मई महीने में आने वाले नए स्मार्टफोन (Upcoming mobile in may 2025) ये रहेंगे खास फीचर्स
भारत में (Upcoming mobile in may 2025) मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों द्वारा अपने दमदार स्मार्टफोन जिसमें बेहद खास फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन के साथ मई एवं जून महीने में लॉन्चिंग करने जा रही है, ये नए स्मार्टफोन आपको 10 हजार से 1 लाख तक के मिलेंगे, हालांकि कंपनियों द्वारा पिछले महीने मिड एवं सस्ते स्मार्टफोन कंपनियों द्वारा लांच किए गए थे ।
परन्तु मानसून सीजन से पहले कंपनियों ने सस्ते की बजाय महंगे स्मार्टफोन मार्केट में उतरने जा रही है, यानी मानसून सत्र से पहले ही बड़े धमाके करने जा रहा है, हालांकि सस्ते मोबाइल की बजाय इन फोन में आपको बेहद नए फीचर्स मिलेंगे जो इन स्मार्टफोन को खास बनाएंगे। कंपनी इस माह अपने सभी प्रकार की कीमतों में नए फोन लांच करेगी। इन आने वाले नए स्मार्टफोन में क्या क्या नए फीचर्स मिलेंगे एवं आने वाले फोन की कीमतें (upcoming mobile price) एवं क्या खास स्पेसिफिकेशन मिलेंगे, आइए अनुमानित कीमत फीचर्स, स्पेसिफिकेशन एवं नए फोन के नाम के बारे में बताते हैं।
1. POCO F7 Mobile डिटेल्स
यह स्मार्टफोन POCO F7 Mobile भारत में 07 मई को लांच होगा। इस फोन में अबतक की सबसे बड़ी बैटरी मिल सकती है। जिसकी पावर 7,550mAh Battery हो सकती है।, बेहतर परफॉर्मेंस हेतु इस स्मार्ट में आपको 12GB RAM के साथ Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट उपलब्ध करवाया जा सकता है। इस फोन में आपको 6.83 inch की 1.5K OLED डिस्पले के साथ मार्केट में मिल सकता है।POCO F7 Mobile में कैमरा के रूप में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा एवं 50MP OIS LYT600 डुअल रियर कैमरे का सेटअप मिल सकता है। इसकी अनुमानित कीमत की बात करें तो यह लगभग 36999 रूपए तक मार्केट में लॉन्च हो सकता है।
2. POCO F7 Ultra मोबाइल डिटेल्स
मई माह में इंडिया में POCO F7 Ultra मोबाईल की एंट्री भी भारत में हो सकती है, हालांकि कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि तो नहीं की गई है, परंतु अनुमान लगाया जा रहा है। लांच से पहले ही माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ भारत में लांच की जा सकती है, इसके अलावा प्रोसेसर के लिहाज से इसमें क्वालकॉम का पावरफुल Snapdragon 8 Elite processer दिया जा सकता है। कैमरा के हिसाब से इस स्मार्टफोन में 32 MP सेल्फी कैमरा एवं पीकर हेतू 50MP+50MP+32MP कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस फोन में 5300mAh बैटरी पैकअप आपको मिल सकता है। चार्जिंग हेतू 10वाट का रिवर्स वायरलेस एवं 50 वॉट का वायरलेस चार्जर एवं 120 वॉट का वायर्ड चार्ज दिया जा सकता है, इस फोन POCO F7 Ultra कि अनुमानित कीमत की बात करें तो लगभग आपको 46999 रूपए में मिल सकता है।
3. HMD D2M Mobile डिटेल्स
भारत में HMD D2M Mobile को लेकर HMD ग्लोबल द्वारा अनाउंस किया गया है कि कंपनी भारत में इसको जल्द ही लॉन्च कर रही है। इसको भारत में मई महीने की शुरुआत में ही मार्केट में उतार दिया जाएगा, इस स्मार्टफोन में Saankhya Labs के SL-3000 चिपसेट को इंस्टॉल किया जाएगा। जिसके कारण इस मोबाइल को टीवी ब्रॉडकास्ट एयरवेव्स से जोड़ा जाएगा। जिसके कारण आप इसको बिना इंटरनेट के ही लाइव टीवी का लुत्फ उठा पाएंगे, इसकी अनुमानित कीमत मार्केट में लगभग 9999 रूपए तक भारत में रखी जा सकती है।
4. Infinix GT 30 Pro मोबाइल्स डिटेल
मई माह में Infinix GT 30 Pro Mobile जो मोबाइल गेमिंग को मुख्य usp बनाते हुए infinix द्वारा अपने दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिसकी अनुमानित कीमत भारत में लगभग 22999 रूपए तक हो सकती है। इस फोन में MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर दिया जा सकता है। वही स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको LPDDR5X RAM + UFS 4.0 Storage मिलने की संभावना जताई जा रही है। स्क्रीन की बात करें तो इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 inch की AMOLED screen मिल जाएगी। सेल्फी हेतू 13 मेगापिक्सल कैमरा एवं पिक्चर हेतू 108 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है। चार्जिंग हेतु 67 वॉट का चार्जर एवं 55mAh बैटरी पैक उच्च तकनीक से लेश मिल सकता है।
5. Samsung Galaxy F56 phone डिटेल्स
सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर लंबे समय से Samsung Galaxy F56 स्मार्टफोन का स्पोर्ट पेज आ जाएगा है, जिसको SM-E566B/DS के साथ स्पॉट किया गया, अनुमान है कि यह स्मार्टफोन भारतीय बाजारों में जल्द ही लॉन्च हो जाएगा। हालांकि इस स्मार्टफोन के बारे में अभी तक ऑफिशियल वेबसाइट पर कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है। परंतु अनुमानित मई माह में मार्केट में लांच किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम एवं प्रोसेसर Exynos 1580 मिल सकता है। सेल्फी कैमरा इसमें 12 MP के साथ फोटोग्राफी हेतू कैमरा 50MP का दिया जा सकता है। 5000mAh की पावर बैटरी एवं 6.7 inch की display Super AMOLED मिल सकती है। मार्केट अनुमानित कीमत तकरीबन 38999 रूपए तक रखी जा सकती है।
6. Samsung Galaxy S25 Edge डिटेल्स
भारतीय मार्केट में 1 लाख के करीब नया बेहतरीन फीचर्स के साथ Samsung Galaxy S25 Edge को मई या जून माह में सैमसंग गैलेक्सी द्वारा लांच किया जा सकता है। हालांकि Samsung Galaxy S25 Edge ग्लोबल मार्केट में 13 मई से लांच होगा। इस स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट शामिल की जाएगी। बैटरी पैक के लिए 3900mAh पावर, 6.7-इंच FHD+ sAMOLED की डिस्प्ले, 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसकी भारत में कीमत अनुमानित 99999 रुपए तक हो सकती है।
7. realme C75 5G Mobile डिटेल्स
कम कीमत एवं अफोर्डेबल प्राइस पर रियल्मी कंपनी द्वारा अपना 5g स्मार्टफोन realme C75 5G मई माह में ही लॉन्च करने जा रहा है, परन्तु ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है, इस स्मार्टफोन में अनुमान है कि कंपनी द्वारा 6000mAh बैटरी बैकअप, 12जीबी वर्चुअल रैम एवं 4 जीबी एक्चुअल रैम, के साथ साथ IP64 रेटिंग, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिल सकती है। इसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 12999 रूपए तक हो सकती है, यानि रियलमी का यह फोन सस्ती कीमत में मिल सकता है।
8. Motorola Razr 60 Ultra मोबाइल डिटेल्स
भारत में Razr 60 Ultra मोबाइल जोकि फोल्डेबल सेग्मेंट में मई माह में एंट्री मार सकता है, इसकी कीमत की बात करें तो अनुमानित कीमत 96999 रूपए तक हो सकती है, ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, इस फोर्डेबल सेगमेंट स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में 7 inch primary डिस्प्ले एवं 4 inch में सेकेंडरी स्क्रीन के तहत दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite क्वालकॉम के पावरफुल प्रोसेसर पर कार्य करता है। चार्ज हेतू 30 वॉट का वायरलेस चार्जर एवं 68 वॉट का वायर्ड चार्ज दिया गया है, बैटरी बैकअप हेतु 4700 mAh बैटरी मिलती है
व्हाट्सअप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
ताजा खबरे हेतू 👉 व्हाट्सअप चैनल को फॉलो करें
ये भी पढ़ें 👉 How to get PAN 2.0 , मात्र 50 रूपये फीस भरकर ऐसे बनवाए ऑनलाइन नया QR कोड वाला पैन कार्ड, जाने डिटेल्स
क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।।