बजट 2025 में किसानों को सम्मान निधि 9 हजार, 150 यूनिट बिजली मुफ्त,5 हजार भूमिहीन कृषकों को लाभ

किसानों को Rajasthan Krishi Budget 2025 में क्या मिला आइए जाने डिटेल्स

Rajasthan Krishi Budget 2025 : आज राजस्थान में बजट 2025 को वित मंत्री दिया कुमारी ने पेश किया है, जिसमें कृषि एवं इससे जुड़े व्यवसाय हेतू कई ऐलान किया गया है, इसमें पशुधन, दुग्ध उत्पादन, सम्मान निधि की राशि में बढ़ोतरी, 150 यूनिट बिजली मुफ्त एवं 5 लाख नए बिजली कनेक्शन समेत अन्य प्रमुख घोषणाएं रही, आइए एक एक करके आज इस लेख में हम आपको बताते हैं.

Rajasthan Krishi Budget 2025 । बजट 2025 स्पेशल

आज यानी 19 फरवरी 2025 को राजस्थान में वित एवं डिप्टी सीएम दिया कुमारी द्वारा बजट जारी किया गया, जिसमें गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बोनस के अलावा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि में बढ़ोतरी एवं 150 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा की गई है, अतः किसानों को क्या क्या फायदे इस बजट में दिए गए हैं, पॉइंट्स में जानते हैं.

पीएम किसान सम्मान निधि 9000 रूपये प्रति माह

Pm kisan yojna: राजस्थान के इस नए बजट 2025 में आज वित मंत्री द्वारा किसानों को बड़ा तोहफा दिया है, केंद्र सरकार द्वारा यह योजना किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु चलाई जा रही है, केंद्र सरकार द्वारा साल में 3 किस्त प्रति 2000 रूपए यानी 6000 रूपए एक साल में प्रदान करती है।

इस समय केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही 6000 रुपए को बढ़ाकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना को राजस्थान सरकार 9000 रुपए प्रति वर्ष करने का ऐलान किया है, इसकी घोषणा राजस्थान सरकार द्वारा आज 2025-25 के बजट में की गई है। बजट 2025 के दौरान वित मंत्री ने कहा कि आगामी वर्ष से किसानों को इस योजना के तहत 9 हजार रुपए राशि जारी की जाएगी।

सरकार के इस फेसले से राजस्थान प्रदेश के लाखों किसानों को भारी लाभ मिलेगा, इसके अलावा किसानों हेतु अन्य भी कई घोषणाएं की गई हैं जो पॉइंट्स में समझते हैं.

राजस्थान बजट 2025 की प्रमुख बातें..

1. गोबर गैस प्लांट पर मिलेगी सब्सिडी
आज के बजट के अनुसार जो कृषक बंधु गोबर गैस प्लांट लगाने के इच्छुक हैं, इनको भी सरकार द्वारा गैस प्लांट लगाने हेतू सब्सिडी का लाभ देगी, सरकार का कहना है कि यह निर्णय कृषकों को एनर्जी सेक्टर में आत्मनिर्भर बनाने हेतु लाभदायक होगा।

2. महिलाओं हेतू ब्याज दरों में छूट

राजस्थान प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतू राजीविका मिशन के तहत आगामी वर्ष में 20 लाख से अधिक लखपति दीदी बनाई जाएंगी, इसके अलावा 1 लाख रुपए तक लोन लेने वाली महिलाओं को 1.5 फीसदी की दर से ब्याज पर देंगे। इससे पहले इसका ब्याज 2.5 फीसदी तक था।

3. फसलों को स्टोर वेयरहाउस
हाल ही के बजट 2025 को किसानों को अपनी फसलों को स्टोर करने हेतु वेयरहाउस बनाने हेतू उन्हें इंडस्ट्रीज का दर्जा दिया जाएगा, जिसके कारण किसान आसानी से अपनी फसल को स्टोर कर सकते हैं।

4. दुग्ध उत्पादन हेतू योजना
बजट 2025 के दौरान मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक योजना के तहत के लाख लीटर तक दुग्ध संकलन का लक्ष्य रखा गया है, वही आगामी वर्ष में और 1 हजार दुग्ध संघटन केंद्र खोले जाने का ऐलान किया गया है, दूसरी और गौशालाओं के लिए प्रति गौ हेतू 50 रूपये अनुदान भी दिया जाएगा।

5. पशुधन हेतू चिकित्सक सुविधा
राजस्थान में इस बजट के अनुसार योजना में 100 नए पशु चिकित्सक एवं 1 हजार नए पशु निरीक्षक की भर्ती करने की योजना है, जिससे पशुओं में होने वाली बीमारियों से निजात मिलेगी।

6 मंगला योजना में 40 करोड़ अतिरिक्त
बजट 2025 के अनुसार आगामी वित वर्ष में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत पशुओं की संख्या को दुगुना किया जाएगा, वही पशुधन मुफ्त आरोग्य योजना दवाओं की संख्या को भी 200 कर दिया गया है, इससे पहले यह 138 दवाओं पर लाभ मिलता था, सरकार का कहना है कि इससे सरकार अतिरिक्त 40 करोड़ रुपए करेगी।

7. गेहूं किसानों को मिलेगा बोनस
चालू वित वर्ष में गेहूं किसानों को न्युनतम समर्थन मूल्य पर 150 रूपये अतिरिक्त यानि बोनस का लाभ दिया जाएगा, इससे करोड़ों किसानों को लाभ मिलेगा।

8. प्रशिक्षण हेतू विदेश में भेजा जाएगा
आगामी वित वर्ष प्रदेश के 100 कृषकों को प्रशिक्षण हेतू इजरायल में नई तकनीक हेतू भेजा जाएगा। जिससे किसानों को कृषि तकनीकी की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के जरिए 25 हजार को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

9. श्री अन्न का वितरण
राजस्थान में मां बाड़ी केंद्र एवं मिड डे मील के तहत मोटे अनाज यानी श्री अन्न उत्पादों का वितरण किया जाएगा।

10. भूमिहीन कृषकों को 50 करोड़ अतिरिक्त
राजस्थान राज्य में भूमिहीन कृषि श्रमिकों को कृषि उपकरणों की खरीद करने हेतू 5000 रूपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी, इस हेतू सरकार ने बजट में 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

11. आम लोगों को मिलेगी 100 यूनिट बिजली मुफ्त

Rajasthan krishi Budget 2025 में भजनलाल के इस दूसरे बजट में बिजली बिल पर भी बड़ी घोषणा की गई है, आम लोगों को अब प्रति माह 100 यूनिट की बजाय 150 यूनिट तक बिजली बिल माफ किया जाएगा, इससे करोड़ों लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।

राजस्थान बजट के अन्य मुख्य बिंदु:

जल संकट से निपटने हेतू 1000 नए ट्यूबवेल कनेक्शन एवं 1500 नए हैंडपंप लगाए जाने की घोषणा। 5000 नए कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे।पेयजल विभाग में राज्य सरकार अब 1,050 टेक्निकल पदों पर करेगी नई भर्ती।

राजस्थान की अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर बनाए जाने का लक्ष्य रखा जाएगा। सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली, जल और रोजगार के नए अवसर प्रदान करने पर जोर। Rajasthan krishi budget 2025

5 लाख नए घरेलू बिजली कनेक्शन और किसानों को भी राहत
100 यूनिट तक जीरो बिल की सुविधा जारी, अतिरिक्त राहत भी दी गई

मुफ्त बिजली के अलावा बिजली के स्थाई समाधान हेतू अब घरों पर नए सोलर पैनल लगाने की योजना है, इसके अलावा सरकार अब सामुदायिक सोलर प्लांट पर भी करेगी काम।

ग्रुप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें

देखे 👉 500Km रेंज में ओला ने लॉन्च किया ola electric मोटरसाइकिल,9.1kwh बैटरी पैक, जाने प्राइस, कलर्स, फीचर्स

देखे 👉Rupees depreciation: इस कारण से गिर रही है डॉलर के बजाय रुपए की मार्केट वेल्यू, जाने किसको है फायदा, किसको होगा नुकसान 2025

देखे 👉 84km स्पीड में टीवीएस का पहला धांसू cng का TVS जुपिटर एवं थ्री व्हीलर कैब कार एजियो 200km रेंज में पेश , जाने फीचर्स एवं कीमत

देखे 👉 Solar panel cost : सोलर पैनल लगाने पर कितना आता है खर्चा जाने 1kw से 10kw तक एवं सब्सिडी सहित संपूर्ण जानकारी

ये भी पढ़ें👉आर्थिक सर्वेक्षण में 2047 तक विकसित भारत हेतू चाहिए 8% ग्रोथ, महंगाई दर में गिरावट, वित वर्ष 2025 में GDP 6.8% ग्रोथ की उम्मीद, जाने 10 पॉइंट्स..

ये भी पढ़ें 👉 How to get PAN 2.0 , मात्र 50 रूपये फीस भरकर ऐसे बनवाए ऑनलाइन नया QR कोड वाला पैन कार्ड, जाने डिटेल्स

ये भी पढ़ें 👉Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन पर करें ₹20000 तक की बचत जाने पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें 👉ऑटो एक्सपो में नया फोर्डेबल ई स्कूटर होंडा मोटोकॉम्पेक्टो रिवील , सूटकेश की तरह होगा फोल्ड मात्र 19 किलो वजन 86 हजार कीमत

ये भी पढ़ें 👉 होंडा ने की 2 नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च मिलेगी 80 की टॉप स्पीड, 2 बैटरी पैक एवं 5 कलर, जाने कीमत एवं फीचर्स

ये भी पढ़ें 👉 ऑटो एक्सपो में पहली बार 52 सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स, 2 बैटरी पैक एवं 360 कैमरा, 475km रेंज के साथ Hundai creta EV लॉन्चिंग, जाने क्या रहेगी कीमत

ये भी पढ़ें 👉ग्रेजुएट पास युवाओं हेतु एमपी में 10 हजार से अधिक शिक्षक भर्ती, एवं 10वीं पास युवाओं हेतु रेलवे अप्रेंटिस को मौका, जाने योग्यता, आयु फीस एवं आवेदन प्रक्रिया

क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। Rajasthan krishi budget 2025

Leave a Comment