हाल ही में वायरल अभय सिंह ( IITan बाबा )के बारे में अब शिक्षा से लेकर अन्य कई खुलासे हुए हैं, जाने क्या कहा दोस्त ने.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान इस समय IITan बाबा काफी वायरल हुए हैं, उन्होंने महाकुंभ के दौरान अपने जीवन, पढ़ाई, गुरु एवं माता पिता के बारे में कई खुलासे किए हैं, जिसके कारण चर्चा का विषय बन गए हैं, एवं सोशल मीडिया पर सबसे अधिक वायरल चल रहे हैं, आए दिन इनके जीवन से जुड़े नए मामले सामने आ रहे है.
हाल ही में हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले अभय सिंह यानि वायरल IITan बाबा के बारे में उनके साथ 10वीं तक पढ़ाई करने वाले स्कूली दोस्त पेशे से वकील गौरव गोयल ने पढ़ाई को लेकर कई नए खुलासे किए हैं, उनका कहना है कि पढ़ाई के दौरान वह काफी इंटेलीजेंट था एवं आगे बढ़ने की सोच रखता था, परंतु अचानक इस तरह बाबा बनने से वो काफी हैरान है।
गौरव गोयल के मुताबिक वह ओर अभय सिंह यानि वायरल बाबा झज्जर के DH लारेंस स्कूल से 10वीं तक उनके साथ पढ़ाई की थी, पढ़ाई के दौरान उसने कभी पारिवारिक झगडे की बारे में बात नहीं की, परंतु सोशल मीडिया पर ऐसा बात कहने का क्यो कारण है उसी नही पता, उसने कहा कि मैने अभय सिंह यानि वायरल बाबा सी पूछा की जब आप पारिवारिक या प्यार के रिश्ते को नहीं निभा सकते तो अध्यात्म में कैसे सफल हो सकते हैं या क्या गारंटी है कि सफल हो। मेरे द्वारा (गौरव गोयल) इसकी एक वीडियो डॉक्टर को जांच हेतु भेजी, जिसके जवाब में इसका व्यवहार दिमागी बीमारी होने वाला बताए।
अभय सिंह यानि वायरल IITan बाबा बनने का सफर?
1. इनका Ghar हरियाणा के झज्जर जिले के सासरौली गांव में है, इनके पिता वकील हैं जबकि मां गृहिणी है।
2. पढ़ाई के बाद IIT jEE की कोचिंग दिल्ली से लेकर एग्जाम पास किया।
3. IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की।
4. कनाडा में IIT करने के बाद एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी में कार्य किया।
5. कोरोना के दौरान कनाडा में लॉकडाउन लगा उसी समय वापिस भारत लौटे।
6. बीते 11 माह पहले ही उन्होंने घर के सदस्यों को बगैर बताएं बाहर निकल गए।
7. महाकुंभ के दौरान वायरल होने से पहले जूना अखाड़ा से जुड़े।
वायरल बाबा के पिता ने क्या कहा पढ़ाई को लेकर.
IITan बाबा अभय सिंह के पिता ने भी उनकी पढ़ाई को लेकर कहा कि वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार था, उसने प्रारंभिक पढ़ाई के बाद IIT बॉम्बे में एडमिशन लिया, उसके बाद कनाडा में उसकी बहन के साथ कोरोना के समय नौकरी की, उसके कनाडा के बाद वापिस आने के बाद भिवानी में न्यूरोथैरेपी में ले गए, डॉक्टर ने मेडिटेशन के दौरान अध्यात्म में जाने की बात बताई, जिससे उनकी मां बेटे के संन्यास से लेने से खुश नहीं थी, परंतु अब वापिस आने का वह नहीं कहेगी।
बाबा के परिवार, प्यार को लेकर खुलासे?
बाबा ने माता पिता को भगवान के सामान मानना एक ट्रेप बताया, उसने कहा कि यह सतयुग वाला कंसेप्ट कलयुग में प्रयोग किया जा रहा है, बचपन से इस ट्रेप में फसाकर, बुढ़ापे में मां बाप अपना काम निकालने में करते हैं, वही 4 साल के प्यार के बारे में कहा कि वह प्यार में थे, परंतु मां बाप की रोज की लड़ाई को देखत शादी ना करने का फैसला लिया। यानि अकेले रहकर खुश रहना ही बेहतर है।
भगवान के कॉन्सेप्ट पर बड़ी बाते?
वायरल IITan बाबा अभय सिंह ने भगवान को लेकर भी कई बाते की , उसने इंस्टाग्राम में वीडियो अपलोड करके कहा कि उसे भगवान शिव मुझसे बात करते हैं, उसने ये भी कहा कि भगवान शिव उसे भगवान विष्णु बोलते हैं तो वह थोड़े ही झूठ बोल रहा है, जब जरूरत होगी तब प्रूफ कर दूंगा, फिर क्या सुदर्शन चक्र से सबको कर दूंगा , नहीं तो त्रिशूल से काट दूंगा, भगवान मुझे त्रिशूल दे देंगे। उसने कहा कि में ही भगवान हु, मेरे वश में सबकुछ है हवा पानी मेरे बस में है।
व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉 सोलर पैनल लगाने पर कितना आता है खर्चा जाने 1kw से 10kw तक एवं सब्सिडी सहित संपूर्ण जानकारी
ये भी पढ़ें 👉396 साल बाद दिखेगा आसमान में अदभुत नजारा ये 7 ग्रह होंगे एक कतार में, जाने ऐसी खगोलीय घटनाएं क्यों हो रही हैं
क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। IITan