Rajasthan weekly weather: राजस्थान का 7 दिन का मौसम कैसा रहेगा, बारिश कहा होगी, देखे रिपोर्ट
Rajasthan weekly weather: राजस्थान राज्य में लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, प्रदेश के कई जिलों में दिनभर हिटवेव का प्रकोप जारी है। वही आगामी 3 से 4 दिन भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। वही 4 दिन बाद प्रदेश के 4 संभागों में बारिश भी हो सकती है। Rajasthan weekly weather
प्रदेश में लू एवं भीषण गर्मी का कहर जारी है, प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित अन्य 10 जिलों में भयंकर लू के साथ हीट वेव का बवंडर जारी है, प्रदेश में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। आज प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, भरतपुर बीकानेर अजमेर एवं लगते अन्य संभागों में सुबह से खिली धूप एवं मौसम साफ बना हुआ है। Rajasthan weekly weather
आज दोपहर से प्रदेश की राजधानी जयपुर में ठंडे फुहारों (फॉग मशीन) द्वारा सड़कों पर छिड़काव किया जा रहा है। वही प्रदेश के उदयपुर समेत अन्य 16 जिलों में आंधी तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही प्रदेश के 6 शहरों बीकानेर फलोदी बाड़मेर पिलानी श्रीगंगानगर एवं शुरू में बीते दिन तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था। इस सीजन का सबसे अधिक तापमान पहली बार हनुमानगढ़ बीकानेर गंगानगर एवं करौली में पार कर गया । वही चूरू में आज का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक जा पहुंचा।
राजस्थान में लगातार हीटवेव के चलते लाखों लोगों को गर्मी प्रभावित कर रही है, रातभर भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है, ऐसे में राजस्थान का आगामी सप्ताह में मौसम कैसा रहेगा आइए जानते हैं. Rajasthan weekly weather
राजस्थान का आगामी 48 घंटे का मौसम कैसा रहेगा?
राजस्थान में बढ़ती गर्मी के चलते लोगों की चिंता बढ़ा दी है, एक और तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, वही बारिश की बूंद तक नहीं गिरी, आगामी 2 दिन (48 घंटे) में मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार जयपुर बीकानेर जोधपुर भरतपुर आदि 4 संभागों में रात उष्ण एवं गर्म रहेगी, इसके साथ साथ दिन में हीट वेव चलेगी एवं 20 से 30 किलोमीटर की हवा भी देखने को मिलेगी। वही प्रदेश के हनुमानगढ़ बीकानेर गंगानगर एवं झुंझनू में भी अन्य स्थानों की बजाय अधिक तापमान बना रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार दिनांक 21 मई से 23 मई तक तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तापमान में और बढ़ोतरी होगी। वही प्रदेश के बीकानेर के शेखावाटी संभाग क्षेत्र में तापमान आगामी 48 घंटों में 45° से 48° सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है। दूसरी और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में धूल भरी आंधी एवं तेज लू चलेगी। जिसकी रफ्तार 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी। Rajasthan weekly weather
राजस्थान में कब होगी बारिश?
प्रदेश के कोटा एवं उदयपुर संभाग में आगामी 22 मई से 26 मई यानि 4 से 5 दिन बाद दोपहर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाएं चलेगी एवं मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना बन जाएगी। यहां हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है, जिससे इन 2 संभागों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
Rajasthan weekly weather | वही मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार अजमेर जयपुर एवं भरतपुर आदि संभागों में 24 से 26 मई को कही कही हल्की से मध्यम दर्जे की बूंदाबांदी हो सकती है। वही 22-23 मई के दोपहर बाद बीकानेर जयपुर एवं भरतपुर संभाग में मौसम परिवर्तनशील रहेगा जो बारिश की संभावना को प्रबल करेगा। इन संभागों में तेज हवाएं चलेगी।
प्रदेश के इन जिलों में आज हीटवेव का अलर्ट
प्रदेश में आज ऑरेंज एवं येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके अनुसार प्रदेश के बीकानेर हनुमानगढ़ गंगानगर चूरू दौसा भरतपुर करौली धौलपुर अलवर झुंझनू में ऑरेंज अलर्ट जबकि सीकर जयपुर टोंक प्रतापगढ़ बांसवाड़ा डूंगरगढ़ माधोपुर जैसलमेर आदि जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान में इन जिलों में बारिश का अलर्ट
प्रदेश के अलवर करौली भरतपुर दौसा धौलपुर बारां कोटा भीलवाड़ा चितौड़गढ़ राजसमंद उदयपुर सिरोही बांसवाड़ा डूंगरगढ़ प्रतापगढ आदि जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे प्रदेश के इन जिलों में तापमान में बारिश के बाद गिरावट दर्ज की जाएगी।
चूरू में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर
आज प्रदेश के चूरू जिले में दोपहर को तापमान सबसे अधिक 46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिसके कारण मार्केट में आने जाने वाले लोग मुंह को तौलिए से ढक्कर चलते नजर आए। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 2 दिन में यहां का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस और बढ़ सकता है। ऐसे में बाहर निकलने से पहले पानी एवं गर्मी से बचने के उपाय अवश्य करे, एवं आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकले। दूसरी ओर अलवर में भी आज मार्केट में दोपहर को दुकानें बंद दिखाई दी, यहां का तापमान भी 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया।
व्हाट्सअप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
ताजा खबरे हेतू 👉 व्हाट्सअप चैनल को फॉलो करें
ये भी पढ़ें 👉 How to get PAN 2.0 , मात्र 50 रूपये फीस भरकर ऐसे बनवाए ऑनलाइन नया QR कोड वाला पैन कार्ड, जाने डिटेल्स
क्लैरिफिकेशन: Today Gold Rates 20-05-2025 : नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।।