ग्रेजुएट पास युवाओं हेतु एमपी में 10 हजार से अधिक शिक्षक भर्ती, एवं 10वीं पास युवाओं हेतु रेलवे अप्रेंटिस को मौका, जाने योग्यता, आयु फीस एवं आवेदन प्रक्रिया

Contents hide
1 मध्य प्रदेश में शिक्षक (jobs info) एवं रेलवे में अप्रेंटिस 1154 भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू, जाने क्या है सिलेक्शन प्रोसेस डिटेल्स

मध्य प्रदेश में शिक्षक (jobs info) एवं रेलवे में अप्रेंटिस  1154 भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू, जाने क्या है सिलेक्शन प्रोसेस डिटेल्स

Top Jobs info today: इस समय मध्य प्रदेश में कुल 10748 पदों हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जबकि रेलवे अप्रेंटिस में भी 1154 पदों हेतु आवेदन मांगे गए हैं, इसके लिए आवश्यक दस्तावेज, एवं एजुकेशन क्वालिफिकेशन, सहित ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, एवं फीस क्या रहेगी, इसके बारे में आज इस लेख में डिटेल्स में जानते हैं..

मध्य प्रदेश में 10758 निकली शिक्षक वेकेंसी । Top jobs info

Mp teacher Jobs info | मध्य प्रदेश राज्य में इस समय 10 हजार से अधिक वेकेंसी का नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इसके तहत प्राइमरी एवं माध्यमिक स्कूल में टीचर के रूप में सरकारी नौकरी का मौका मिल रहा है, जिसमें आप ऑनलाइन आवेदन करके टेस्ट के आधार पर नौकरी पा सकते हैं, आज जानेंगे मध्य प्रदेश में टीचर वेकेंसी jobs info हेतु कितने पद हैं, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एवं तिथि, फीस समेत अन्य जानकारी…

मध्य प्रदेश शिक्षक हेतु आवेदन एवं अंतिम तिथि क्या है?

MPESB: मध्य प्रदेश राज्य में शिक्षक भर्ती हेतू ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसके तहत कुल 10758 पोस्ट आई है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 को रहेगी, उससे पहले आप ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.इन पर कर सकते हैं, आवेदन हेतु 500 रुपए फीस रखी गई है।

शिक्षक आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता क्या है। Education qualification for teacher

माध्यमिक शिक्षक पात्रता:-( jobs info ) मध्य प्रदेश के शिक्षक भर्ती हेतू सब्जेक्ट के अनुसार अलग अलग क्वालिफिकेशन रखी गई है, जिसको पूरा करते हैं तो आप ऑनलाइन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं एवं टेस्ट पास के बाद शिक्षक बन सकते हैं. जो निम्न प्रकार है…

  • Subject teacher:- जिस विषय में अभ्यर्थी आवेदन करेगा उस विषय में ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए, इसके अलावा उसका 2 साल का बैचलर डिप्लोमा जरूरी है।
  • Sports teacher:- जो अभ्यर्थी स्पोर्ट्स पद हेतु आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास शारीरिक शिक्षा में ग्रेजुएशन डिप्लोमा या समक्ष योग्यता, इसके अलावा मध्य प्रदेश खेल पात्रता 2023 की परीक्षा में उत्तीर्ण युवा भी आवेदन कर सकते हैं।
  • Music teacher: (गायनवादन- म्यूजिक शिक्षक भर्ती हेतू आवेदक के पास म्यूजिक का डिप्लोमा या फिर डिग्री होना आवश्यक है, इस हेतु माध्यमिक शिक्षक संगीत गायन वादन पात्रता परीक्षा 2023 के तहत पास युवा आवेदन कर सकते हैं। Jobs info

प्राइमरी शिक्षक पात्रता/ शैक्षणिक योग्यता

  • स्पोर्ट्स टीचर हेतू योग्यता: शारीरिक शिक्षा में अभ्यर्थी कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • म्युजिक टीचर (गायन और वाद्य) हेतु योग्यता : म्युजिक शिक्षक भर्ती हेतु आवेदक के पास म्यूजिक में डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है।
  • डांस टीचर हेतु योग्यता: डांस में शिक्षक भर्ती हेतू डांस में डिग्री या डिप्लोमा होना अति आवश्यक है।

शिक्षक भर्ती हेतू आयु, फीस, एवं सैलरी क्या रहेगी?

MPESB jobs info में शिक्षक भर्ती हेतू आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, इसके अलावा महिला अभ्यर्थी के अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुषों हेतु 5 वर्ष की आयु में छूट मिलेगी, आवेदन हेतु सामान्य वर्ग की फीस 500 रूपए जबकि मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांगजन हेतु फीस का स्ट्रक्चर 250 रुपए रखा गया है, शिक्षक पात्रता परीक्षा पूरी करने के बाद उनकी शुरुआती सैलरी 25300 रूपए से 32800 रूपए तक रहेगी, अन्य भत्ते भी इसमें एड किया जाएगा।

पढ़ें 👉 बजट 2025 में मध्य प्रदेश को मिलेगा थैला भरकर पैसा, आवास योजना, पीएम किसान की राशि डबल, kcc लोन में बढ़ोतरी, पुल सड़क निर्माण आदि मिलेंगे लाभ, जाने डिटेल्स

शिक्षक भर्ती प्रोसेस एवं परीक्षा तिथि?

मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती हेतू एग्जाम लिखित रूप से लिया जाएगा, वही परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी, जिसको 3 शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा, पहली परीक्षा शिफ्ट 9 से 11 बजे सुबह, दूसरी शिफ्ट 3 बजे से 5 बजे dophar को कुल 13 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी, इनके लिए परीक्षा केंद्र बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सीधी और उज्जैन घोषित कर दिया गया है। Jobs info

मध्य प्रदेश शिक्षक हेतु आवेदन कैसे करें?

जो अभ्यर्थी मध्य प्रदेश की शिक्षक भर्ती हेतू आवेदक करने के इच्छुक हैं वह MPESB की ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर कर सकते है, वेबसाइट पेज पर जाकर पंजीकरण करके लॉगिन कर दे, उसके बाद सभी प्रकार की आवश्यक मांगी जानकारी को भर दें, एवं जरूरी दस्तावेज जैसे फोटो, योग्यता प्रमाण पत्र एवं हस्ताक्षर आदि अपलोड करे। इसके बाद फीस शुल्क भरकर फॉर्म को सबमिट कर दें एवं इसका प्रिंट जरूर निकाल लें। Jobs info

शिक्षक भर्ती हेतू डायरेक्ट लिंक 👇

ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक 👉esb.mp.gov.in

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक 👉 यहां क्लिक करें

रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 हेतू नोटिफिकेशन जारी

रेलवे (Railway vacancy) में इस समय 10वीं पास युवाओं हेतु अप्रेंटिस के लिए 1154 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके तहत इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए क्या क्या क्वालिफिकेशन रखी गई है, एवं फीस, योग्यता, आवेदन करने एवं सैलरी कितनी मिलेगी एवं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया क्या रहेगी आइए जानते हैं।

देखे 👉 10वीं पास युवाओं हेतु रेलवे में 32 हजार पोस्ट हेतु निकली भर्ती आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू, जाने संपूर्ण जानकारी

Railway Jobs info | जो युवा रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने इस समय 1154 रेलवे में अप्रेंटिस की भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी, इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं इसके लिए डिविजन के अनुसार प्रति निकली गई है.

रेलवे में डिविजन के अनुसार वेकेंसी डिटेल्स

Name of Devesion Number of post
दानापुर 675 पोस्ट
धनबाद 156 पोस्ट
पंडित दीन दयाल उपाध्याय 64 पोस्ट
सोनपुर 47 पोस्ट
समस्तीपुर 46 पोस्ट
प्लांट डिपो/पं. दीन दयाल उपाध्याय 29 पोस्ट
कैरिज रिपेयर वर्कशॉप/हरनौत 110 पोस्ट
मैकेनिकल वर्कशॉप/समस्तीपुर 27 पोस्ट

 

रेलवे भर्ती हेतू आयु फीस एवं योग्यताएं?

Railway Jobs info: रेलवे अप्रेंटिस भर्ती हेतू आवेदक को ऑनलाइन आवेदन हेतू सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग को 100 रूपये प्रति आवेदक भरनी होगी, जबकि महिला,sc,st एवं दिव्यांग वर्ग हेतु फीस निःशुल्क रखी गई है, वही आवेदक की योग्यता न्युनतम 10वीं पास जिसमें 50 फीसदी अंक आवश्यक है, वही आवेदन हेतु उसके पास जिस ट्रेड से आवेदन करना चाहते हैं वह इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की डिग्री होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से न्युनतम 15 वर्ष एवं अधिकतम 24 वर्ष के बीच हो, इसके अलावा रिजर्व कैटिगरी SC, ST, OBC आदि उम्मीदवारों को आयु में छूट मिलेगी। वही सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा, इस दौरान नियमानुसार स्टाइफेंड दिया जाएगा। Jobs info

रेलवे भर्ती हेतू ऑनलाइन आवेदक प्रक्रिया ?

जो अभ्यर्थी रेलवे अप्रेंटिस भर्ती हेतू आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है, पंजीकरण के बाद लॉगिन करे, उसके बाद सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी उसमें भरे एवं सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दे, इसके बाद फॉर्म को सबमिट करके इसका प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें जो भविष्य में सिलेक्शन के बाद आवश्यक होगा। Jobs info today

आवेदन हेतु आवश्यक लिंक 👇

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक👉 यहां क्लिक करें

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक👉 क्लिक करें

 

व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें

देखे 👉 इन्वेस्टर्स ने इस म्यूचुअल फंड में 3000 के निवेश से 29 साल में कमाए 22 फीसदी रिटर्न से करोड़ों रुपए, जाने कैसे करे SIP में निवेश।

देखे 👉 84km स्पीड में टीवीएस का पहला धांसू cng का TVS जुपिटर एवं थ्री व्हीलर कैब कार एजियो 200km रेंज में पेश , जाने फीचर्स एवं कीमत

देखे 👉 Solar panel cost : सोलर पैनल लगाने पर कितना आता है खर्चा जाने 1kw से 10kw तक एवं सब्सिडी सहित संपूर्ण जानकारी

ये भी पढ़ें 👉 सोलर पैनल लगाने पर कितना आता है खर्चा जाने 1kw से 10kw तक एवं सब्सिडी सहित संपूर्ण जानकारी

ये भी पढ़ें 👉396 साल बाद दिखेगा आसमान में अदभुत नजारा ये 7 ग्रह होंगे एक कतार में, जाने ऐसी खगोलीय घटनाएं क्यों हो रही हैं

ये भी पढ़ें 👉ऑटो एक्सपो में नया फोर्डेबल ई स्कूटर होंडा मोटोकॉम्पेक्टो रिवील , सूटकेश की तरह होगा फोल्ड मात्र 19 किलो वजन 86 हजार कीमत

ये भी पढ़ें 👉 होंडा ने की 2 नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च मिलेगी 80 की टॉप स्पीड, 2 बैटरी पैक एवं 5 कलर, जाने कीमत एवं फीचर्स

ये भी पढ़ें 👉 ऑटो एक्सपो में पहली बार 52 सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स, 2 बैटरी पैक एवं 360 कैमरा, 475km रेंज के साथ Hundai creta EV लॉन्चिंग, जाने क्या रहेगी कीमत

ये भी पढ़ें 👉 केंद्र ने 8वे वेतन आयोग की मंजूरी, 2026 से हो जाएगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी दोगुनी, जाने क्या है फिटमेंट नियम एवं समय कितना होगा कर्मचारियों को लाभ

क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। Jobs info

Leave a Comment