Railway project: मध्य प्रदेश-राजस्थान के बीच 17 स्टेशन के बीच कवच, राजस्थान में 2100 करोड़ में बनेगा नया 143 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक

New Railway project in Rajasthan MP 2025 : राजस्थान प्रदेश को रेलवे द्वारा कई प्रोजेक्ट का साल 2025 में कई सौगात मिलेगी, जिसमें राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के बीच 17 रेलवे स्टेशन को कवच से जोड़ा जाएगा, जिसके कारण रेलवे एक्सीडेंट जैसी दुर्घटनाओं से राहत मिलेगी, जिसमें तकरीबन 40 से 65 करोड़ रुपए का खर्चा सरकार करेगी, जिसकी कुल लंबाई 162 किलोमीटर आंकी जा रही है।

Railway project: मध्य प्रदेश राजस्थान को जोड़ेगा

उक्त कवच के अलावा राजस्थान में नए रेलवे प्रोजेक्ट (New Railway  project) को भी मंजूरी दी गई है, यह प्रोजेक्ट 191 किलोमीटर तक मंजूर किया गया है, जिसमें 143 किलोमीटर दूरी तक का रेलवे ट्रैक राजस्थान में गुजरेगा, जबकि बाकी 48 किलोमीटर दूरी का रेलवे ट्रैक मध्य प्रदेश के रतलाम से होकर गुजरेगा, अनुमान है कि इस नए रेलवे प्रोजेक्ट में कुल अनुमानित लागत 4000 करोड़ रुपए तक हो सकती है।

ऐसे में आज के लेख में राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के बीच 17 रेलवे स्टेशन पर लगाए जाने वाले कवच प्रोजेक्ट के साथ साथ राजस्थान का नया रेलवे ट्रैक कौन कौन से जिले से होकर गुजरेगा, एवं इसपर कितना खर्चा होगा, के अलावा लोगों को इसका कितना लाभ मिलेगा आज विस्तार से इस आर्टिकल में जानेंगे. सबसे पहले आइए जानते हैं कवच प्रोजेक्ट के बारे में. Railway project 2025

राजस्थान मध्य प्रदेश में 162 Km दौड़ेगी स्वचालित ट्रेन

New Railway project : मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के बीच 162 किलोमीटर स्वचालित सुरक्षा ट्रेन प्रणाली यानि कवच से लैस की जाएगी, इसकी खास बात यह है कि अब किसी भी प्रकार के मौसम यानि मौसम खराब होने पर भी किसी प्रकार की रेलवे चालान में समस्या नहीं आएगी एवं फर्राटेदार ट्रेनें इस ट्रैक पर दौड़ेगी, इसके बारे में पश्चिम मध्य रेलवे बोर्ड द्वारा संविदा प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है, जानकारी के अनुसार इस नए प्रोजेक्ट को पूरा करने में 2 साल का समय लगेगा, इस दौरान यह नया प्रोजेक्ट कोटा जिले में स्थित सोगरिया रेलवे स्टेशन से शुरू होकर मध्य प्रदेश के रूठियाई रेलवे स्टेशन तक बनेगा।

राजस्थान के 17 स्टेशनों पर लगेगा सुरक्षा कवच

उपरोक्त प्रोजेक्ट को राजस्थान के कुल 17 स्टेशन पर कवच लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसपर अनुमानित कुल खर्चा 40 से 65 करोड़ रुपए तक आयेगा, इस नए प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि खराब मौसम में भी रेलवे द्वारा ट्रेनों को संचालित किया जा सकेगा, इसके अलावा ट्रेनों के इंजन में लगाए जाने वाले सुरक्षा कवच से ट्रेनों की स्पीड को भी बढ़ाया जाएगा, जिससे लंबी दुरी कम समय में तय की जा सकेगी। Railway project update

यह नया रेलवे प्रोजेक्ट हाल ही में कवच संस्करण 4.0 भारतीय रेलवे द्वारा बड़े पैमाने पर शुरू किया गया है जिसके तहत इसको भी शामिल किया गया है, प्रदेश से गुजरने वाले दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक को अभी तक सुरक्षा कवच के तहत पूरा किया जा रहा था, इसके अलावा मथुरा एवं नागदा के बीच भी अन्य प्रोजेक्ट को इस सुरक्षा कवच से लेश किया जा रहा है। Railway project

इस नए प्रोजेक्ट में राजस्थान के किन स्टेशनों पर लगेगा सुरक्षा कवच

राजस्थान प्रदेश के कुल 17 स्टेशन इस योजना के तहत कवर किया जाएगा, जो कोटा से रूठियाई रेलमार्ग पर पड़ेंगे, यह रेलवे स्टेशन धरनावदा, मोतीपुरा चौकी, छाबड़ा गुगोर,कैशोली, सालपुरा, अटरू,पीपलोद रोड, छजावा, बारां,बिजौरा, अन्ता, भौंरा, भूलोन, सुन्दलक, श्रीकल्याणपुरा, दीगोद और सोगरिया आदि से होकर मध्य प्रदेश तक जाएगा, इसके अतिरिक्त इस रेलवे प्रोजेक्ट से ही राजस्थान के बारां कोटा एवं झालावाड़ में स्थित बिजलीघरों को कोयले की सप्लाई की जाएगी।

उपरोक्त प्रोजेक्ट के अलावा राजस्थान में 143 किलोमीटर का नया रेलवे ट्रैक बिछाने की भी योजना है, जिसमें राजस्थान के कुल 14 स्टेशन होंगे, वही कुछ दूरी मध्य प्रदेश के रतलाम में भी बिछाई जाएगी, यह पूर्ण रूप से नया रेलवे ट्रैक बनाया जाएगा, इससे कई लोगों को लाभ मिलेगा, एवं रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे जो इस प्रकार हैं..

राजस्थान में बनने वाला नया रेलवे प्रोजेक्ट डूंगरपुर-बांसवाड़ा जिले को भारत के अन्य स्थानों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा, क्योंकि यह क्षेत्र आदिवासी क्षेत्र में आता है, इसको अन्य राज्यों से जोड़ने हेतू रेलवे लाइन बिछाने की कई सालों से मांग की जा रही है, इस समय इस नए प्रोजेक्ट पर कार्य की उम्मीद बढ़ गई है। इस प्रोजेक्ट को राजस्थान में 143 किलोमीटर दूरी तक बिछाया जाएगा।

देखे 👉 27 HP में 720 kg लिफ्टिंग पावर, 6.3kW किलोवाट के साथ, हिसार दर्शन मेला 2025 में नया मोंट्रा Electric tractor E-27 लॉन्च, जाने कीमत

हाल ही में इस रेलवे रूट डूंगरपुर-रतलाम वाया बांसवाड़ा हेतू बांसवाड़ा डूंगरगढ़ के सांसद राजकुमार रोत द्वारा केंद्रीय रेलवे मिनिस्टर श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है, जिसके बाद उन्होंने कहा कि इस नए रेलवे प्रोजेक्ट पर काम जल्द ही रफ्तार पकड़ेगा, जिसके बाद राजस्थान के बांगड़ इलाके को नई आस बंधी है। इस प्रोजेक्ट के अलावा सासंद ने अहमदाबाद-उदयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के डूंगरगढ़ में स्टॉपेज की मांग की एवं मेवाड़ दिल्ली उदयपुर एक्सप्रेस को डूंगरगढ़ तक बढ़ाने की भी मांग की है।

देखे 👉 FASTag New Rules 2025 : ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने हेतू टोल के ये नए नियम होंगे लागू, फास्टैग ब्लैक लिस्ट, पेनल्टी दोगुने टैक्स से बचे जाने डिटेल..

डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम रेलवे प्रोजेक्ट क्या है?

Railway project: दरअसल कई सालों पहले ही रेलवे प्रोजेक्ट यानी बजट 2010-11 में डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम रेल प्रोजेक्ट की घोषणा की गई थी, क्योंकि इस आदिवासी क्षेत्र में कोई भी रेलवे प्रोजेक्ट नहीं है जो अन्य स्थानों को जोड़ सके, जानकारों का कहना है कि यह रेलवे 2031 तक पूरा हो सकता है क्योंकि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया काफी धीमी बनी हुई है एवं कई प्रॉब्लम्स देखने को मिल रही है ।

रेलवे प्रोजेक्ट की खास बातें जो जानना है जरूरी

डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम रेल प्रोजेक्ट के तहत मध्य प्रदेश के रतलाम से राजस्थान के डूंगरगढ़ तक 191 किलोमीटर तक बिछाया जाएगा जिसमें 48 किलोमीटर मध्य प्रदेश के रतलाम जिला एवं बाकी 143 किलोमीटर राजस्थान राज्य से होकर गुजरेगा, हालांकि शुरुआती समय में इसकी लागत उतर पश्चिमी रेलवे द्वारा 2100 करोड़ रुपए तक आंकी गई थी, परंतु देरी के कारण अब इसकी अनुमानित लागत प्रति वर्ष 10 से 12 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 4000 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।

नए प्रोजेक्ट में राजस्थान के 14, मध्य प्रदेश के 5 रेलवे स्टेशन

डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम रेल प्रोजेक्ट के तहत कुल 19 रेलवे स्टेशन बनाने की योजना है जिसमें से मध्य प्रदेश के 5 रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे जबकि राजस्थान में 14 रेलवे स्टेशन बनाए जाने की योजना है, जिसमे प्रमुख रेलवे स्टेशन जो राजस्थान में बनाए जाएंगे वह डूंगरपुर, मनपुर, नवागांव, जोधपुरा, सागवाड़ा, भीलूडा, गढ़ीपरतापुर, मतीरा,बांसवाड़ा, कुंडला खुरडा,वजवाना, अरभितखाटुम्बी, टामटिया एवं छोटी सरवन आदि होंगे, जबकि मध्य प्रदेश के 5 रेलवे स्टेशन सेवारा अलका खेरा,शिवगढ़, पालसोरीत एवं चांदीरा बेरदा होंगे, इसके अलावा इस प्रोजेक्ट में 7.40 किलोमीटर की कुल 7 सुरंग बनाई जाएगी।

ग्रुप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें

देखे 👉 500Km रेंज में ओला ने लॉन्च किया ola electric मोटरसाइकिल,9.1kwh बैटरी पैक, जाने प्राइस, कलर्स, फीचर्स

देखे 👉Rupees depreciation: इस कारण से गिर रही है डॉलर के बजाय रुपए की मार्केट वेल्यू, जाने किसको है फायदा, किसको होगा नुकसान 2025

देखे 👉 84km स्पीड में टीवीएस का पहला धांसू cng का TVS जुपिटर एवं थ्री व्हीलर कैब कार एजियो 200km रेंज में पेश , जाने फीचर्स एवं कीमत

देखे 👉 Solar panel cost : सोलर पैनल लगाने पर कितना आता है खर्चा जाने 1kw से 10kw तक एवं सब्सिडी सहित संपूर्ण जानकारी

ये भी पढ़ें👉आर्थिक सर्वेक्षण में 2047 तक विकसित भारत हेतू चाहिए 8% ग्रोथ, महंगाई दर में गिरावट, वित वर्ष 2025 में GDP 6.8% ग्रोथ की उम्मीद, जाने 10 पॉइंट्स..

ये भी पढ़ें 👉 How to get PAN 2.0 , मात्र 50 रूपये फीस भरकर ऐसे बनवाए ऑनलाइन नया QR कोड वाला पैन कार्ड, जाने डिटेल्स

ये भी पढ़ें 👉Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन पर करें ₹20000 तक की बचत जाने पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें 👉ऑटो एक्सपो में नया फोर्डेबल ई स्कूटर होंडा मोटोकॉम्पेक्टो रिवील , सूटकेश की तरह होगा फोल्ड मात्र 19 किलो वजन 86 हजार कीमत

ये भी पढ़ें 👉 होंडा ने की 2 नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च मिलेगी 80 की टॉप स्पीड, 2 बैटरी पैक एवं 5 कलर, जाने कीमत एवं फीचर्स

ये भी पढ़ें 👉 ऑटो एक्सपो में पहली बार 52 सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स, 2 बैटरी पैक एवं 360 कैमरा, 475km रेंज के साथ Hundai creta EV लॉन्चिंग, जाने क्या रहेगी कीमत

ये भी पढ़ें 👉ग्रेजुएट पास युवाओं हेतु एमपी में 10 हजार से अधिक शिक्षक भर्ती, एवं 10वीं पास युवाओं हेतु रेलवे अप्रेंटिस को मौका, जाने योग्यता, आयु फीस एवं आवेदन प्रक्रिया

क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। New Railway project 2025

Leave a Comment