New Delhi Katra expressway : दिल्ली से कटरा जाने में बचेगा समय, जाने कहां कहां से गुजरेगा।
Delhi Katra expressway : केंद्र सरकार द्वारा इस समय कई प्रोजेक्ट एवं सड़क निर्माण कार्य में दिलचस्पी दिखाई है, इस समय केंद्र सरकार के नए एक्सप्रेस वे जो दिल्ली कटरा बाया अमृतसर के कंस्ट्रक्शन हेतु 35406 करोड़ रुपए जारी किया है, जिससे लाखों किसानों एवं रॉड साइड से सटे लोगों हेतु नए व्यवसाय हेतु लाभ मिलेगा। किसानों को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि उनके खेत से जहां यह एक्सप्रेस वे गुजरेगा, उनकी जमीन की कीमतों में भारी तेजी होगी, क्योंकि एक तो सरकार द्वारा रोड में भूमि का दाम देगी, साथ साथ उसके आसपास की जमीन की कीमत में भी बंपर उछाल देखने को मिलेगा।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
इस नए एक्सप्रेस वे से समय में होगी बचत
केंद्र सरकार द्वारा मंजूर इस नए समय 650 किलोमीटर दूरी के नए एक्सप्रेस वे दिल्ली अमृतसर कटरा Delhi Katra expressway को जोड़ने वाले एक्सप्रेस वे में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, अब नए एक्सप्रेस वे से 550 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 6 घंटे में तय की जा सकेगी, इस हाइवे हेतु सरकार द्वारा कुल 35406 करोड़ की भारी भरकम राशि मंजूर की गई, परंतु फिर भी कार्य प्रगति काफी धीमी बनी हुई है, इसके पीछे क्या क्या कारण है एवं यह नया हाइवे कौन कौन से राज्य से होकर गुजरेगा, तथा किसानों को इसमें कितना लाभ मिलेगा, आइए इस लेख में विस्तार से बताते हैं…
दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे की राशि में इतनी बढ़ोतरी
केंद्र सरकार द्वारा इस नए एक्सप्रेस वे को प्रारंभिक समय में लागत 25 हजार करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई थी परंतु, लंबे समय एवं ढुलाई कॉस्ट, मटेरियल के दामों में बढ़ोतरी, एवं मजदूरी जैसे कई फैक्टर के चलते इसकी काफी कॉस्ट बढ़ गई, जिसके कारण निर्माण कार्य काफी धीमा पड़ गया। ऐसे में हो रही लगातार देरी के चलते कॉस्ट में काफी बढ़ोतरी हो चुकी है एवं इस समय कॉस्ट बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार द्वारा फिर से नई राशि यानि 35406 करोड़ रुपए मंजूर कर दी गई है ताकि इस महत्वकांक्षी रॉड कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट का कार्य समय पर पूर्ण किया जा सके।
इस नए Delhi Katra expressway के निर्माण कार्य का प्रमुख लाभ की बात करें तो मुख्य रूप से धार्मिक स्थल की कनेक्टिविटी बढ़ेगी, जिसके कारण आम लोग आसानी से धार्मिक स्थानों पर यात्रा कर सकते हैं, इसके अलावा जिन क्षेत्रों से यह expressway गुजरेगा उन क्षेत्रों के लोगों के युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे, एवं चाय, रेहड़ी लगाने वाले लोगों को भी काफी हद तक बिजनेस करने का मौका मिलेगा, इसके अलावा आसपास के क्षेत्र में होटल कारोबार में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, वही किसानों को इससे भूमि की कीमत भी अच्छी खासी मिलेगी। इसके अलावा लगातार तीर्थ यात्रियों को ट्रैफिक एवं जाम जैसे समस्याओं से भी निजात मिलेगी।
नए एक्सप्रेस वे से करोड़ों लोगों को होगा लाभ
जिस क्षेत्र से नए हाइवे या एक्सप्रेस वे गुजरता है उस क्षेत्र की जीडीपी में भी ग्रोथ देखने को मिलती है, एवं टैक्स वसूलने पर सरकार की भी इनकम में बढ़ोतरी होती है, जिसको सरकार द्वारा आम लोगों के लिए (public sectors) चलाई जाने वाली योजनाएं आसानी से पहुंचाई जाती हैं एवं करोड़ों गरीब लोगों को इसका लाभ मिलता है, सरकार का इन हाइवे या एक्सप्रेस वे को बनाने का प्रमुख उद्देश्य रोजगार के साथ साथ बेहतर कनेक्टिविटी एवं आपस में 2 शहरों को जोड़ना है ताकि आसानी से आम जनता एक स्थान से दूसरे स्थान पर दूरी तय कर सके। Delhi Katra expressway
यह दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेस वे हरियाणा के झज्जर जिले के जेसोर खेड़ा तीर्थ स्थल से 650 किलोमीटर दूर कटरा तक बनाया जा रहा है, जिसकी कुल लागत 35406 करोड़ रुपए तक रहेगी। धार्मिक स्थानों एवं दिल्ली से जाने वाले श्रद्धालुओं को रॉड पर लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी। सरकार द्वारा जारी प्रारंभिक राशि के बाद कई समस्याओं जैसे भूमि अधिगहण एवं अन्य का सामना करना पड़ा था जिसके कारण यह एक्सप्रेस वे काफी डीले हो गया था, अब नई मंजूरी के बाद कार्य में तेजी आने की संभावना है। सरकार द्वारा नई राशि मंजूर के बाद इन समस्याओं से निजात मिलेगी।
उधर जिन किसानों की जमीन इस Delhi Katra expressway एक्सप्रेस वे में ली जा रही है उन्होंने कहा कि सरकार उनकी जमीन का उचित मुआवजा नहीं दे रही, जिसके कारण इसका कंस्ट्रक्शन कार्य काफी धीमा पड़ चुका था। वही सरकार द्वारा कहा गया है कि जिन किसानों की जमीन इस रॉड कंस्ट्रक्शन में ली गई है उनको उचित मुआवजा दे दिया गया है, एवं किसानों को इसका काफी लाभ मिलेगा। आगामी दिनों में भी इसके आसपास की भूमि के रेट बढ़ जाएंगे जिसका सीधा लाभ उनको ही मिलेगा।
17 भागो में बांटा गया है दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे
सरकार का कहना है कि यह हाइवे 650 किलोमीटर का होगा एवं मात्र 6 घंटे में यह दूरी की जा सकेगी, वही इस नए Delhi Katra expressway कुल 17 भागो एवं 3 छोटी सड़कों में बांटा जाएगा, जिसमें कई ऐसी पुरानी सड़क शामिल हैं जिसकी मरम्मत का कार्य किया जाएगा, जबकि कुछ को नए सिरे से कंस्ट्रक्शन किया जाएगा एवं कई स्थानों पर इसको चौड़ा किया जाएगा। Delhi Katra expressway
केंद्र सरकार का कहना है कि हरियाणा क्षेत्र से इस Delhi Katra expressway की कुल लंबाई 113 किलोमीटर है, जिसका निर्माण कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है, वही आगामी स्थानों पर अभी भूमि अधिग्रहण जैसे समस्याओं को सुलझाकर जल्द ही कार्य पूरा कर लिया जाएगा। सरकार का कहना है कि इन सभी समस्याओं के चलते कंस्ट्रक्शन में लागत काफी बढ़ रही है। सरकार इन सभी समस्याओं हेतु कई कमेटी गठित कर चुकी हैं ताकि किसानों को उनकी भूमि का उचित मुआवजा दिया जा सके एवं धार्मिक स्थल के तीर्थयात्री आसानी से आवागमन कर सकें।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेस वे को आगामी दीपावली त्यौहार तक आम लोगों के लिए खोला जा सकता है यदि किसी प्रकार की समस्या ना हो। हालांकि सरकार का कहना है कि भविष्य में इसकी लागत में और भी वृद्धि हो सकती हैं। जिसके कारण ओपन करने में और समय भी लग सकता है।
हरियाणा के इन शहरों में कार्य हुआ पूर्ण
Delhi Katra expressway: हरियाणा के प्रमुख शहरों लाखन माजरा, गोहाना, हसनगढ़, सांपला, खरखोदा, एवं जेसोर खेड़ी, जींद, असंध, कैथल नरवाना पात्रा आदि स्थानों से गुजरेगा, जो दिल्ली से आगे अमृतसर से होते हुए कटरा तक जाएगा सरकार का कहना है कि इस एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य सोनीपत से पंजाब बोर्डर तक पूरा हो चुका है । इससे हरियाणा एवं आसपास के राज्यों के लोगों को काफी लाभ मिलेगा एवं रोजगार के नए नए अवसर उपलब्ध होंगे।
व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।।। Delhi Katra expressway