सैमसंग गैलेक्सी द्वारा 2 नए फोन खास फीचर्स के साथ भारत में आज से लॉन्च जाने Samsung galaxy series प्राइस एवम् स्पेसिफिकेशन
Samsung galaxy series A56 & A36 launched in India : भारतीय मार्केट में दक्षिण कोरिया की प्रमुख मोबाइल फोन निर्माता (टेक कंपनी) कंपनी सैमसंग ने अपने Samsung galaxy series के 2 नए 5जी फोन लॉन्च किए हैं, आज भारतीय मार्केट में अपने A सीरीज के 2 नए फोन A 56 एवं A 36 को उतारा है।
सैमसंग गैलेक्सी (Samsung galaxy) के इन दोनों स्मार्टफोन को 5जी तकनीक के साथ मार्केट में उतारा गया है, हालांकि इन दोनों फोन में आपको अलग अलग रैम में उपलब्ध करवाया गया है, इसमें S 25 जैसी सर्कल टू सर्च फीचर्स भी दिया गया है, वही इस स्मार्टफोन में आपको एमोलेड डिस्प्ले फीचर्स के साथ साथ 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा ।
इस सैमसंग गैलेक्सी (Samsung galaxy new phone) के दोनों वेरिएंट A 56 एवं A 36 में 2 रैम ऑप्शन के साथ मेमोरी/स्टोरेज 128 जीबी एवं 256 जीबी में मिलेगी, हालांकि इसकी कीमत एवं भारतीय मार्केट में अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है, जिसकी जानकारी कंपनी द्वारा कल यानी 3 मार्च को की जाएगी, जिसकी जानकारी हमारे द्वारा आपको जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी।
इन दोनों स्मार्टफोन में रैम +स्टोरेज क्या है?
- Samsung galaxy A56:- 08 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज में मिलेगा ।
- Samsung galaxy A56:-08 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज में मिलेगा ।
- Samsung galaxy A36:- 08 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज में मिलेगा ।
- Samsung galaxy A 36:-08 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज में मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी A 56 एवं A 36 में क्या है खास फीचर्स जाने डिटेल्स.
सैमसंग गैलेक्सी द्वारा भारतीय मार्केट में जारी किए गए इन दोनों फोन में आपको क्या क्या खास फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन के साथ कौन सी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, आइए बारी बारी से जानते हैं..
सैमसंग गैलेक्सी A 56 स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी A 56 का यह शानदार फोन मात्र 198 ग्राम वजनी है, जिसमें खास फीचर्स जैसे- 6.6 इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले फीचर्स, 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1200 निट्स पीक बाइब्रेट्स मिलता है, वही एक्सीनोस 1580 का प्रोसेसर दिया जा रहा है, इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी A 56 में ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में एंड्रॉयड 15 के साथ दिया गया है जो इसको खास प्रोसेसिंग हेतू स्पीड उपलब्ध करवाता है।
सैमसंग गैलेक्सी A 56 में चार्जर, बैटरी, कलर एवं कैमरा
Samsang galaxy के इस स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा एवं सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है, इस सैमसंग गैलेक्सी A 56 में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा जबकि 50MP+12MP+5MP के कुल 4 कैमरा दिया जा रहा है, इसके अलावा इस फोन में बैटरी बैकअप हेतु खास फीचर्स है जो इसको अधिक समय तक चलाने में मदद करते हैं, आपको इसमें 5000mAh की बैटरी उपलब्ध कराई जा रही है, वही चार्जिंग हेतू 45 वॉट फास्ट चार्जर दिया गया है, वही इस वेरिएंट में कलर के 4 ऑप्शन दिए गए हैं, जो आपको लाइट ग्रे, ऑलिव, पिंक एवं ग्रेफाइट में उपलब्ध होते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी A 36 स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी के वेरिएंट A 36 का यह शानदार फोन मात्र 195 ग्राम का है, जिसमें खास फीचर्स जैसे- 6.6 इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले फीचर्स, 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1200 निट्स पीक बाइब्रेट्स मिलता है, वही स्नेपड्रेगन 6 Gen 3 का प्रोसेसर दिया जा रहा है, इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी A 36 में ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में एंड्रॉयड 15 के साथ दिया गया है जो इसको खास प्रोसेसिंग हेतू स्पीड उपलब्ध करवाता है। Samsung galaxy series
सैमसंग गैलेक्सी A 36 में चार्जर, बैटरी, कलर एवं कैमरा
Samsang galaxy के इस स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा एवं सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है, इस सैमसंग गैलेक्सी A 56 में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा जबकि अन्य 3 कैमरे जो 50MP+8MP+5MP एवं सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है, इसके अलावा इस फोन में बैटरी बैकअप हेतु खास फीचर्स है जो इसको अधिक समय तक चलाने में मदद करते हैं, आपको इसमें 5000mAh की बैटरी उपलब्ध कराई जा रही है, वही चार्जिंग हेतू 45 वॉट फास्ट चार्जर दिया गया है, वही इस वेरिएंट में कलर के 4 ऑप्शन दिए गए हैं, जो आपको ब्लैक, व्हाइट, लाइम एवं लेवेंडर में उपलब्ध होते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी के इन दोनों स्मार्टफोन में मिलेंगे खास AI फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी (Samsung galaxy) के इन दोनों स्मार्टफोन में आपको S 25 जैसे ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल मिलेंगे, जिसमे AI फोटो असिस्टेंट टूल (AI जनरेटेड एडिटिंग टूल्स) जिसके माध्यम से आप पिक्चर में मौजूद किसी भी ऑब्जेक्ट को मूव कर सकते हैं या फिर रिमूव भी कर सकते हैं, इसके अलावा फोटो को लेने के बाद बेहतर पिक्चर क्वालिटी हेतू इन्हांस भी कर सकते हैं या एडजस्ट भी कर सकते हैं।
इसके अलावा अन्य फीचर्स इन दोनों स्मार्टफोन A 56 एवं A 36 में खास तकनीक सर्किल टू सर्च फीचर्स भी दिया गया है, इसके माध्यम से किसी भी फोटो या वीडियो दिखाए गए स्थान पर सर्किल भी कर सकते हैं। यह खास टूल आपको गूगल लेंस की तरह ही सेलेक्ट किया गया ऑब्जेक्ट की कीमत के बारे में भी आपको बताएगा। Samsung galaxy smartphone
ग्रुप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉 How to get PAN 2.0 , मात्र 50 रूपये फीस भरकर ऐसे बनवाए ऑनलाइन नया QR कोड वाला पैन कार्ड, जाने डिटेल्स
ये भी पढ़ें 👉Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन पर करें ₹20000 तक की बचत जाने पूरी डिटेल
क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। Samsung galaxy series 2025