HSSC Group D New vacancy 2025 : हरियाणा में फिर से सरकार ग्रुप डी के नए पदों पर भर्ती करने जा रही है, इस बार इसके तहत कुल 7556 नई पोस्ट पर भर्ती की जाएगी। वही सिलेक्शन क्राइटेरिया भी अलग से निर्धारित किया जाएगा, जिसमें अनुसूचित जाति के वंचित वर्गों हेतू अलग सिलेक्शन हेतु पद सृजित किए जाएंगे । आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं।
HSSC Group D New vacancy 2025 News
दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी द्वारा हाल ही में ग्रुप डी की वेकेंसी को लेकर बयान दिया है, जिसके अनुसार प्रदेश में इस साल 7596 नई ग्रुप डी के तहत भर्ती की जाएगी, इसकी भर्ती हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा की जाएगी, जिसका नोटिफिकेशन विभाग द्वारा जल्द ही जारी किया जाएगा। उनका कहना है कि विभाग इन सभी पदों हेतु कॉमन एजेबिलिटी टेस्ट (CET) में मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।
DSC एवं OSC हेतू 1209 पद होंगे सृजित
Group D New vacancy 2025 : हरियाणा सरकार में प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश में पहली बार वंचित अनुसूचित जाति (DSC) एवं अन्य अनुसूचित जाति (OSC) को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा, इस दौरान कुल इन वर्गों हेतु 1209 पद सृजित किए जाएंगे। जिसमें वंचित अनुसूचित जाति (DSC) हेतु कुल 605 पद जबकि अन्य अनुसूचित जाति (OSC) हेतु कुल 604 पद सृजित किए जाएंगे। जिसके सभी टेस्ट CET के आधार पर भरे जाएंगे एवं मेरिट लिस्ट इसी के आधार पर बनाई जाएगी। इसमें सीईटी (CET) के स्कोर को आधार बनाया जाएगा यानि cet के स्कोर को भी शामिल किया जाएगा।
इससे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर DSC एवं OSC के युवाओं की लिस्ट जारी की गई थी, जिसके अनुसार युवा अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने हेतु 13 मई 2025 से 16 मई 2025 तक पोर्टल खोला जाएगा। जिसमें युवा अपने कागजात जैसे जाती प्रमाण पत्र, एवं संबंधित कागजात अपलोड कर सकते हैं। Group D New vacancy 2025
इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने CET को लेकर भी घोषणा की थी, उन्होंने कहा था कि हरियाणा में पिछले 3 साल से परीक्षा नहीं ली गई थी। इसलिए सरकार जल्द ही कॉमन एजेबिलिटी टेस्ट (CET) की परीक्षा ली जाएगी, ताकि लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। हालांकि सैनी द्वारा मई माह परीक्षा करवाने हेतू में बजट सेशन के दौरान घोषणा की थी, परन्तु अभी तक इसकी परीक्षा नहीं ली गई है।
व्हाट्सअप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
ताजा खबरे हेतू 👉 व्हाट्सअप चैनल को फॉलो करें
ये भी पढ़ें 👉 How to get PAN 2.0 , मात्र 50 रूपये फीस भरकर ऐसे बनवाए ऑनलाइन नया QR कोड वाला पैन कार्ड, जाने डिटेल्स
क्लैरिफिकेशन: HSSC Group D New vacancy 2025 : नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। HSSC Group D New vacancy 2025