Solar panel cost : सोलर पैनल लगाने पर कितना आता है खर्चा जाने 1kw से 10kw तक एवं सब्सिडी सहित संपूर्ण जानकारी

Solar panel cost in Details | साथियों आज के जमाने में सोलर पैनल से ऊर्जा प्राप्त करना काफी सस्ता पड़ता है, इसके लिए सरकार द्वारा कई तरह की किलोवाट के अनुसार सब्सिडी भी दी जाती है, जिससे इसका खर्चा काफी कम हो जाता है।

इस समय आम लोगों को बिजली बिल के रूप में खर्चा करना पड़ता है, क्योंकि इस समय बिजली के बिल इतने बढ़ चुके हैं, जिसका आम लोगों को वहन करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है, अधिक कॉस्ट होने के चलते काफी भार बढ़ चुका है।

वही सोलर पैनल से सस्ती ऊर्जा (बिजली) प्राप्त करना काफी आसान है, क्योंकि भारतीय उपमहाद्वीप के ऊपर लगभग 9 महीने धूप खिली रहती है, जो सोलर हेतु उचित मात्रा में धूप देती रहती है जिसके कारण सोलर पैनल काफी कारगर साबित हो रहा है, एवं इससे Solar panel cost उत्पादित बिजली का खर्चा, अन्य स्त्रोतों से प्राप्त बिजली की बजाय कम आता है। एवं पर्यावरण अनुकूल भी साफ सुथरी बिजली इससे प्राप्त हो जाती है।

साथियों इन सभी को ध्यान में रखते हुए आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि राजस्थान हरियाणा मध्य प्रदेश राज्य एवं आसपास के क्षेत्र में इस समय सोलर पैनल लगाने हेतु कितना खर्चा आता है, एवं इसपर कितनी सब्सिडी का प्रावधान है, जाने डिटेल्स…

Solar panel cost | सोलर पैनल की तकनीकी जानकारी

पिछले दिनों जयपुर के सीतापुर चल रहे JECC में भारत सोलर एक्सपो में कई एनर्जी कंपनियों द्वारा भाग लिया जिसमें 200 से अधिक कंपनियों ने इसमें अनेक सोलर उत्पाद जैसे सोलर पैनल, सोलर इनवर्टर, सोलर एनर्जी स्टोरेज पैनल शामिल रहे, जिनको इसमें शोकेस किया गया, जिसमें मुख्य रूप से घरों की छतों पर लगाए जाने वाले सोलर पैनल की धूम रही।

इस समय किसानों के लिए कुसुम योजना जैसी सरकारी योजनाओं के अलावा घरों की छतों पर सोलर पैनल हेतु पीएम सूर्यघर योजना चलाई गई है, जिसके तहत आपको सरकार द्वारा सब्सिडी का भी लाभ दिया जाता है, हालांकि राजस्थान राज्य में राज्य सरकार द्वारा अपनी और से ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं है, परंतु कई राज्य अपनी और से सब्सिडी मुहैया करवा रही है।

सोलर पैनल लगाने हेतू कितना आता है खर्च

Solar panel cost: सोलर पैनल लगाने हेतू कई प्रकार के खर्चे वजन करने पड़ते हैं क्योंकि इसमें कई उपकरणों को इंस्टालेशन करना पड़ता है, इसके बारे में INA सोलर के चीफ टेक्निकल ऑफिसर श्री दीपक जैन के मुताबिक सोलर पैनल के अतिरिक्त इनवर्टर, स्ट्रक्चर, तार एवं अर्थिंग सिस्टम शामिल करना पड़ता है, उनके अनुसार जीरो बिजली बिल करने हेतु ऑन ग्रीड सिस्टम सबसे अधिक कारगर है। वही ऑफ ग्रीड सिस्टम में यह बैटरी बैकअप पर निर्भर करता है। इसमें बैटरी बैकअप तकरीबन 3 से 4 घंटे तक का होता है।

जाने 1kwh से 10kwh तक सोलर पैनल का कितना आयेगा खर्चा एवं सब्सिडी

* 1 किलोवाट सोलर पैनल लगाने हेतू 50 हजार रुपए का खर्चा आएगा, वही सब्सिडी 30 हजार रुपए तक मिलेगी।

* 2 किलोवाट सोलर पैनल लगाने हेतू 95 हजार रुपए का खर्चा आएगा, वही सब्सिडी 60 हजार रुपए तक मिलेगी।

* 3 किलोवाट सोलर पैनल लगाने हेतू 1.80 हजार रुपए का खर्चा आएगा, वही सब्सिडी 78 हजार रुपए तक मिलेगी।

* 5 किलोवाट सोलर पैनल लगाने हेतू 2.60 लाख रुपए का खर्चा आएगा, वही सब्सिडी 78 हजार रुपए तक मिलेगी।

* 6 किलोवाट सोलर पैनल लगाने हेतू 3.20 लाख रुपए का खर्चा आएगा, वही सब्सिडी 78 हजार रुपए तक मिलेगी।

* 8 किलोवाट सोलर पैनल लगाने हेतू 3.90 लाख रुपए का खर्चा आएगा, वही सब्सिडी 78 हजार रुपए तक मिलेगी।

* 10 किलोवाट सोलर पैनल लगाने हेतू 4.70 लाख रुपए का खर्चा आएगा, वही सब्सिडी 78 हजार रुपए तक मिलेगी।

ये है सोलर पैनल से क्या क्या है फायदे

1. सोलर पैनल से घरेलू बिजली का उत्पादन किया जा सकता है।
2. सोलर पैनल से उत्पादित बिजली पावरग्रिड की बजाय सस्ती एवं सुविधाजनक है।

3. सोलर पैनल को आसानी से छत पर लगाया जा सकता है यानि अलग से जगह की जरूरत नहीं होती।

4. सरकार द्वारा सब्सिडी देने के कारण यह कीमत में काफी सस्ता पड़ता है

5. एक बार सोलर पैनल लगाने पर 25 साल तक कोई खास खर्चा नहीं करना पड़ता।

6. ग्रीनहाउस हाउस गैस एवं प्रदूषण जैसी समस्याओं में कमी आती है।

सोलर पैनल से अतिरिक्त कमाई?

Solar panel cost | आप सोलर पैनल को अपने घर या खुले स्थान पर लगाकर अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं, यदि आपके पास अच्छी खासी जमीन है तो आप अपने खेतों में कुसुम योजना के तहत सोलर पैनल लगवाकर इसको मार्केट में बिजली bnakar बेच भी सकते है, इसके तहत 1 मेगावाट,2 मेगावाट एवं 3 मेगावाट के सोलर पैनल लगाकर सरकार को 3 रूपये प्रति यूनिट की दर से बेचकर भारी पैसा कमा सकते है।

क्या है सोलर पैनल पर सब्सिडी लेने की प्रक्रिया?

सोलर पैनल लगाने के बाद आपको 500 रुपए के 2 स्टांप पेपर एवं 1 स्टांप पेपर 130 रूपए का डिस्कॉम में जमा करवाना होता है। इसके अतिरिक्त आपको डिमांड ड्राफ्ट के रूप में प्रति किलोवॉट 100 रुपए की राशि जमा करवानी पड़ती है। इसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर यह आगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेगा। पंजीकरण के बाद 15 से 20 दिन बाद अधिकतम सब्सिडी की राशि 78 हजार रुपए तक आएगी।

घर पर कितने किलोवॉट का सोलर पैनल लगा सकते है ?

घर में सोलर पैनल लगाते समय यह देखा जाता है कि आपके घर में बिजली की कितनी खपत होती है, यानि कितनी यूनिट की प्रति माह आप खर्च करते हैं, यह बिजली बिल के कुलकुलेशन पर आधारित होता है, यदि प्रति माह बिजली बिल 2 से 3 हजार रुपए आता है तो आप 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगवा सकते हैं, और 3 से 4 हजार बिल आता है तब आप 4 किलोवॉट का सोलर पैनल लगा सकते हैं, यानि यह बिजली बिल के अनुसार कैलकुलेट किया जाता है।

सोलर पैनल लगाने के लिए क्या करना होगा?

Solar panel cost | सोलर पैनल लगाने हेतू सबसे पहले आप नजदीकी सोलर पैनल डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करे एवं उनके पास अपना बिजली बिल उनको दिखाए, वह डिस्ट्रीब्यूटर आपको इस बिल के आधार पर बताएगा कि कितनी किलोवॉट का सोलर पैनल लगाने हेतू आपकी जरूरत है। इसके बाद सोलर पैनल की तकनीकी टीम आपके घर पर विजिट करके उस जगह को देखेगी एवं उचित जगह को सलेक्ट करेगा।

जगह को सलेक्ट करने के उपरांत ऑन ग्रीड सिस्टम हेतु जरूरी कागजात जैसे बिजली बिल, आधार कार्ड, कैंसिल चेक एवं प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट आदि की फाइल बनाई जाएगी। इसके बाद पीएम सूर्यघर योजना की ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी, जबकि ऑफलाइन फाइल डिस्कॉम के पास जमा करवानी पड़ेगी।

फाइल जमा होने के बाद 2 मीटर जिसमें एक सोलर मीटर एवं एक नेट मीटर जमा होगा। ये दोनों मीटर टेस्टिंग हेतु डिस्कॉम को भेजे जायेंगे , जिसकी टेस्ट आगामी 7 दिनों में कर ली जाएगी। जिसकी 590 रूपए की रशिद कटेगी, टेस्टिंग सही होने के बाद इन मीटर पर सील लगाई जाती है यह संपूर्ण प्रक्रिया डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा की जाती है, इसके बाद सोलर पैनल इंस्टॉल कर दिया जाएगा।

 

व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें 👉396 साल बाद दिखेगा आसमान में अदभुत नजारा ये 7 ग्रह होंगे एक कतार में, जाने ऐसी खगोलीय घटनाएं क्यों हो रही हैं

ये भी पढ़ें 👉ऑटो एक्सपो में नया फोर्डेबल ई स्कूटर होंडा मोटोकॉम्पेक्टो रिवील , सूटकेश की तरह होगा फोल्ड मात्र 19 किलो वजन 86 हजार कीमत

ये भी पढ़ें 👉 होंडा ने की 2 नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च मिलेगी 80 की टॉप स्पीड, 2 बैटरी पैक एवं 5 कलर, जाने कीमत एवं फीचर्स

ये भी पढ़ें 👉 ऑटो एक्सपो में पहली बार 52 सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स, 2 बैटरी पैक एवं 360 कैमरा, 475km रेंज के साथ Hundai creta EV लॉन्चिंग, जाने क्या रहेगी कीमत

ये भी पढ़ें 👉 केंद्र ने 8वे वेतन आयोग की मंजूरी, 2026 से हो जाएगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी दोगुनी, जाने क्या है फिटमेंट नियम एवं समय कितना होगा कर्मचारियों को लाभ

क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। Solar panel cost।

Leave a Comment