पीएम किसान की 2 हजार रुपए किस्त जारी (Pm kisan 19th installment 2025) जाने कितनी राशि एवं किनको मिला लाभ..
Pm kisan 19th installment 2025। किसानों के खाते में आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2 हजार रुपए की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी गई है।
किसानों के खाते में 2 हजार रुपए की यह 19वीं किस्त है, आपको बता दें कि आज नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जारी 19वीं किस्त देश के 9.6 करोड़ लोगों के खाते में डायरेक्ट डाली गई है, आज जारी की गई किस्त के तहत 22 हजार करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2015 में आज यानी 24 फरवरी को जारी की गई 19वीं किस्त तक कुल राशि अबतक इस स्कीम के तहत सरकार द्वारा 3.68 लाख करोड़ रुपए जारी कर चुकी हैं। सरकार का कहना है कि आगामी दिनों में भी इस योजना के तहत किसानों को लाभ दिया जाएगा ।
वही खबरें है कि आगामी वित वर्ष तक इसकी राशि में बढ़ोतरी भी की जा सकती है, एवं pm kisan की राशि 9 हजार रुपए प्रति वर्ष तक हो सकती है। हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है।
कब कब जारी होती है पीएम सम्मान निधि योजना की किस्त?
Pm kisan samman Nidhi yojna के तहत एक साल में कुल 3 किस्तों में किसानों के खाते में राशि DBT के माध्यम से की जाती है, प्रति किस्त 2- 2 हजार रुपए इसके तहत इस समय कुल 6 हजार रुपए प्रति वर्ष किसानों को लाभ दिया जाता है। साल में 3 किस्त को इस प्रकार जारी किया जाता है..
- अप्रैल से जुलाई महीने में पहली किस्त
- अगस्त से नवंबर महीने में दूसरी किस्त
- दिसंबर से मार्च महीने में तीसरी किस्त।
अबतक कितनी राशि हुई जारी?
18वीं किस्त में 20 हजार करोड़ रुपए की राशि जारी की गई थी जिससे कुल 9.6 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिला था, जबकि 19वीं किस्त में 2 हजार करोड़ रुपए अधिक यानि 22 हजार करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है, वही कुल किसानों की संख्या भी 9.6 करोड़ से बढ़कर 9.8 करोड़ किसान इसका लाभ उठाने में कामयाब हुए हैं, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अबतक यानि कुल 19 किस्तों में किसानों को 3.68 लाख करोड़ रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है।
पीएम किसान योजना का किनको मिलता है लाभ?
Pm kisan samman Nidhi yojna| आपको बता दें कि पीएम सम्मान निधि योजना की शुरुआत के समय सिर्फ सीमांत एवं छोटे जोत वाले किसानों को ही इसका लाभ दिया जाता था, इसका प्रमुख उद्देश्य किसानों को खाद बीज एवं उर्वरकों की खरीद हेतू सहायता राशि दी जाती थी, पीएम किसान सम्मान आयोग फरवरी 2019 यानि लागू होने के समय 2 हैक्टेयर भूमि वाले किसानों को दी जाती थी। हालांकि सरकार द्वारा अब इसका दायरा जून 2019 से बढ़ा दिया गया है, जिसके लिए करोड़ों किसानों को इसका लाभ मिल रहा है।
किन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम योजना का लाभ?
Pm kisan samman Nidhi yojna के तहत अभी भी कई वर्ग को लाभ नहीं मिलेगा जैसे:- संवैधानिक पद पर बैठे किसान, सरकारी कर्मचारी/आधिकारिक, 10 हजार रुपए से अधिक रिटायर्ड पेंशनधारक, डॉक्टर, वकील, इंजिनीयर्स, राज्य एवं केंद्र सरकार में सेवानिवृत एवं कार्यरत कर्मचारी या अधिकारी, सरकारी स्वायत निकाय में कार्यरत कर्मचारी, इसके अलावा आयकर दाता इससे बाहर रहेंगे।
पीएम किसान की किस्त नहीं आई तो यह काम करें
Pm kisan samman Nidhi yojna 2025 में आपके खाते में नहीं आई है, या फिर किसी प्रकार के आवेदन में कोई समस्या हो रही है तो आप www.pmkisan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पीएम किसान के farmer कॉर्नर को ओपन करके हेल्प डेस्क में जाकर समाधान कर सकते हैं।
किसान साथी इसके कॉर्नर को ओपन करके आसानी से जुड़े मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या आदि जानकारी शाही से भरे, इसके बाद get details पर क्लिक करने पर gat query ऑप्शन ओपन होगा, इसके बाद आपको इसमें यानि ड्रॉप डाउन के दौरान अकाउंट नम्बर, आधार कार्ड, पेमेंट एवं अन्य दिक्कत से संबंधित ऑप्शन दिए गए हैं, जिसपर आप जो समस्या दिखाई दे, सही करके इसको सबमिट कर दें। इसके बाद जो भी समस्या आ रही है उसको ठीक कर दिया जाएगा।
ग्रुप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉 How to get PAN 2.0 , मात्र 50 रूपये फीस भरकर ऐसे बनवाए ऑनलाइन नया QR कोड वाला पैन कार्ड, जाने डिटेल्स
ये भी पढ़ें 👉Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन पर करें ₹20000 तक की बचत जाने पूरी डिटेल
क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। Pm kisan 19th installment 2025 update