500Km रेंज में ओला ने लॉन्च किया ola electric मोटरसाइकिल,9.1kwh बैटरी पैक, जाने प्राइस, कलर्स, फीचर्स

हाल ही में नया बाइक Ola electric Roadster x prices इंडिया में लॉन्चिंग की है जाने क्या है इसमें खास फीचर्स

Ola electric Roadster x prices : ओला इंडिया द्वारा अपना घरेलू मार्केट में पहली बार 501 किलोमीटर की रेंज में नया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पहली बार 2 वेरिएंट में लॉन्चिंग कर दी है, जिसमे आपको 9.1kwh के बैटरी पैक एवं ब्रेक सेंसर जैसी खास तकनीक से युक्त फीचर्स मिलते हैं, ओला द्वारा Gen 3 का यह खास बाइक अन्य कई तकनीकों के साथ भारत में लॉन्च किया गया है, तो चलिए इसकी कीमत, कलर्स ऑप्शन एवं भारत में कीमत क्या है जानते है..

ओला Ola electric Roadster x prices कंपनी द्वारा कुछ समय पहले ही थर्ड जनरेशन के अपने नए दोपहिया बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को GEN 3 के लॉन्च किए थे, परंतु अब कंपनी द्वारा घरेलू बाजार में आधिकारिक तौर पर अपना पहला नया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Ola electric Roadster x को भी लॉन्चिंग कर दी गई है, जिसमें आपको 3 बैटरी पैक के साथ 2 नए वेरिएंट के साथ उपलब्ध होंगे, जो Roadster x एवं Roadster x plus मिलेंगे जिनकी कीमत अलग अलग रहेगी, इनकी शुरुआती कीमत 75 हजार रुपए से स्टार्ट होगी।

Ola electric Roadster x Bike में क्या है खास?

ओला द्वारा जारी नई मोटरसाइकिल के बारे में इसके फाउंडर एवं सीईओ श्री भाविष अग्रवाल ने लॉन्चिंग के दौरान कहा कि हमारे द्वारा फर्स्ट जनरेशन से इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए गए थे, मार्केट में हमारे द्वारा सीधे थर्ड जनरेशन के मोटरसाइकिल उतार रही है, ऐसा करने वाली पहली कंपनी है, इस नई जनरेशन के बाइक में हायर बैटरी कैपेसिटी, फ्लैट केबल, सिंगल ABS ब्रेक बाय वायर सिस्टम एवं मिड ड्राइव जैसी तकनीक का उपयोग किया गया है।

आमतौर पर सामान्य मोटरसाइकिल में आपको स्टैंडर्ड तारों का इस्तेमाल किया हुआ मिलता है, परंतु इस बाइक को फ्लैट तार द्वारा सजाया गया है जो अन्य से अलग बनाता है, इसकी मेंटनेंस आसान होने के साथ साथ खराब वायरिंग की वजह से ब्रेक डैमेज होने से भी बचती है, सीईओ ने कहा कि, हमारे द्वारा वायरिंग के वजन को 4 kg से घटाकर 800 ग्राम तक कर दिया है।

नए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में कंपनी द्वारा ब्रेक बाय वायर तकनीक से पेटेंट ब्रेक सेंसर दिया जा रहा है, इसकी खास बात यह है कि ये सेंसर ब्रेकिंग पैटर्न को पहचान लेते हैं एवं सेंसर द्वारा आपातकालीन स्थिति को भी पहचान लेते हैं। इस नई टेक्नोलॉजी द्वारा मैकेनिकल ब्रेकिंग के अलावा इलेक्ट्रिक ब्रेकिंग भी जेनरेट करने की क्षमता मिलती है। कंपनी का कहना है कि इस नई तकनीक से 15 फीसदी तक ज्यादा रेंज देगी। एवं बाइक की ब्रेक पैड सिस्टम भी दुगने समय तक कार्य करेंगे।

देखे 👉 Sensex info: मार्केट में तेजी के साथ 78704 अंक के साथ खुला सेंसेक्स मार्केट, 18 शेयर मार्केट में तेजी, एशियाई बाजार में मिलजुला असर

Ola electric Roadster x prices in India

Roadster X (variant)  प्राइस (Price)
2.5kWh बैटरी पैक वेरिएंट कीमत 74,999 रुपये,
3.5 kWh बैटरी पैक वेरिएंट कीमत 84,999 रुपये
4.5 kWh बैटरी पैक वेरिएंट कीमत 99,999 रुपये

 

 Roadster X Plus की कीमत क्या है?+
Plus (variant)  प्राइस (Price)
4.5kWh बैटरी पैक वेरिएंट कीमत 1,04,999 रुपये
9.1kWh बैटरी पैक वेरिएंट कीमत 1,54,999 रुपये

 नोट:- इन सभी की कीमत (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी का कहना है कि ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस है जो शुरुआती 7 दिनों के लिए लागू होगा

देखे 👉Tata Nexon | ड्राइविंग में फूंक देगी जान, टाटा की नई CNG SUV कार हुई लॉन्च, मिलेगा ड्यूल सिलेंडर, 17 km माइलेज, जाने कीमत

Ola electric Roadster x टॉप रेंज क्या है?

ओला इंडिया कंपनी द्वारा Roadster X को 3 अलग-अलग बैटरी पैक यानी 2.5kWh, 3.5 kWh एवं 4.5 kWh में लॉन्च की गई है, जिसको कई लुक एवं फीचर्स के साथ लॉन्चिंग की गई है, 2.5kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 117 किलोमीटर, 3.5 kWh बैटरी पैक वाले की रेंज 159 किलोमीटर एवं 4.5 kWh बैटरी पैक वाले बाइक की रेंज 252 किलोमीटर दूरी तक रहेगी। सबसे कम कीमत वाले बाइक 3.2 सेकेंड में 0 से 40 की स्पीड पकड़ लेगा।

इनकी टॉप स्पीड के बारे में कहा गया है कि 117km/h, 124km/h एवं 124km/h रहेगी सबसे छोटी बैटरी पैक वाला बाइक चार्ज होने में 3.3 घंटे का समय लेगा, उसके बाद मीड बैटरी पैक बाइक 4.6 घंटे एवं टॉप वेरिएंट बाइक 5.9 घंटे तक बैटरी चार्ज होने में लेगा। इसके अलावा इसमें ड्राइविंग मोड भी 3 तरह के दिया जा रहा है। जो रोड एवं ड्राइविंग सिचुएशन के हिसाब से वर्क करेंगे।

देखे 👉 Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन पर करें ₹20000 तक की बचत जाने पूरी डिटेल

Roadster X Plus टॉप स्पीड एवं रेंज

ओला द्वारा Roadster X Plus को कंपनी द्वारा 2 बैटरी पैक में लॉन्च किया गया है, जिसमे भारतीय यानी घरेलू बैटरी इस्तेमाल की जा रही है, जो 11 kw तक पावर क्षमता देने में सक्षम है, कंपनी के अनुसार यह 2 बैटरी पैक 4.5kwh एवं 9.1kwh में उपलब्ध है 4.5kwh पैक की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटे एवं जो 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड में सिर्फ 2.7 सेकंड का समय लेगा, वही 9.1Kwh बैटरी पैक वाला वेरिएंट की रेंज के बारे में बताया गया है कि सिंगल चार्ज में 501 किलोमीटर की रेंज देगा।

Roadster X मोटरसाइकिल फीचर्स एवं बुकिंग?

कंपनी द्वारा Roadster X मोटरसाइकिल में कई फीचर्स जैसे LED हैडलैंप, 4.3 इंच का LCD डिस्प्ले, फ्रंट डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड, टायर प्रेशर अलर्ट, जियो फेंसिंग, चोरी से बचने हेतु थेफ्ट डिटेक्शन आदि खास फीचर्स मौजूद हैं, कंपनी द्वारा इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है बता दें कि Ola Roadster X की आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है, जिसको 999 रूपए में आधिकारिक वेबसाइट एवं कंपनी के अधिकृत डीलरशीप से करवा सकते हैं। बाइक की डिलेवरी मार्च तक की जा सकती है।

 

ग्रुप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें

देखे 👉 इन्वेस्टर्स ने इस म्यूचुअल फंड में 3000 के निवेश से 29 साल में कमाए 22 फीसदी रिटर्न से करोड़ों रुपए, जाने कैसे करे SIP में निवेश।

देखे 👉 84km स्पीड में टीवीएस का पहला धांसू cng का TVS जुपिटर एवं थ्री व्हीलर कैब कार एजियो 200km रेंज में पेश , जाने फीचर्स एवं कीमत

Leave a Comment