हरियाणा राजस्थान में इन जिलों में होगी मॉक ड्रिल (Mock drills IN Haryana Rajasthan ) जाने लिस्ट
Mock drills IN Haryana Rajasthan| भारत एवं पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच गृह मंत्रालय द्वारा कल देश के सभी राज्यों को युद्ध की तैयारी करने हेतु मॉन्क ड्रिल करने का आदेश जारी किया था, केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सिविल मॉन्क ड्रिल को लेकर आज फिर से सभी राज्यों के तकरीबन 244 जिलों में यह ड्रिल कल यानी 7 मई को करवाई जाएगी, इसको लेकर आज लिस्ट जारी की गई है। जिसमें हरियाणा एवं राजस्थान के भी कई जिलों को शामिल किया गया है, जिसके बारे में हम विस्तार से इस लेख में जानेंगे कि मॉन्क ड्रिल हरियाणा और राजस्थान के किस किस जिले में होगी।
युद्ध की तैयारी से पहले बड़ा अभ्यास
Mock drills IN Haryana Rajasthan : भारत पाक सीमा पर बढ़ते एवं देशभर में युद्ध जैसे हालातों को देखते हुए गृह मंत्रालय (ministory of home affairs) द्वारा सिविल मोंक ड्रिल 7 मई 2025 को आयोजित करने हेतू निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके कारण देश के आम नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके। बढ़ते तनाव के बीच नागरिकों की सुरक्षा करना सरकार का प्रमुख कर्तव्य है। जिसके कारण युद्ध की स्थिति पैदा होने पर उनकी सुरक्षा से जुड़े सभी प्रकार के प्रयास की व्यवस्था के बारे में आम लोगों को जानकारी दी जा सके, एवं ncc, सुरक्षा गार्ड, होम गार्ड एवं राज्य पुलिस खतरे की स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा सके एवं अन्य जरूरी उपाय समय पर कर सके।
मॉक ड्रिल में इन बातों पर रहेगा ध्यान
हाल ही में जारी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल में आम लोगों की सुरक्षा हेतु आपात स्थिति में नागरिकों को बचने हेतु कई प्रकार के उपाय किए जाएंगे, इस दौरान ऐसी कई प्रकार की युद्ध की स्थिति तैयार की जाएगी एवं उनकी सुरक्षा हेतू उपाय बताया जाएगा ताकि युद्ध के दौरान इससे आसानी से निपटा जाए, जो इस प्रकार है..
1. हवाई हमले हेतू चेतावनी के लिए सायरन का परीक्षण देना।
2. रिहायशी एवं स्कूलों में सुरक्षा हेतू उपाय का प्रशिक्षण देना।
3. देश के प्रमुख शहरों में संपूर्ण ब्लैकआउट की जांच करना।
4. संवेदनशील प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए उपयुक्त प्रशिक्षण।
5। आपातकालीन स्थिति में लोगों को बाहर सुरक्षित पहुंचाना आदि। अनेक प्रशिक्षण किया जाएगा।
इससे पहले भारत सरकार द्वारा 1971 के भारत पाक युद्ध के दौरान भी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा चुका है, उस दौरान भारत ने पाकिस्तान पर युद्ध में जीत दर्ज की थी, एवं बांग्लादेश के रूप में नया देश बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने भारत के सामने सरेंडर किया था, वही स्थिति दोबारा भारत दोहराने जा रहा है।
आपको बता दें कि 23 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा निहत्थे पर्यटकों पर हमला किया गया था, जिसमें 26 निर्दोष भारतीय नागरिकों की जान गई थी, जिसमें आर्मी से जुड़े सैनिक भी शामिल थे, इसके बाद भारतीयों में घुसा है, एवं भारत इसका बदला लेने की सोच रहा है। इसी के बीच pakistan द्वारा बीते दिनों से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। दूसरी ओर भारत ने सिंधु जल समझौता भी तोड़ दिया है, जिसके कारण लगातार बॉर्डर पर टेंशन बनी हुई है।
राजस्थान में कहा कहां होगी मॉक ड्रिल जाने लिस्ट
1. प्रथम चरण में कोटा एवं रावत भाटा में।
2. दूसरे चरण में अजमेर,बीकानेर, बूंदी, बाड़मेर, भरतपुर, जोधपुर,श्री गंगानगर, हनुमानगढ़,भिवरी, आबू रोड, सीकर और नाल, उदयपुर, जयपुर, सूरतगढ़, अलवर, नसीराबाद (अजमेर), जैसलमेर, , गंगटोक आदि स्थानों पर।
3. तीसरे चरण में राजस्थान के बेवर (अजमेर), फुलेरा (जयपुर), भीलवाड़ा, जालौर, नागौर (मेड़ता रोड), पाली, सवाई माधोपुर, लालगढ़ (गंगानगर) आदि स्थानों पर होगी।
हरियाणा में इन 11 जिलों में होगी मॉक ड्रिल
राजस्थान के अलावा हरियाणा में कुल 11 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी, जिनमें सिरसा, हिसार, अंबाला, रोहतक, पानीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम, यमुनानगर, पंचकुला , सोनीपत एवं झज्जर आदि जिले शामिल किया गया है। हरियाणा में गुरुग्राम में आज ही मॉक ड्रिल हेतु पूर्ण तैयारी की जा चुकी है। वही हरियाणा सरकार द्वारा अन्य जिलों में भी पूरी तैयारी में जुटी हुई है।
मॉक ड्रिल हेतू प्रदेश में अग्निशमन विभाग, स्थानीय प्रशासन, पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेंस आदि को जिले स्तर पर अलर्ट मोड पर रखा गया है। ताकि मॉक ड्रिल हेतू पूरी तैयारी की जा सके।
व्हाट्सअप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
ताजा खबरे हेतू 👉 व्हाट्सअप चैनल को फॉलो करें
ये भी पढ़ें 👉 How to get PAN 2.0 , मात्र 50 रूपये फीस भरकर ऐसे बनवाए ऑनलाइन नया QR कोड वाला पैन कार्ड, जाने डिटेल्स
क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। Mock drills IN Haryana Rajasthan