iQOO ने Z सीरीज के नए स्मार्टफोन्स iQOO Z10 और iQOO Z10x को किया लॉन्च, 13499 बेस प्राइस एवं 8 जीबी रैम, ये है फीचर्स

भारत में iQOO स्मार्टफोन कंपनी द्वारा अपने नए फोन iQOO Z10 और iQOO Z10x की लॉन्चिंग कर दी है, भारत में अमेजन एवं iQOO India स्टोर पर इसकी सेल 16 अप्रैल से शुरू हो जाएगी, इस कंपनी के स्मार्टफोन की बेस प्राइस 13499 रूपए रखी गई है, जबकि इस फोन में आपको 8 जीबी रैम तक स्टोरेज एवं अन्य खास फीचर्स मिल जाते हैं, आइए जानते हैं इसकी कीमत फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन क्या क्या है.

iQOO ने Z सीरीज के नए स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग

भारत में iQOO फोन निर्माता कंपनी द्वारा अपने दमदार फीचर्स के साथ iQOO Z10 और iQOO Z10x को lqunch किया गया है, जिसमें 3 और MediaTek Dimensity एवं MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट आदि खास फीचर्स शामिल किए हैं, इसमें आपको 50 ड्यूल मेगाफिसेल कैमरा के साथ साथ फास्ट चार्जिंग एवं AMOLED डिस्प्ले तकनीक से जुड़े फीचर्स भी मिलते हैं।

iQOO Z10 और iQOO Z10x कलर्स एवं तकनीक ओर कैमरा

शुक्रवार को भारत में Z सीरीज के दो नए स्मार्टफोन iQOO Z10 और iQOO Z10x की लॉन्चिंग 2 कलर्स ऑप्शन में लॉन्चिंग की गई है, यह वीवो कंपनी के सब ब्रांड है, iQOO Z10 में आपको 7s Gen 3 चिपसेट मिलती है, जबकि iQOO Z10x स्मार्टफोन में iQOO Z10x में MediaTek Dimensity 7300 SoC उपलब्ध करवाई गई है। इसके बेस वेरिएंट में 90 वॉट फास्ट चार्जिंग सिस्टम एवं 7300mAh बैटरी पैक दिया गया है। दूसरी ओर iQOO Z10x स्मार्टफोन में आपको 6500mAh बैटरी पैक मिलता है ।

इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर कार्य करते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में आपको सेल्फी हेतू 8 megafixel का सामने का कैमरा मिलता है, वही 50 megapixel का dual rear camera भी मिलता है जो इसको खास पिक्चर क्वालिटी उपलब्ध करवाता है।

क्या है iQOO Z10 एवं iQOO Z10x के प्राइस

iQOO Z10 की कीमत क्या है?

iQOO Z10 वेरिएंट  price of iQOO Z10
8GB + 128GB 21999/-
8GB + 256GB 23999/-
12GB + 256GB 25999/-

 

इस स्मार्टफोन में कलर ऑप्शन की बात करें तो 2 कलर्स में मौजूद है, जो ग्लेशियर सिल्वर और स्टेलर ब्लैक कलर में आपको मार्केट में मिलेंगे, हालांकि एक्सचेंज ऑफर्स के साथ साथ इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट पर इनकी शुरुआती कीमत 19999 रूपए तक भी हो सकती है।

iQOO Z10x की कीमत क्या है?

iQOO Z10x वेरिएंट price of iQOO Z10x
6GB + 128GB 13499/-
8GB + 128GB 14999/-
8GB + 256GB 16499/-

 

यह स्मार्टफोन भी आपको 2 कलर्स ऑप्शन देता है जो आपको मार्केट में Ultramarine और Titanium कलर आदि में मिल जाएगा।

ये है iQOO Z10 की खास तकनीक

iQOO Z10 5G स्मार्टफोन में नैनो डुअल सिम सपोर्ट करता है जो Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 तकनीक पर कार्य करता है, इसकी डिस्प्ले 6.77 इंच full HD यानी 1,080×2,392 पिक्सल जो AMOLED पर आधारित है। इसके स्क्रीन की पीक बाइब्रेट्स 5000 निट्स तक पहुंच सकती है, इसके अलावा इसमें octa- core Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट से पावर्ड की गई है।

इस स्मार्टफोन की बात करें तो 50MP का primary OIS एवं f/1.8 अपर्चर के साथ उपलब्ध करवाया गया है। दूसरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.4 अपर्चर भी मिलता है। इसके बाद आपको एक अन्य सेल्फी कैमरा जो 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा रहा है। पानी एवं धूल से सुरक्षा हेतू इसमें IP65 रेटिंग के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसमें आपको C टाइप चार्जर पोर्ट मिलता है। इसमें 90 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट एवं 7300mAh बैटरी पैक मिलता है एवं इसका वजन 199 ग्राम जो 163×76.40×7.93mm डाइमेंशन का रहेगा।

iQOO Z10x में खास तकनीक (टेक्नोलॉजी)

iQOO Z10x स्मार्टफोन में आपको खास फीचर्स मिलते हैं जैसे सेल्फी कैमरा, नई तकनीक पर आधारित सॉफ्टवेयर एवं सीम की सुविधा, जो वेनिला मॉडल के आधार पर कार्य करती है। इसकी डिस्प्ले 6.7-इंच यानि 1,080×2,408 पिक्सल की उपलब्ध हो जाती है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz एवं 393ppi पिक्सल की density मौजूद है। इसको MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट पर चलने हेतु बनाया गया है। इस स्मार्टफोन में 2-मेगापिक्सल का बोकेह सेंसर एवं 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर ऑटोफोकस कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें धूल एवं पानी से सुरक्षा हेतु IP64 रेटिंग मिलती है। iQOO Z10x में आपको 44 वॉट का फास्ट चार्जिंग सूप एवं 6500mAh बैटरी पैक दिया गया है। इस स्मार्टफोन का वजन 204 ग्राम तक रहेगा।

व्हाट्सअप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें

ताजा खबरे हेतू 👉 व्हाट्सअप चैनल को फॉलो करें

देखे 👉 Acer aspire 3 laptop को मात्र 14990 रूपए की सस्ती कीमत में किया लॉन्च नया लैपटॉप मिलेंगे 11.7 इन HD डिस्प्ले, जाने डिटेल्स

देखे 👉 258 जीबी स्टोरेज, AI फीचर्स, एमोलेड डिस्प्ले, samsung galaxy ने 2 नए वेरिएंट A 56 एवं A 36 को किया लॉन्च जाने कीमत एवं फीचर्स

देखे 👉 OLED डिस्पले के साथ एप्पल के इस iPhone 16E की भारत में आज से मात्र 5000 रूपए से हुई प्री बुकिंग शुरू, जाने कीमत एवं फीचर्स

देखे 👉 500Km रेंज में ओला ने लॉन्च किया ola electric मोटरसाइकिल,9.1kwh बैटरी पैक, जाने प्राइस, कलर्स, फीचर्स

देखे 👉Rupees depreciation: इस कारण से गिर रही है डॉलर के बजाय रुपए की मार्केट वेल्यू, जाने किसको है फायदा, किसको होगा नुकसान 2025

देखे 👉 84km स्पीड में टीवीएस का पहला धांसू cng का TVS जुपिटर एवं थ्री व्हीलर कैब कार एजियो 200km रेंज में पेश , जाने फीचर्स एवं कीमत

देखे 👉 Solar panel cost : सोलर पैनल लगाने पर कितना आता है खर्चा जाने 1kw से 10kw तक एवं सब्सिडी सहित संपूर्ण जानकारी

ये भी पढ़ें👉आर्थिक सर्वेक्षण में 2047 तक विकसित भारत हेतू चाहिए 8% ग्रोथ, महंगाई दर में गिरावट, वित वर्ष 2025 में GDP 6.8% ग्रोथ की उम्मीद, जाने 10 पॉइंट्स..

ये भी पढ़ें 👉 How to get PAN 2.0 , मात्र 50 रूपये फीस भरकर ऐसे बनवाए ऑनलाइन नया QR कोड वाला पैन कार्ड, जाने डिटेल्स

ये भी पढ़ें 👉Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन पर करें ₹20000 तक की बचत जाने पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें 👉ऑटो एक्सपो में नया फोर्डेबल ई स्कूटर होंडा मोटोकॉम्पेक्टो रिवील , सूटकेश की तरह होगा फोल्ड मात्र 19 किलो वजन 86 हजार कीमत

ये भी पढ़ें 👉 होंडा ने की 2 नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च मिलेगी 80 की टॉप स्पीड, 2 बैटरी पैक एवं 5 कलर, जाने कीमत एवं फीचर्स

ये भी पढ़ें 👉 ऑटो एक्सपो में पहली बार 52 सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स, 2 बैटरी पैक एवं 360 कैमरा, 475km रेंज के साथ Hundai creta EV लॉन्चिंग, जाने क्या रहेगी कीमत

ये भी पढ़ें 👉 27 HP में 720 kg लिफ्टिंग पावर, 6.3kW किलोवाट का दमदार ट्रैक्टर, हिसार दर्शन मेला 2025 में मोंट्रा Electric tractor E-27 लॉन्च, जाने कीमत

ये भी पढ़ें 👉ग्रेजुएट पास युवाओं हेतु एमपी में 10 हजार से अधिक शिक्षक भर्ती, एवं 10वीं पास युवाओं हेतु रेलवे अप्रेंटिस को मौका, जाने योग्यता, आयु फीस एवं आवेदन प्रक्रिया

क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।।

Leave a Comment