राई एवं जीरा निकलने जैसी अदभुत घटना: वैसे तो कई मामले हमारे सामने आते रहते हैं, एवं आए दिन कई अदभुत स्थिति देखने को मिलती है, परंतु ऐसा बहुत ही कम मिलता है कि किसी के पेट में से ही असामान्य रूप से राई एवं जीरा निकलता हो, जी हां ऐसा ही हाल ही में कोटा के एक युवक के पेट से असामान्य तरीके से जीरा और राई मवाद के साथ नाभि से निकल रहे थे। पूरी घटना क्या है एवं इसके पीछे के क्या कारण हो सकते हैं, डॉक्टर ने इसके बारे में क्या कहा आइए जानते हैं.
मवाद के साथ निकलता था राई एवं जीरा
दरअसल, यह खबर राजस्थान के कोटा की है, जहां एक 25 साल के युवा को साल 2021 से ही पेट दर्द की शिकायत हो रही थी, बीते 4 सालों में दर्द के बाद मवाद के साथ साथ राई एवं जीरा का प्रवाह हो रहा था, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने इस युवक का सीटी स्कैन करवाया, जिसके बाद यह घटना किस कारण हो रही थी, इसका खुलासा हुआ, डॉक्टरों का कहना है कि यह असामान्य घटना के पीछे प्रमुख कारण उसकी नाल का हिस्सा छोटी आंत से जुड़े होने के कारण है।
बुधवार को हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा इन दो चिपकी आंतों को अलग कर फिस्टूला (दो अंगों का असामान्य रूप से कनेक्शन) को हटा दिया गया है, डॉक्टर की टीम ने इसके लिए दूरबीन से टांके लगाकर पास होने वाले लिक्विड को बंद कर दिया है। इसके बाद डॉक्टरों द्वारा एंडो बैग में रखकर नाल को बाहर निकाला गया, ऑपरेशन में तकरीबन एक घंटे का समय लगा एवं, डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन सफल हुआ और मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।
पिछले 4 वर्षों से था पेट दर्द
आयुष शर्मा के अनुसार वह भीलवाड़ा में एक प्राइवेट कंपनी का एम्प्लॉय है एवं बीते साल 2021 से पेट दर्द के साथ साथ नाभि से उसके मवाद निकलने से परेशान था। इस दौरान उसने कई हॉस्पिटल से इसके इलाज हेतू दवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसके कारण शुरू के 2 वर्षों में कुछ दर्द कम हुआ, परंतु इसके बाद दर्द बढ़ गया, एवं खाना खाने के बाद अब मवाद के साथ साथ जीरा एवं राई भी निकलने लगी थी, जिसके कारण परेशानी काफी बढ़ गई थी।
प्राइवेट हॉस्पिटल के लेकोप्रेसी डॉक्टर दिनेश जिंदल जिन्होंने रामगंजमंडी के मूल निवासी आयुष का ऑपरेशन किया उनका कहना है कि मरीज द्वारा कोटा, ब्यावर एवं अन्य कई हॉस्पिटल से इलाज एवं सोनोग्राफी कराई गई परंतु बीमारी का पता नहीं लगा। हालांकि दवाओं की वजह से कुछ समय के लिए दर्द कम हो जाता था परंतु पिछले 3 महीने से इसकी नाभि से मवाद के साथ राई एवं जीरा निकलने लगा था जिसके कारण काफी परेशानी बढ़ गई थी।
डॉक्टरों की टीम ने मिलकर किया ऑपरेशन
डॉक्टरों द्वारा जब इसकी सीटी स्कैन करवाया गया तब पता चला कि इसकी आंत एवं नाल अंदर से जुड़ी हुई है जिसे डॉक्टरी भाषा में VID कहते हैं, आम तौर पर वयस्क व्यक्ति में ऐसा मिलना दुर्लभ होता है, क्योंकि यह जन्म के बाद समय के साथ साथ अलग हो जाती है, परंतु इसमें ऐसा नहीं हुआ, इस व्यक्ति के ऑपरेशन में डॉक्टरों की टीम ने मिलकर काम किया, जिनमें एस्थेनिया के विशेषज्ञ डॉक्टर अंकुश जैन, करीम खान, असिस्टेंट नाजिर अख्तर एवं कमल राठौर आदि मौजूद रहे।
ग्रुप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉 How to get PAN 2.0 , मात्र 50 रूपये फीस भरकर ऐसे बनवाए ऑनलाइन नया QR कोड वाला पैन कार्ड, जाने डिटेल्स
ये भी पढ़ें 👉Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन पर करें ₹20000 तक की बचत जाने पूरी डिटेल
क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।।