भारी बारिश का अलर्ट (Weather forecast) जाने आज ओर कल का मौसम कैसा रहेगा?
Weather forecast latest update| बीते 2 दिनों में उतरी भारत के राज्यों दिल्ली NCR हरियाणा राजस्थान पंजाब एवं एमपी यूपी में बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली है, तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, अभी भी कई राज्यों में आंधी बारिश एवं बूंदाबांदी का दौर जारी रहा, जिसके चलते तापमान औसतन 38 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। इसी बीच देश के 8 राज्यों में फिर से बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक भारत के उतर पश्चिमी राज्यों में धूलभरी आंधी एवं हल्की बारिश की संभावना है, दूसरी ओर उतर पूर्वी एवं दक्षिणी राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
लगातार बदलते मौसम ने भयंकर रूप ले लिया है, मौसम विभाग के अनुसार झारखंड छत्तीसगढ़ ओडिशा असम, पश्चिमी बंगाल समेत कुल 8 राज्यों में स्थित 20 जिलों में बंपर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, यहां भयंकर बारिश नुकसान कर सकती है। आगामी 48 घंटों में मौसम अपना रौद्र रुप ले सकता है, इसके साथ साथ कई स्थानों पर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।
किन राज्यों में जारी किया बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (imd alert) ने देश के 8 राज्यों छत्तीसगढ़ ओडिशा असम झारखंड पश्चिम बंगाल आंध्र प्रदेश एवं बिहार आदि राज्यों के कई जिलों में ऑरेंज एवं बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि यहां तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि एवं तेज बारिश संभावित है, अतः लोग पहले ही सतर्क रहे।
हालांकि दक्षिण पश्चिम राज्यों में ग्रीन जॉन दिखाया गया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इन राज्यों में अधिकतर समय मौसम सामान्य एवं पूर्ण साफ बना रहेगा, दूसरी और उतरी भारत के राज्यों हरियाणा राजस्थान पंजाब के साथ पूर्वोत्तर भारत में भी येलो अलर्ट जारी किया है, पश्चिमी उतर प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी संभव है, बिहार में तेज बारिश देखने को मिल सकती है। उधर मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है एवं आगामी 48 घंटों में भी ऐसा मौसम संभव है।
पहाड़ी राज्यों मुख्यत हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड में बादलवाही, तेज मेघ गर्जन के साथ बिजली कड़क के साथ बारिश हो सकती है, उधर उत्तराखंड में तेज हवाओं ने मौसम खुशनुमा बना दिया है, ताजा मौसम अपडेट के अनुसार 6 मई 2025 तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा, उसके बाद मौसम साफ हो सकता है।
असम मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक तेज हवाएं चलने का अनुमान है, इसके अलावा दक्षिण कर्नाटक एवं ओडिशा में तेज बारिश हो सकती है। उत्तराखंड हिमाचल एवं सिक्किम जैसे प्रदेशों में ओलावृष्टि संभव है।
व्हाट्सअप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
ताजा खबरे हेतू 👉 व्हाट्सअप चैनल को फॉलो करें
ये भी पढ़ें 👉 How to get PAN 2.0 , मात्र 50 रूपये फीस भरकर ऐसे बनवाए ऑनलाइन नया QR कोड वाला पैन कार्ड, जाने डिटेल्स
क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। Latest weather forecast news









