ रुपए तक था। दूसरी ओर इसका एक्सपेंस रेश्‍यो 1.58 फीसदी तक बना हुआ था।

म्यूचुअल फंड Nippon india SIP की निवेश स्ट्रैटेजी क्या है?

Nippon india SIP के द्वारा इस स्कीम के प्रमुख उद्देश्य की बात की जाए तो रिसर्च अप्रोच के साथ इक्विटी एवं इक्विटी से जुड़े सिक्योरिटीज में निवेश करके लंबे समय तक हाई रिटर्न प्राप्त करना है। कंपनियों द्वारा अपना अधिकतर मुनाफा इसके एक्सपेंशन, R&D यानी रिसर्च एंड डेवलपमेंट एवं अधिग्रण में दोबारा लगाती है। इनके ज्यादातर ग्रोथ फंड हाई reword या फिर हाई रिस्क वाले होते हैं। जिसके कारण लंबे यानि वन टाइम इन्वेस्टमेंट वाले फंड को रिकवर कर लेते हैं। अधिकतर फाइनेंसर सलाहकारों द्वारा इनमें कम से कम 5 साल तक के इन्वेस्टमेंट की सलाह देते हैं।

किस प्रकार रहा इस SIP फंड का प्रदर्शन

Nippon india SIP फंड की बात करें तो इसके बीते 29 साल के आंकड़े उपलब्ध हैं, उक्त स्कीम के फंड ने बीते 29 साल में अपनी ग्रोथ यानी एनुअली रिटर्न 22.88 फीसदी तक दिखाई है, या यू समझे कि यदि आपने 3000 रुपए प्रति माह इनवेस्टमेंट किए हैं तो 29 साल में बढ़कर अब 7 करोड़ रुपए तक राशि जमा हो चुकी है।

वही यदि आपने वन टाइम इन्वेस्टमेंट 1 लाख रूपए की है तो इसने 22.81 फीसदी के रिटर्न से एक साथ इन्वेस्टमेंट के बाद अब यह राशि यानि परिपक्व एकमुश्त राशि तकरीबन 4,07,78,900 रूपए तक पहुंच चुकी है, यानि कुल राशि परिपक्व में काफी बेहतर बन गई है। इस प्रकार साल में 36 हजार जमा करवाकर भरपूर लाभ कमाया है।

टेबल के अनुसार जाने SIP रिटर्न

29 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न 22.88%
मंथली SIP अमाउंट 3000 रुपये
29 साल में इन्वेस्टमेंट 10,44,000 रुपये
29 साल के बाद SIP की राशि 6,91,85,819 रुपये
लॉन्‍च के बाद से सालाना रिटर्न 22.81%
1 लाख रुपये इन्वेस्टमेंट की value 4,07,78,900 रुपये

 

1 साल का रिटर्न 26.65%
1 लाख रुपये इन्वेस्टमेंट value 1,26,900 रुपये
3 साल का कुल सालाना रिटर्न दिया 25.87%
1 लाख रुपये इन्वेस्टमेंट value 1,99,550 रुपये
5 साल का सालाना रिटर्न 28.93%
1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू 3,56,710 रुपये

High Return वाले SIP के टॉप गेनर

यदि आप मिडकैप म्यूचुअल फंड के 5 टॉपर निवेशकों का पैसा की बात करे तो बीते 5 साल में उनका परिटर्न पहले से 3 से 4 गुना बढ़ गया जबकि SIP करने पर इसमें 39% तक रिटर्न मिला है। Nippon india SIP

लिस्ट में जाने लेटेस्ट फंड पोर्टफोलियो एवं होल्डिंग्स

लेटेस्ट फंड पोर्टफोलियो टॉप होल्डिंग्‍स
Persistent Systems 3.07%
BSE 2.86%
Fortis Healthcare 2.70%
Power Finance Corporation 2.54%
Voltas 2.54%
The Federal Bank 2.27%
Dixon Technology 2.19%
Varun Beverages 2.17%
Cholamandalam Financial 2.12%
Bharat Forge 2.02%
Source social media

 

लेटेस्ट फंड पोर्टफोलियो टॉप सेक्‍टर
ऑटो 9.77%
फाइनेंशियल 7.56%
फार्मा 7.44%
रिटेल 6.30%
इंडस्ट्रियल 6.22%
कंज्‍यूमर 6.10%
बैंक 5.11%
पावर 4.59%
कैपिटल मार्केट 4.59%
हेल्‍थकेयर 4.56%

नोट:- सभी प्रकार के आंकड़े सोशल प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं, वेबसाइट किसी प्रकार की जिम्मेवारी नहीं लेता, निवेश से पहले सभी पहलुओं को जानकर ही निवेश करे।

SIP क्या होता है डिटेल्स में जाने ?

म्यूचुअल फंड में SIP यानि systematic investment plan एक प्रकार का निवेश का माध्यम होता है, इसमें म्यूचुअल फंड में एक साथ इन्वेस्टमेंट की बजाय छोटी छोटी राशि के रूप में म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट की सुविधा प्राप्त होती है। इसमें निवेश की अवधि साप्ताहिक, मासिक, त्रैमासिक होती है, ताकि इन्वेस्टर आसानी में फंड में राशि जुटा सके। यह नौकरीपेशा लोगों हेतु काफी कारगर साबित होती है। Nippon india SIP

SIP के क्या फायदे है। What is benefits of SIP

सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में इन्वेस्टमेंट के कई फायदे होते हैं, sip में निवेश से आपको कंपाउंडिंग जैसे लाभ प्राप्त होते है, जितने अधिक समय तक इसमें इन्वेस्टमेंट करोगे उतना ही बेहतर प्रॉफिट भी मिलेगा, इसके अलावा इनकम टैक्स में भी आपको छूट प्राप्त होती है, वही इसमें निवेश करने हेतु फ्लेक्सिबिलिटी भी मिलती है क्योंकि निवेश के बाद यदि मार्केट में गिरावट होती है, तो आप इसको उसी समय बंद करने का भी ऑप्शन मिलता है। इसमें आप बजट के अनुसार निवेश कर सकते हैं। आप निवेश अपनी सुविधानुसार यानी मंथली या ईयरली भी निवेश कर सकते हैं। Nippon india SIP

SIP हेतु किन कागजातों की जरूरत होती है?

सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में इन्वेस्ट हेतु कुछ जरूरी कागजातों की जरूरत होगी, जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता अकाउंट, सैलरी स्लिप या 16नंबर फॉर्म, 26AS फॉर्म, फॉर्म 80C एवं 80D की प्रमाणित प्रति, एवं बैंक की पूरी जानकारी आदि। Nippon india SIP

व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें 👉 सोलर पैनल लगाने पर कितना आता है खर्चा जाने 1kw से 10kw तक एवं सब्सिडी सहित संपूर्ण जानकारी

ये भी पढ़ें 👉396 साल बाद दिखेगा आसमान में अदभुत नजारा ये 7 ग्रह होंगे एक कतार में, जाने ऐसी खगोलीय घटनाएं क्यों हो रही हैं

ये भी पढ़ें 👉ऑटो एक्सपो में नया फोर्डेबल ई स्कूटर होंडा मोटोकॉम्पेक्टो रिवील , सूटकेश की तरह होगा फोल्ड मात्र 19 किलो वजन 86 हजार कीमत

ये भी पढ़ें 👉 होंडा ने की 2 नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च मिलेगी 80 की टॉप स्पीड, 2 बैटरी पैक एवं 5 कलर, जाने कीमत एवं फीचर्स

ये भी पढ़ें 👉 ऑटो एक्सपो में पहली बार 52 सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स, 2 बैटरी पैक एवं 360 कैमरा, 475km रेंज के साथ Hundai creta EV लॉन्चिंग, जाने क्या रहेगी कीमत

ये भी पढ़ें 👉 केंद्र ने 8वे वेतन आयोग की मंजूरी, 2026 से हो जाएगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी दोगुनी, जाने क्या है फिटमेंट नियम एवं समय कितना होगा कर्मचारियों को लाभ

क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।।  Nippon india SIP

Leave a Comment