टाटा मोटर्स ने (Tata Nexon CNG) नए रेड डार्क एडिशन की लॉन्चिंग की है, आइए जाने प्राइस, एवं क्या है खास फीचर्स.
Tata Nexon CNG SUV कार को कंपनी द्वारा पिछले साल सितंबर में पहली बार marlet में बिक्री हेतु लॉन्चिंग की गई थी, परंतु अब कंपनी द्वारा इस नए वेरिएंट Tata Nexon CNG Red Dark Edition को फिर से लॉन्चिंग कर दी है, इसमें कई प्रकार के कॉस्मेटिक बदलाव सहित रेगुलर मॉडल में एक्स्ट्रा फीचर्स डाले गए हैं. आइए इसके खास फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन के साथ इसकी कीमत एवं टेक्नोलॉजी के बारे में डिटेल्स जानते हैं..
Tata Nexon CNG Red Dark Edition की हुई लॉन्चिंग
टाटा मोटर्स जो देश की सबसे बड़ी स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी हैं, उसने हाल ही में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को देश के सामने पेश किया है, उसी दौरान टाटा मोटर्स घरेलू बाजार में सबसे मशहूर SUV Tata Nexon CNG के नए वेरिएंट Red Dark Edition की लॉन्चिंग की है, एक्स शोरूम पर इस नए वेरिएंट रेड डार्क एडिशन की प्राइस 12.70लाख रूपए तय की गई है, जिसमें ड्यूल सिलेंडर (दोहरा सिलेंडर) एवं तकनीकी के साथ उपलब्ध करवाया जाएगा।
Nexon के cng वेरिएंट में नए बदलाव
Tata Nexon CNG SUV varient: इस नए सीएनजी डार्क रेड एडिशन की बात करे तो इसमें हल्के से cosmatic चेंज किया गया है, जो मुख्य रूप से इसके बाहरी स्थानों (exterior look) मै दिखाई देते हैं। इसके अलावा Nexon CNG SUV varient में आपको रेड कलर के एक्सेंट, डार्क थीम की फिनिश एवं प्रीमियम क्वॉलिटी का इंटीरियर मिल जाता है। इसके टायरों पर बोल्ड ब्लैक रंग फिनिश के साथ रेड कलर एक्सेंट के रूप में मिलता है। जो इस नई कार tata Nexon CNG SUV varient को और भी बेहतरीन स्पोर्टी लुक प्रदान करती है।
Tata Nexon CNG SUV के तीन नए वेरिएंट लॉन्च
हाल ही में टाटा मोटर्स द्वारा red dark एडिशन के cng SUV varient में 3 नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जिसमें 1. क्रिएटिव प्लस एस 2. क्रिएटिव प्लस पीएस 3. फियरलेस प्लस पीएस आदि मौजूद है, जबकि पिछले साल सितंबर माह में टाटा मोटर्स द्वारा अपनी कार Nexon iCNG को भी लॉन्च किया था जिसकी शोरूम में प्राइस 8.99 लाख रुपए तक था..
Price of Tata Nexon CNG SUV varient
वेरिएंट नाम | प्राइस एक्स शोरूम |
Creative + S वेरिएंट | 12.7 लाख रुपए |
Creative + PS वेरिएंट | 13.7 लाख रुपए |
Fearless + PS वेरिएंट | 14.5 लाख रुपए |
Tata Nexon CNG SUV power and performance?
Tata Nexon CNG SUV के iCNG Red Dark Edition की कई प्रकार की खासियत है इसमें आपको 1.2 लीटर टर्बो इंजन दिया जा रहा है। जिसकी अधिकतम पावर क्षमता 99 BHP तक रहती है। इसके अलावा कंपनी द्वारा डायरेक्ट स्टार्ट की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। यह पहला टर्बोचार्ज्ड CNG मॉडल के रूप में बाजार में अन्य गाड़ियों से अलग बनाता है। इसके अलावा स्पीड मैनुअल 6 गियरबॉक्स दिया जा रहा है, जो स्पेशल एडिशन एवं स्टैंडर्ड वेरिएंट की तरह है।
Tata Nexon CNG SUV varient feachers?
टाटा मोटर्स की इस नई suv कार में आपको कई खास फीचर्स जैसे केबिन में रेड लेदरेट अपहोल्स्ट्री, स्ट्राइकिंग रेड स्टिचिंग एवं ग्लॉसी पियानो ब्लैक डिटेल्स के अलावा इसमें रिफाइंड टच कैसे खास फीचर्स दिए गए हैं, इसके अलावा अन्य फीचर्स में 360 डिग्री कैमरा चारों तरफ देखने हेतु मिलता है, वही 10.2-इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलती है, इसके अलावा म्यूजिक हेतु 6 jbl के स्पीकर, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ़, वेंटिलेटेड सीटें एवं स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा के अलावा अन्य कुछ फीचर्स भी दिए गए हैं।
वही कई फीसर्स एवं स्पेसिफिकेशन में इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील , ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, rear AC वेंट, रिवर्स पार्किंग हेतु सेंसर की सुविधा, रियर पावर आउटलेट, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन एवं एयर प्यूरीफायर सिस्टम, हिल होल्ड माउंट कंट्रोल फीचर्स आदि खास फीचर्स इसको और भी बेहतर बनाने में सक्षम हैं।
What is Tata Nexon CNG Red Dark Edition माइलेज?
टाटा की नई कार के इस वेरिएंट को देश की सबसे सेफ्टी के लिहाज से सुरक्षित एसयूवी मानी जा रही है, जिसको क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग्स मिली है, वही इस वेरिएंट के माइलेज को देखे तो पैट्रोल वेरिएंट 17 किलोमीटर प्रति लीटर एवं डीजल आधारित गाड़ी के वेरिएंट का माइलेज 23 किलोमीटर प्रति लीटर, सीएनजी वेरिएंट का माइलेज प्रति 1 किलो सीएनजी 17 किलोमीटर तक बताया जा रहा है, जो काफी सस्ता भी पड़ता है एवं ड्राइविंग हेतु पारिवारिक बनाता है।
ग्रुप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉 सोलर पैनल लगाने पर कितना आता है खर्चा जाने 1kw से 10kw तक एवं सब्सिडी सहित संपूर्ण जानकारी
ये भी पढ़ें 👉396 साल बाद दिखेगा आसमान में अदभुत नजारा ये 7 ग्रह होंगे एक कतार में, जाने ऐसी खगोलीय घटनाएं क्यों हो रही हैं
क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।।