साल 2025 में IPL 2025 schedule की घोषणा कर दी गई है, जिसका पहला मैच कोलकाता एवं बेंगलुरु के बीच होगा, जाने अन्य मैच की डिटेल्स.
IPL 2025 schedule list: 2025 मै होने वाली आईपीएल के मैच की डिटेल्स जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार इस वर्ष 2025 का आईपीएल 22 मार्च 2025 को खेला जाएगा, जिसमें पहले मैच में बेंगलुरु एवं कोलकाता के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा, यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।
दरअसल आज ही इंडियन प्रीमियर लीग यानि ipl 2025 के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स द्वारा नया शेड्यूल 18वे सीजन की शुरुआत हेतू आज श्याम 5 बजकर 30 मिनट पर जारी कर दिया गया है, जिसमे बताया गया कि ईडन गार्डन कोलकाता में 22 मार्च से इस सीजन का पहला ओपनिंग मैच कोलकाता एवं बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।
ओपनिंग के बाद दूसरा IPL मैच 2025 का 23 मार्च को जो चेन्नई में रात 7 बजकर 30 मिनट पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) एवं मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। यह सभी मैच 65 दिनों तक चलेंगे जिसमें फाइनल एवं सेमी फाइनल सहित कुल 74 मैच खेला जाएगा, वही ग्रुप स्टेज के कुल 70 मैच 18 मई तक खेला जाएगा, इन सबमें 12 मैच डबल हेडर खेला जाएगा, यानि 12 दिन ऐसे होंगे जिनमें 2 मैच एक ही दिन में होंगे वही फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में 25 मई को खेला जाएगा।
इन ग्राउंड पर होंगे प्ले ऑफ के मैच
आमतौर पर देखा जाता है कि IPL में जो टीम डिफेंडर चैंपियन होती है उसी के होम ग्राउंड पर ही ओपनिंग एवं फाइनल मैच का आयोजन किया जाता है, इसी साल भी यही ट्रेंड फॉलो किया जा रहा है।
कोलकाता में इस बार क्वालीफायर – 2 प्ले मैच खेला जाएगा, जो 23 को होगा जबकि फाइनल मैच भी ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता में 25 मई को ही होगा।
वही सनराइजर्स हैदराबाद बीते वर्ष रनरअप रही थी इस लिहाज से 2 प्ले ऑफ मैच हैदराबाद में होम पेज में ही होंगे, इसी ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 20 मई को पहला क्लीफायर 1 मैच खेला जाएगा, जबकि 21 मई को इसी ग्राउंड पर एलिमिनेटर मैच खेला जाना है।
IPL 2025 के 18वे सीजन का 23 मई 2025 को पहला डबल हेडर मैच दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स एवं सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। वही श्याम 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स एवं मुंबई इंडियंस के बीच 7 बजकर 30 मिनट पर मैच होगा। इसके बाद आगामी 7 दिनों 30 मार्च तक सिर्फ सिंगल मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होंगे।
IPL 2025 schedule list के अनुसार डबल हेडर मैच सिर्फ शनिवार एवं रविवार को खेला जाएगा जो अप्रैल की दोपहर एवं को 5,6,12,13,20, 21 और 27 तारीख को दोनों समय होंगे वही मई महीने के डबल हेडर मैच की तारीख 4,11, एवं 18 रहेगी।
IPL 2025 में 10 टीमों के 13 स्थानों पर होंगे मुकाबले
साल 2025 के आईपीएल में इस बार कुल 10 टीमों द्वारा आपस में मुकाबले 13 मैदानों पर खेला जाएगा, इस बार दिल्ली , कोलकाता, जयपुर, हैदराबाद, मुंबई, लखनऊ, मुल्लांपुर, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई इन 10 टीमों के होम ग्राउंड होंगे जबकि 3 अन्य वेन्यू धर्मशाला विशाखापत्तनम एवं गुवाहाटी होंगे, जहां अतिरिक्त मैच का आयोजन किया जाएगा।
इन टीमों ने जीते है सबसे अधिक आईपीएल टाइटल।
आईपीएल IPL 2025 में यह यह 18वा सीजन है इससे पहले हुए 17 सीजन में सबसे अधिक टाइटल का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस एवं चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है, इस दौरान इन दोनों टीमों ने 5- 5 टाइटल जीते हैं जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 खिताब अपने नाम किए हैं, ipl की शुरुआत साल 2008 में हुई थीं उस समय पहला खिताब राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को हराकर जीता था। IPL 2025
ग्रुप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉 How to get PAN 2.0 , मात्र 50 रूपये फीस भरकर ऐसे बनवाए ऑनलाइन नया QR कोड वाला पैन कार्ड, जाने डिटेल्स
ये भी पढ़ें 👉Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन पर करें ₹20000 तक की बचत जाने पूरी डिटेल
क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। IPL 2025 schedule list