हरियाणा में गर्मी से स्कूलों का क्या रहेगा समय जाने क्या है नया समय| School timing change
School timing change in Haryana: हरियाणा में बढ़ते तापमान के चलते आज प्रदेश के 5 जिलों का स्कूल समय में बदलाव कर दिया गया है, आज हिसार जिले के स्कूल समय में कक्षा 1 से 5 तक बदलाव किया गया है, स्कूल का समय हिसार में 7 से 12 बजे तक रहेगा, वही इससे पहले फतेहाबाद जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के समय में इससे पहले ही बदलाव किया जा चुका है ।
हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव भीषण गर्मी को देखते हुए लिया गया है, अभी तक सिरसा समेत हरियाणा के 5 जिलों के समय में बदलाव किया गया है, हिसार के 1 से 5 तक के बच्चों का समय कल से सुबह 7 बजे से 12 बजे तक रहेगा, जबकि अध्यापकों का स्कूल का समय सुबह 7 से 1:30 मिनट रहेगा। School timing change
School timing change : इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिले फतेहाबाद सिरसा रेवाड़ी एवं महेंद्रगढ़ जिले में भी स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। फतेहाबाद के स्कूल समय 1 से 8वीं कक्षा तक सुबह 7 बजे से 12 बजे एवं 9 से 12वीं तक का समय 7 से 1:30 बजे रहेगा, वही अध्यापकों का समय सुबह 7 से 1:30 बजे का रहेगा।
वही महेंद्रगढ़ जिले के स्कूलों का समय पहली से 12वीं कक्षा के बच्चों का सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक घोषित किया गया है। वही रेवाड़ी एवं सिरसा में स्कूल का समय पहली से आठवी तक का सुबह 7 बजे से 12 बजे तक रहेगा। इसके बारे में आज ही स्कूल समय में बदलाव का लेटर जारी किया गया है। School timing change
हालांकि इससे पहले हरियाणा एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा गर्मी की छुट्टी की घोषणा कर दी थी, जिसके अनुसार प्रदेश में 1 जून से 30 जून 2025 तक गर्मियों का अवकाश रहेगा, इसका लेटर निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पंचकुला द्वारा पत्र क्रमांक 2/2- 2023 (ACD) (12) दिनांक 19.05.2025 को जारी किया गया था। जिसके अनुसार प्रदेश के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल 1 जून से 30 जून 2025 तक बंद रहेंगे, वही 1 जुलाई 2025 मंगलवार को पहले की भांति ही स्कूल खुलेंगे।
गर्मी से बचाव हेतु ये करे उपाय
1. डीहाइड्रेशन से बचाव:
गर्मी के दौरान लोगों को पानी की कमी (डीहाइड्रेशन) हो सकती है, जिसके कारण चक्कर/उल्टी जैसी समस्या महसूस हो सकती है अतः इससे बचाव हेतु ज्यादा से ज्यादा पानी का उपयोग करते रहे। एवं हमेशा अपने साथ 2 से 3 लीटर की बोतल अपने पास रखे। एवं गर्मी में जरूरी हो तभी ही बाहर निकले। बच्चों को समय समय पर पानी पिलाते रहे क्योंकि पानी की उपलब्धता लू से बचने हेतु महत्वपूर्ण कारक सिद्ध होता है। School timing change
2. गर्मी में निकलने से बचे
आमतौर पर छोटे बच्चे ज्यादातर खेल कूद एवं अन्य गतिविधियों हेतु बाहरी वातावरण में लगे रहते हैं, ऐसे में कड़ी धूप में बाहर निकलते हैं एवं लोकी चपेट में आने का खतरा बना रहता है। अतः दोपहर में बढ़ती गर्मी के दौरान बच्चों को बाहर जाने से रोके, ताकि गर्मी से बचा जा सकें। आमतौर पर सुबह 10 बजे से 5 बजे तक अधिक गर्मी होती है अतः इस दौरान बच्चों को बाहरी गतिविधियों में शामिल होने से बचाए, हालांकि आप ठंडे वातावरण में इन गतिविधियों को करवा सकते हैं।
3. हेल्दी फूड का इस्तेमाल
गर्मी के मौसम में खाने पीने की वस्तुएं बहुत महत्वपूर्ण होती हैं, अतः बच्चों के खाने का विशेष ध्यान रखें, उन्हें हेल्दी फूड मुहैया करवाया। बच्चों को रोजाना हल्का एवं तरोताजा भोजन ही दे। इसके अलावा बच्चों को मौसमी भोजन के अलावा हरी सब्जी एवं ताजा फ्रूट भी दे सकते हैं एवं अधिकतम पानी वाले फल सब्जी भी खिला सकते हैं। School timing change
व्हाट्सअप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
ताजा खबरे हेतू 👉 व्हाट्सअप चैनल को फॉलो करें
ये भी पढ़ें 👉 How to get PAN 2.0 , मात्र 50 रूपये फीस भरकर ऐसे बनवाए ऑनलाइन नया QR कोड वाला पैन कार्ड, जाने डिटेल्स
क्लैरिफिकेशन: school timing change in haryana 2025 : नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। School timing change