12वीं का राजस्थान का रिजल्ट कैसे करे चेक (RBSE 12th Board Result 2025) जाने डिटेल्स
RBSE 12th Board Result 2025 : आज राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, सभी स्ट्रीम, कला संकाय, वाणिज्य एवं साइंस संकाय में लड़कियों ने फिर बाजी मार ली है, यानि इन सभी स्ट्रीम के रिजल्ट में लड़कियां टॉपर रही। आज रिजल्ट बोर्ड संचालक महेशचंद्र द्वारा जारी किया गया।
राजस्थान के कला, साइंस एवं कॉमर्स के एक साथ ही रिजल्ट की घोषणा की गई, जिसमें सभी लड़कियों टॉपर रही, कला संकाय (आर्ट्स) में 98.43% रिजल्ट रहा, जबकि कॉमर्स का रिजल्ट 99.07 फीसदी एवं साइंस संकाय का रिजल्ट 97.78 फीसदी तक रहा। कलां संकाय में टॉपर की बात करें तो 4 लड़कियां अनुप्रिया राठौर, प्रगति अग्रवाल, प्रियंका एवं उर्मिला रही जिनके अंक 99.60 फीसदी रहे। कंगना ने कॉमर्स संकाय में सबसे अधिक अंक 99.20 फीसदी एवं प्रीति द्वारा साइंस में सबसे अधिक 99.80 फीसदी अंक हासिल किए।
ये रही 12वी के रिजल्ट में टॉपर जाने अंक
आर्ट्स टॉपर लिस्ट (12th arts topper list)
टॉपर विद्यार्थी का नाम | अंक प्रतिशत में |
अनुप्रिया राठौर | 99.60% |
प्रगति अग्रवाल | 99.60% |
प्रियंका | 99.60% |
उर्मिला | 99.60% |
कॉमर्स संकाय में टॉपर
टॉपर विद्यार्थी का नाम | अंक प्रतिशत में |
कंगना | 99.20% |
साइंस में टॉपर
टॉपर विद्यार्थी का नाम | अंक प्रतिशत में |
प्रीति | 99.80% |
12th RBSE result कैसे करें चेक जाने स्टेप अनुसार
1 स्टेप : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12th का रिजल्ट चेक करने हेतु सबसे पहले विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाकर ओपन करे
2 स्टेप : वेबसाइट खुलने के बाद रिजल्ट बटन को दबाए
3 स्टेप: इसके बाद अभ्यर्थी अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करे।
4 स्टेप: रोल नंबर डालकर प्रोसेस करे, इसके बाद रिजल्ट आ जाएगा।
5 स्टेप: इसके बाद राजस्थान 12वीं का रिजल्ट को डाउनलोड कर ले, एवं प्रिंट आउट ले ले।
राजस्थान 12वीं रिजल्ट की महत्वपूर्ण बातें
1. इस बार साइंस संकाय में 12वीं कक्षा में कुल 2,72838 बच्चों ने परिक्षाएं दी, जबकि कुल इनरोलमेंट 273915 स्टूडेंट थे। साइंस का रिजल्ट इस बार 98.43 फीसदी रहा।
2. कला संकाय में इस वर्ष 578164 विद्यार्थियों ने परिक्षाएं दी, जबकि कुल इनरोलमेंट 587444 विद्यार्थी थे, इसमें इस बार 99.07 फीसदी रिजल्ट रहा।
3. वाणिज्य संकाय में इस बार 28010 बच्चों ने परिक्षाएं दी जबकि कुल इनरोलमेंट 28248 बच्चों ने किया था, कॉमर्स में इस बार 99.07 फीसदी रिजल्ट रहा।
व्हाट्सअप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
ताजा खबरे हेतू 👉 व्हाट्सअप चैनल को फॉलो करें
ये भी पढ़ें 👉 How to get PAN 2.0 , मात्र 50 रूपये फीस भरकर ऐसे बनवाए ऑनलाइन नया QR कोड वाला पैन कार्ड, जाने डिटेल्स
क्लैरिफिकेशन: RBSE 12th board result rajasthan 2025 : नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। RBSE 12th board result