आज श्याम को (parade of palanate) यानि 7 ग्रहों की आसमान में दिखाई देगी परेड, जाने क्या है वजह
What is parade of palanate : जैसा कि आमतौर पर देखने को मिलता है कि सेना में तो कई प्रकार की परेड आर्मी द्वारा की जाती है, परंतु आज ऐतिहास में 396 साल बाद आसमान में एक ग्रहण का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है क्योंकि कल सा ग्रह ऐसे हैं जो सूर्यास्त के बाद आसमान में एक कतार में दिखाई देंगे कई कारण है जिसके कारण यह पहली बार 396 साल बाद एक अवतार में होंगे तो चलिए जानते हैं विस्तार से आज के इस लेख में इसके पीछे क्या कारण है..
What parade of palanate | आसमान में 7 ग्रह एक कतार में
पूर्व से पश्चिम दिशा में एक अद्भुत घटना आज आसमान में दिखाई देगी, क्योंकि आज सूर्यास्त के बाद 7 ग्रह ऐसे होंगे जो एक कतार में दिखाई देंगे, हालांकि वैसे तो खगोलीय घटनाएं (Astronomical phenomenon) कई बार होती है परंतु इस घटना में 396 साल बाद दुर्लभ नजारा देखने को मिलेगा, इसके बारे में खगौलविद् सारिका घारू ने बताया है कि पूर्वी आकाश में जहां मंगल (marsh) होगा तो सिर के लगभग ऊपर आसमान में बृहस्पति (jupiter) और यूरेनस दिखाई देगा।
दूसरी और अन्य गृह पश्चिमी दिशाओं जैसे नेप्चून, शुक्र (वीनस) और शनि (सेटर्न) आदि विराजमान होंगे। खगोलविद के अनुसार इन सभी ग्रहों में से खुली आंखों से सिर्फ मंगल, बृहस्पति, शुक्र और शनि को तो देख पाएंगे। बाकी ग्रह अन्य उपकरणों से देख सकते हैं, क्योंकि उनकी दूरी पृथ्वी से काफी दूर स्थित है। आप यूरेनस एवं नेप्च्यून को देखने हेतु टेलिस्कोप की मदद ले सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस अद्भुत खगोलीय घटनाओं के पीछे का क्या कारण है….
खगोलविद द्वारा बताया गया है कि parade of palanate सौरमंडल के सबसे नजदीकी ग्रह बुध की समय कम रहेगी, जिसको आगामी फरवरी माह में पूरा कर लिया जाएगा, यदि आप इन सभी ग्रहों को एकसाथ देखने की कोशिश करेंगे, यदि आप यह कोशिश करते हैं कि तीसरे ग्रह को देखना है तब आप अपने कदमों में देखने की कोशिश करे तभी यह ग्रह आपको दिखाई देगा। क्योंकि वह तीसरा ग्रह और कोई नहीं जबकि अपनी पृथ्वी ही होगी।
खगोलविद का कहना है कि मीडिया द्वारा इस सामान्य घटना को बढ़ा चढ़ाकर इस समय लोगों को बताया जा रहा है, क्योंकि ऐसी घटनाएं सौरमंडल में कई बार होती रहती हैं, क्योंकि समय के मुताबिक के घटनाएं बदलती रहती हैं, हालांकि भारतीय कॉन्टिनेंट में यह घटनाएं श्याम में घटित हो रही हैं इसलिए इसको ज्यादा महत्व दिया जा रहा है, ये ग्रह आकाश में अपनी दूरी वही रखेंगे हालांकि 180 डिग्री के कोण में जरूर आयेंगे। Parade of palanate।
कैसे देख सकते हैं इन ग्रहों को
parade of palanate | सौरमंडल के शुक्र मंगल बृहस्पति एवं शनि आदि 4 ग्रहों को आप रात के अंधेरे में बगैर किसी टेलीस्कोप के माध्यम सामान्य आंखों से देख सकते हैं, जबकि यूरेनस एवं नेप्चून को देखने हेतु टेलीस्कोप का सहारा लेना पड़ेगा, इस घटना parade of palanate के समय सबसे अधिक चमक शुक्र ग्रह की होगी, जबकि अन्य ग्रह जैसे मंगल लाल बिंदु, शनि धुंधला बिंदु एवं बृहस्पति एक छोटे से सफेद बिंदु की तरह दिखाई देगा। इन ग्रहों को देखने से किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं नहीं होगी।
इन ग्रहों की परेड को कब देखा जा सकता है।
Parade of palanate| हाल ही में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिक्स की रिपोर्ट की माने तो यह आप आज यानी 21 जनवरी से आगामी 13 फरवरी 2025 तक देख सकते हैं, इस दौरान इनका आकर कम या ज्यादा होता रहता है, वही यह अदभुत नजारा देखने हेतु आपको ऊंची जगह से आसानी से दिखाई देगी जिसका सबसे उपयुक्त आज 7.30 बजे के बाद शुरू होगा। वही कई ग्रहों को रात 11.30 बजे तक आसानी से देख सकते हैं।
व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।।। Parade of palanate।