10वीं पास युवाओं हेतु रेलवे में 32 हजार पोस्ट हेतु निकली भर्ती आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू, जाने संपूर्ण जानकारी

रेलवे भर्ती 2025 हेतु (RRB group D vacancy 2025 ) कैसे करें आवेदन,क्या रहेगी फीस,क्या है योग्यता देखें।

RRB group D vacancy 2025 online registration: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा देशभर के युवाओं हेतु 32438 से अधिक vanancy निकली हैं, जिसमें 10वीं पास युवा आवेदन करके रेलवे में नौकरी पा सकते हैं, रेलवे द्वारा अधिसूचना के अनुसार adv CEN 08/2024 के तहत ग्रुप डी लेवल 1 हेतू जारी की है।

देशभर के हजारों युवाओं को रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा सरकारी नौकरी में भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें युवा आवेदन करके सरकारी नौकरी का लाभ उठा सकेंगे, group D vacancy 2025 के दौरान ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का आरंभ 23 जनवरी 2025 से शुरू की जा चुकी है, जिसकी ऑनलाइन आवेदन करने हेतु युवा 22 फरवरी 2025 यानि अंतिम तिथि तक कर सकते हैं, तो चलिए जानते है रेलवे भर्ती 2025 हेतु शुल्क/फीस, क्वालिफिकेशन, ऑनलाइन आवेदन हेतु ऑफिशियल वेबसाइट, एवं आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज की संपूर्ण जानकारी..

ग्रुप डी पदो 2025 हेतु महत्वपूर्ण जानकारी

RRB group D vacancy 2025 : रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती विज्ञापन संख्या CEN 08/2024 के तहत ग्रुप डी लेवल 1 हेतू आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसमे कुल पदों की भर्ती 32438 होगी। शुरुआती वेतनमान ज्वाइनिंग के दौरान 18000 रूपए होगा। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से 23 जनवरी 2025 से शुरू होकर 22 जनवरी 2025 तक रहेगी। RRB group D vacancy 2025

RRB Group D vacancy 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

अधिसूचना की तिथि 28/12/2024
विज्ञापन की तिथि 22/01/2025
ऑनलाइन आवेदन तिथि 23/01/2025
आवेदन अंतिम तिथि 22/02/2025
संशोधन विंडो डेट 25-2-2025 to 6-3-2025

 

Group D Vacancy 2025 के लिए फीस क्या है और आयु जाने.

रेलवे ग्रुप डी लेवल 1 हेतू फीस की बात करें तो सामान्य/OBC/EWS 500 रुपए रखी गई है (CBT परीक्षा में सम्मिलित होने के बाद 400 रूपए रिफंड किए जाएंगे), वही अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ExM/PwD/महिला हेतु 250 रूपए प्रति आवेदन रहेगी (पूरी राशि परीक्षा में सम्मिलित होने के बाद रिफंड की जाएगी), फीस ऑनलाइन माध्यम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं, इसके अलावा आवेदन हेतु न्युनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 36 वर्ष रखी गई है,

ग्रुप डी लेवल 1 हेतू शैक्षणिक योग्यता क्या है? Age limit

RRB group D vacancy 2025 हेतु आवेदक कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है, या फिर ITI डिप्लोमा या ncvt द्वारा जारी राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रमाणपत्र (NAC) होना चाहिए, इसके अलावा विस्तृत शैक्षणिक योग्यता के लिए आधिकारिक विज्ञापन के पेज नंबर 12 के अनुभाग 6.0 को ध्यानपूर्वक पढ़ें, जिसमें संपूर्ण जानकारी दी गई है।

Group D आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज?

  • आवेदक के पास 10वीं पास प्रमाण पत्र.
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित जाति हो)
  • बैंक खाता (अकाउंट नंबर/IFSC code)
  • आधार कार्ड कॉपी दोनों साइड
  •  लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो
  •  मोबाइल नंबर चालू अवस्था
  • वैलिड ईमेल आईडी

पदों का विवरण इस प्रकार हैं : RRB Group D Various posts

New RRB group D Recruitment 2025 vacancy Details
Post Name No OF vacancy
Pointsman-B 5058
Assistant (Track Machine) 799
Assistant (Bridge) 301
Track Maintainer Gr. IV 13187
Assistant P-Way 247
Assistant (C&W) 2587
Assistant TRD 1381
Assistant (S&T) 2012
Assistant Loco Shed (Diesel) 420
Assistant Loco Shed (Electrical) 950
Assistant Operations (Electrical) 744
Assistant TL & AC 1041
Assistant TL & AC (Workshop) 624
Assistant (Workshop) (Mech) 3077

 

Selection Procedure OF RRB Group D Vacancy 2025

इस भर्ती रेलवे ग्रुप डी हेतू उम्मीदवारों का चयन की प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों के माध्यम से किया RRB भर्ती करेगा जो इस प्रकार रहेगा…

1. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)

कुल 100 प्रश्न संख्या (प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक)
ऑनलाइन एग्जाम समय: 90 मिनट रहेगा।

2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
अलग-अलग श्रेणियों के लिए अलग-अलग मानक होंगे।
सबसे पहले दस्तावेज़ सत्यापन (DV):
चिकित्सा परीक्षा /मेडिकल चेकअप
फिर फाइनल लिस्ट लगेगी

ग्रुप डी 2025 के लिए सिलेबस (syllabus of group D vacancy) ये रहेगा।

गणित विषय:-
संख्या पद्धति, दशमलव, प्रतिशत, अनुपात और समानुपात, लाभ-हानि, समय और कार्य, ज्यामिति, त्रिकोणमिति आदि रहेंगे।

जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग कोडिंग:-
डिकोडिंग, वेंन डायग्राम, आंकड़ों की व्याख्या, निर्णय लेने की क्षमता, दिशा-निर्देश आदि से संबंधित।

सामान्य विज्ञान:-
10वीं स्तर के भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवन विज्ञान से संबंधित प्रश्न एवं जागरूकता

सामान्य जागरूकता:-
सामान्य ज्ञान से जुड़े समसामयिक विषय से संबंधित प्रश्न

How to Apply For Group D Vacancy 2025 ?

ग्रुप डी लेवल 1 हेतू आवेदन करने हेतु निम्न स्टेप के अनुसार आवेदन करे। जो स्टेप अनुसार इस प्रकार से है…

स्टेप 1:
सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वेबसाइट ओपन करें.

वेबसाइट पोर्टल पर जाकर Group D Vacancy 2025 के दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

रेलवे पोर्टल पर नया पंजीकरण करें के विकल्प पर क्लिक करके आज सभी जरूरी जानकारी जो मांगी गई है को भरें।

पोर्टल पर पंजीकरण सफल होने के बाद, लॉगिन क्रेडेंशियल्स सुरक्षित रखें। RRB group D vacancy 2025

स्टेप 2:

वेबसाइट पर लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
रेलवे द्वारा मांगे गए दस्तावेज़ों को अपलोड करें।
फॉर्म अप्लाई के बाद आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।
फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदन रसीद को डाउनलोड करें।

Group D Vacancy 2025 registration हेतु कुछ सुझाव

रेलवे भर्ती में आवेदक आवेदन करने से पहले आधिकारिक विज्ञापन को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें। एवं सही एवं स्टीक जानकारी भरें क्योंकि “चयनित रेलवे” और “पंजीकरण विवरण” में बदलाव संभव नहीं होगा। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद रसीद को सुरक्षित रखें । जो भविष्य में काम आएगी। इसके अलावा फीस रसीद भी अपने पास प्रिंट करवाकर रखे। RRB group D vacancy 2025

ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक। Group D vacancy 2025Direct links as under

 

व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें 👉 सोलर पैनल लगाने पर कितना आता है खर्चा जाने 1kw से 10kw तक एवं सब्सिडी सहित संपूर्ण जानकारी

ये भी पढ़ें 👉396 साल बाद दिखेगा आसमान में अदभुत नजारा ये 7 ग्रह होंगे एक कतार में, जाने ऐसी खगोलीय घटनाएं क्यों हो रही हैं

ये भी पढ़ें 👉ऑटो एक्सपो में नया फोर्डेबल ई स्कूटर होंडा मोटोकॉम्पेक्टो रिवील , सूटकेश की तरह होगा फोल्ड मात्र 19 किलो वजन 86 हजार कीमत

ये भी पढ़ें 👉 होंडा ने की 2 नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च मिलेगी 80 की टॉप स्पीड, 2 बैटरी पैक एवं 5 कलर, जाने कीमत एवं फीचर्स

ये भी पढ़ें 👉 ऑटो एक्सपो में पहली बार 52 सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स, 2 बैटरी पैक एवं 360 कैमरा, 475km रेंज के साथ Hundai creta EV लॉन्चिंग, जाने क्या रहेगी कीमत

ये भी पढ़ें 👉 केंद्र ने 8वे वेतन आयोग की मंजूरी, 2026 से हो जाएगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी दोगुनी, जाने क्या है फिटमेंट नियम एवं समय कितना होगा कर्मचारियों को लाभ

क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। RRB group D vacancy 2025

Leave a Comment