FASTag New Rules 2025 : ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने हेतू टोल के ये नए नियम होंगे लागू, फास्टैग ब्लैक लिस्ट, पेनल्टी दोगुने टैक्स से कैसे बचे जाने डिटेल..

Fastag New Rules 2025 : फास्टैग से संबंधित कल यानी 17 फरवरी से टोल प्लाजा पर टैक्स से जुड़े कई नियम में परिवर्तन होने जा रहे हैं, दरअसल फास्टैग एवं टॉल टैक्स से जुड़े कई नियमों में NPCI यानि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा बदलाव किए जा रहे हैं, सरकार द्वारा ट्रांसपोर्ट सिस्टम एवं आवाजाही को बेहतर एवं टैक्स वसूलने के सिस्टम को आसान बनाने हेतू यह बदलाव करने जा रही है। ऐसे में देश के सभी वाहन चालकों को इसकी जानकारी होना अति आवश्यक है ताकि फास्टैग ब्लैक लिस्ट पेनल्टी एवं दोगुने टैक्स जैसी समस्या ना आए.

आज के इस लेख में आपको बताएंगे कि इस नए नियम लागू होने से नए यूजर्स को क्या क्या फायदे होने वाले हैं, एवं फास्टैग के ब्लैक लिस्ट होने से कैसे बचा जा सकता है, एवं फास्टैग सिस्टम क्या है, साथ ही बताएंगे कि फास्टैग का नया नियम क्या है जो इस समय चर्चा में हैं. तो चलिए एक एक जानकारी आपको बताते हैं ताकि किसी भी प्रकार की समस्या आपको भविष्य में ना आए.

क्या है फास्टैग (what is FASTag)

फास्टैग को मुख्य रूप से टोल प्लाजा पर टैक्स भरने का एक जरिया है, जिसके माध्यम से वाहन चालक द्वारा बिना रुके ही टोल टैक्स का भुगतान किया जाता है, जिससे वाहन आसानी से गुजर जाते हैं एवं समय और ईंधन की खपत कम होती है, बात करें फास्टैग सिस्टम कि तो यह एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक स्टीकर होता है जो रेडियो आइडेंटीफिकेशन चिप के जरिए जुड़ा होता है, स्कैन करने हेतु इस स्टीकर को वाहन की आगे विंडस्क्रीन पर चिपकाया जाता है, यह पेमेंट हेतु यूजर्स के बैंक अकाउंट या फिर फास्टैग के वॉलेट से जुड़ा हुआ होता है।

FASTag से जुड़ा ये है नया नियम

हाल ही में टोल टैक्स हेतु जो नया नियम बनाया गया है, इसके बारे में नया सर्कुलेशन नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि फास्टैग रीड होने के 1 घंटे पहले या फिर रीड होने के 10 मिनट बाद तक ब्लैक लिस्ट रहता है तो इसकी पेमेंट नहीं हो सकेगी। वही दूसरी और यदि वॉलेट में बैलेंस की कमी या फिर किसी अन्य कारण से फास्टैग ब्लॉक है तब भी ट्रांजेक्शन को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। यदि वाहन चालक इसके नियमों को तोड़ता है तो उससे जुर्माने के तहत दोगुना टैक्स वसूल किया जाएगा।

अन्य फास्टैग से संबंधित नियम?

  • फास्टैग रीड के 60 मिनिट पहले तक टैग ब्लॉक तब पेमेंट रिजेक्ट ।
  • यूजर्स को फास्टैग सिस्टम में सुधार हेतू 70 मिनिट का मिलेगा समय ।
  • तकनीकी खामी या कम बैलेंस से फास्टैग के क्लॉक होने जैसी समस्या रिचार्ज हेतू 70 मिनिट का अतिरिक्त समय ।
  • फास्टैग में नेगेटिव बैलेंस के बावजूद भी वाहन टोल प्लाजा से बिना रुकावट के गुजर जाएगी।
  • गाड़ी के टोल प्लाजा से क्रॉस लेने पर फास्टैग के सिक्योरिटी डिपोजिट से काटा जाएगा टोल टैक्स।
  • आगामी फास्टैग रिचार्ज पर सिक्योरिटी डिपोजिट से काटी गई राशि हो जाएगी जमा।

फास्टैग सिस्टम में बदलाव से लोगों पर ये होगा असर

हाल ही में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी नए नियम से आम लोगों को कई प्रकार के असर देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि यदि फास्टैग यूजर्स का ब्लैक लिस्ट है और वह उस समय जब टोल प्लाजा पर पहुंचकर फिर रिचार्ज करता है तो इसका यूजर्स को किसी प्रकार फायदा नहीं मिलेगा, उसे दोगुने टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा।

यदि किसी यूजर्स का फास्टैग ब्लैक लिस्ट है तो नए नियम के अनुसार वह रीड होने के 60 मिनिट पहले या 10 मिनट बाद तक अवश्य रिचार्ज कर लें इससे वह दोगुने टोल टैक्स से बच जाएगा।

या यू कहे कि आपको अब लाइन में खड़े होकर रिचार्ज करने का कोई फायदा नहीं मिलने वाला, इसके लिए आप रीड होने के 60 पहले ही या फिर रीड होने के 10 मिनट तक रिचार्ज करवा लें ऐसे में एक्स्ट्रा भुगतान से बच जाएंगे। यदि आप यह प्रक्रिया अपनाते हैं तो आपके यदि एक्स्ट्रा पैसे कट भी जाते हैं तो बाद में वह पैसे वापिस भी आ जाएंगे।

फास्टैग (FASTag) के ब्लैक लिस्ट/ब्लॉक होने के क्या है कारण?

ब्लॉक या ब्लैक लिस्ट होने के फास्टैग के कई कारण हो सकते हैं, जैसे kyc का न होना, बैलेंस का न होना, या टोल टैक्स का भुगतान न करना जैसे 5 प्रमुख कारण हो सकते हैं जो इस प्रकार से है..

1. फास्टैग में बैलेंस कम होने के कारण
2. टोल टैक्स का भुगतान न करने पर
3. टोल प्लाजा पर पेमेंट फैल होने पर
4. Kyc अपडेट न होने के कारण
5. वाहन के रजिस्ट्रेशन/चेसिस नंबर गलत।

यदि फास्टैग (FASTag) यूजर्स इस पेनल्टी से बचना चाहते हैं तो आपको टोल प्लाजा पर पहुंचने से पहले ही e kyc को अपडेट रखना आवश्यक है, इसके अलावा गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर एवं चेसिस नंबर अवश्य फास्टैग में सही करवा ले, वही फास्टैग वॉलेट में पर्याप्त बैलेंस अवश्य रखे।

फास्टैग ब्लैक लिस्ट होने से kaise बचे जाने 9 पॉइंट्स

यदि आप फास्टैग (FASTag)सिस्टम को ब्लॉक लिस्ट से बचने के बारे में जानना चाहते हैं तो, आपको बता दें कि आप इस समय नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा (NPCI) द्वारा न्युनतम बैलेंस की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है, इसके लिए आप कम से कम 100 रुपए अवश्य रखे, अन्य जानकारी नीचे तालिका में पढ़े.FASTag

  • ब्लॉक लिस्ट से बचने हेतु पर्याप्त बैलेंस अवश्य रखें ।
  • वॉलेट में रखे कम से कम 100 रुपए का बैलेंस ।
  • MyFASTag अप पर स्टेटस एवं बैलेंस चेक करें।
  • बैंक से आने वाले मैसेज का अवश्य ध्यान रखें।
  • फास्टैग ऑटो रिचार्ज feuters को रखे ऑन।
  • फास्टैग से जुड़े मोबाइल को रखे अपडेट।
  • विंडस्क्रीन पर अच्छे से टैग को चिपकाए।
  • एक वाहन पर एक ही टैग को चिपकाए ।
  • दूसरे वाहन पर इस्तेमाल से हो सकता है ब्लॉक।

 

ग्रुप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें

देखे 👉 500Km रेंज में ओला ने लॉन्च किया ola electric मोटरसाइकिल,9.1kwh बैटरी पैक, जाने प्राइस, कलर्स, फीचर्स

देखे 👉Rupees depreciation: इस कारण से गिर रही है डॉलर के बजाय रुपए की मार्केट वेल्यू, जाने किसको है फायदा, किसको होगा नुकसान 2025

देखे 👉 84km स्पीड में टीवीएस का पहला धांसू cng का TVS जुपिटर एवं थ्री व्हीलर कैब कार एजियो 200km रेंज में पेश , जाने फीचर्स एवं कीमत

देखे 👉 Solar panel cost : सोलर पैनल लगाने पर कितना आता है खर्चा जाने 1kw से 10kw तक एवं सब्सिडी सहित संपूर्ण जानकारी

ये भी पढ़ें👉आर्थिक सर्वेक्षण में 2047 तक विकसित भारत हेतू चाहिए 8% ग्रोथ, महंगाई दर में गिरावट, वित वर्ष 2025 में GDP 6.8% ग्रोथ की उम्मीद, जाने 10 पॉइंट्स..

ये भी पढ़ें 👉 How to get PAN 2.0 , मात्र 50 रूपये फीस भरकर ऐसे बनवाए ऑनलाइन नया QR कोड वाला पैन कार्ड, जाने डिटेल्स

ये भी पढ़ें 👉Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन पर करें ₹20000 तक की बचत जाने पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें 👉ऑटो एक्सपो में नया फोर्डेबल ई स्कूटर होंडा मोटोकॉम्पेक्टो रिवील , सूटकेश की तरह होगा फोल्ड मात्र 19 किलो वजन 86 हजार कीमत

ये भी पढ़ें 👉 होंडा ने की 2 नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च मिलेगी 80 की टॉप स्पीड, 2 बैटरी पैक एवं 5 कलर, जाने कीमत एवं फीचर्स

ये भी पढ़ें 👉 ऑटो एक्सपो में पहली बार 52 सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स, 2 बैटरी पैक एवं 360 कैमरा, 475km रेंज के साथ Hundai creta EV लॉन्चिंग, जाने क्या रहेगी कीमत

ये भी पढ़ें 👉ग्रेजुएट पास युवाओं हेतु एमपी में 10 हजार से अधिक शिक्षक भर्ती, एवं 10वीं पास युवाओं हेतु रेलवे अप्रेंटिस को मौका, जाने योग्यता, आयु फीस एवं आवेदन प्रक्रिया

क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। FASTag New Rules 2025

Leave a Comment