Apple iPhone 16E booking in India: भारतीय मार्केट द्वारा एप्पल के शानदार iPhone 16E की आज से बुकिंग शुरू हो रही है, आप इसे ऑफिशियल वेबसाइट से मात्र 5000 रूपए से इसकी बुकिंग आज यानी 21 फरवरी को श्याम 6:30 मिनट से प्री बुकिंग कर सकते हैं, इस पर भारी डिस्काउंट के साथ साथ अनेकों बैंकों से EMI पर भी खरीद सकते हैं। यानि यह फोन बजट फ्रेंडली होगा ।
भारतीय बाजारों में apple के इस iPhone 16E की आज से बुकिंग शुरू हो गई है, जबकि इसकी भारतीय मार्केट में डिलीवरी 28 फरवरी 2025 से शुरू होगी, आपको बता दें कि भारत के साथ साथ ग्लोबल मार्केट हेतू यह स्मार्टफोन लॉन्च किया है, वही आगामी सितंबर माह में इसके नए वेरिएंट iPhone 17E की भी लॉन्चिंग की जा सकती है।
iPhone 16E price in India 2025
एप्पल द्वारा iPhone 16E को स्टोरेज एवं रैम के आधार पर 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमत अलग अलग रखी है, जिनकी कीमत वेरिएंट के अनुसार इस प्रकार से है..
iPhone 16E 128 GB varient price 59999/-
iPhone 16E 256 GB varient price 69999/-
iPhone 16E 512 GB varient price 89990/-
iPhone 16E पर emi एवं डिस्काउंट ऑफर
एप्पल के इस नए आईफोन पर आप प्रति माह मात्र 2496 रूपए की EMI पर खरीद कर सकते हैं, आपको बता दें कि इस प्रकार की emi ऑफर आपको सीमित बैंकों से मिलता है, वही ट्रेड इन ऑफर के तहत आप इस एप्पल के नए फोन पर 5000 से 67500 रूपए तक का भारी डिस्काउंट का भी ऑफर का फायदा उठा सकते हैं, इसके अलावा आपको इस फोन के साथ फ्री में 3 महीने का सब्सक्रिप्शन Apple TV+, Apple म्यूजिक एवं Apple arcade आदि भी मिलते हैं, वही फोन की सुरक्षा हेतु आप एप्पल care+ coverage का भी बेनिफिट उठा सकते है।
iPhone 16E मै खास फीचर्स क्या है?
एप्पल के इस iPhone 16E से पहले भी iPhone 16 को लॉन्च किया गया था, इन दोनों स्मार्टफोन में आपको खास फीचर्स जैसे सुपर रेटीना xdr OLED 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है, इस स्मार्टफोन में peak britness 800 निट्स मिलती है वही रिफ्रेश रेट इसमें 60 HZ तक मौजूद है। इसमें एप्पल इंटेलिजेंस से लैस A18 चिपसेट मौजूद है।
iPhone 16E कैमरा क्वालिटी एवं चार्जिंग
आईफोन के इस स्मार्टफोन iPhone 16E में वीडियो एवं सेल्फी हेतू फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का दिया गया है, वही रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का मौजूद है जिसे आप 2x पर ज्वाइन पिक्चर क्वालिटी को घटाएं झूम का फायदा उठा सकते हैं। इस फोन में आपको वायरलेस चार्जिंग सिस्टम भी मिलता है, वही सुरक्षा हेतु इस फोन में खास तकनीक Ceramic Shield Material का इस्तेमाल किया गया है।
धूल पानी एवं स्क्रैच से जुड़ी समस्याओं से निपटने हेतु इसमें IP 68 रेटिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है, वही सुरक्षा हेतू आपको Face id जैसी सुविधा भी उपलब्ध होगी, इस फोन को आप बगैर इंटरनेट भी इमरजेंसी में मैसेज भेज पाएंगे इस हेतु इस खास तकनीक SOS का इस्तेमाल किया गया है।
Deferance between iPhone 16E and iPhone 16
iPhone 16 एवं iPhone 16E में कई अंतर दिखाई देते हैं, जैसे आईफोन 16 में डायनेमिक आइलैंड मिलता है जबकि iPhone 16E में आपको फ्रंट स्क्रीन पर नॉच दिया गया है, iPhone 16E में आपको मैगसेफ चार्जिंग फीचर्स उपलब्ध नहीं होगा जबकि iPhone 16 स्मार्टफोन में मैगसेफ चार्जिंग सिस्टम दिया गया है, हालांकि ओरिजिनल क्यूआई में जरूर इसका उपयोग किया गया है।
iPhone 16 फ़ोन में AI 18 में 5 core GPU मिलता है जबकि iPhone 16e में आपको 4 core GPU मिलेगा। यानि इसमें कम फीचर्स होने के कारण कीमत बजट में रखी गई है। वही iPhone 16e में सिर्फ 2 कलर्स ऑप्शन दिए गए हैं, जो ब्लैक कलर्स एवं व्हाइट कलर में मिलेंगे, जबकि iPhone 16 में आपको कई कलर्स ऑप्शन मिल जाता है, जो ब्लैक, व्हाइट, पिंक , टील, अल्ट्रामरिन आदि ऑप्शन हैं।
ग्रुप को ज्वाइन करें यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें How to get PAN 2.0 , मात्र 50 रूपये फीस भरकर ऐसे बनवाए ऑनलाइन नया QR कोड वाला पैन कार्ड, जाने डिटेल्स
ये भी पढ़ें Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन पर करें ₹20000 तक की बचत जाने पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें होंडा ने की 2 नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च मिलेगी 80 की टॉप स्पीड, 2 बैटरी पैक एवं 5 कलर, जाने कीमत एवं फीचर्स
क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।।