साल 2025- 26 हेतू बीटी कॉटन बीज (New BT cotton seed Rate) के नए रेट क्या है आइए जानते हैं प्रति पैकेट की कीमत
New BT cotton seed Rate । केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में विपणन वर्ष खरीफ सीजन 2025- 26 हेतू कपास की बुवाई से पहले ही बीटी कॉटन कपास नरमा के बीज की कीमत नए सीरे से तय की गई है, सरकार द्वारा यह अधिसूचना हाल ही में अधिकतम मूल्य हेतू तय की है।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 (खरीफ सीजन) के लिए बीटी कपास बीजों ( New BT cotton seed Rate) के अधिकतम बिक्री मूल्य की अधिसूचना जारी की है।
यह अधिसूचना आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 और कपास बीज मूल्य नियंत्रण आदेश, 2015 के तहत जारी अधिसूचना संख्या S.O.1472 (E) के अनुसार, केंद्र सरकार ने समिति की सिफारिशों के आधार पर बीजों की कीमतें तय (new price of seeds) की हैं।
सरकार द्वारा नया मूल्य निर्धारण का प्रमुख उद्देश्य बीज मार्केट को विनियमित करने एवं किसानों तक बीज की उपलब्धता सुदृढ़ एवं सुगम तरीके से पहुंच बनाना है, एवं उचित दामों पर सही समय पर बीज की मात्रा पहुंच सके। इसके साथ साथ कृषि क्षेत्र में बेहतर संतुलन बनाए रखना है।
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 475 ग्राम बीटी कॉटन कपास के बीज, जिसमें 5 से 10 फीसदी तक नॉन बीटी बीज शामिल किया जाएगा, का नया पैकेट का मूल्य निर्धारित किया गया है। जिसका अधिकतम रेट अब BG-I के हेतू 635 रूपए प्रति पैकेट एवं BG-II हेतू पैकेट का भाव 901 रूपए तक रहेगा। Bt cotton seed Rate
सरकार के इस नए फैसले से किसानों के साथ साथ बीज उत्पादक कंपनियों पर भी देखने को मिलेगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे खेती की लागत एवं बीज निर्माता कंपनियों द्वारा मूल्य निर्धारण की नई नीतियों में बदलाव देखा जा सकता है। आगामी खरीफ सीजन में भी कपास किसानों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।
अब BG-I एवं एवं BG-II के ये होगा बदलाव
हाल ही में 27 मार्च 2025 को केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा भारतीय राजपत्र में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसके अनुसार वित्तीय वर्ष 2025- 26 हेतू बीटी कॉटन कपास बीज के रेट को अधिकतम बिक्री मूल्य निर्धारित कर दिया गया है। इससे अधिक मूल्य पर बीज कंपनियां अब किसानों को बीज नहीं बेच सकेगी।
हाल ही में जारी नई अधिसूचना के अनुसार, बेसिलस थुरिनजेनसिस (BT cotton) कपास संकर के संस्करण BG-1 की अधिकतम विक्रय कीमत 635 रूपए एवं BG-2 की नई कीमत 901 रुपये तय की गई है। यह मूल्य 475 ग्राम रिफ्यूजिया इन बैग (RIB) पैक के लिए लागू होगा, जिसमें 5 फीसदी से 10 फीसदी तक नॉन-बीटी कपास बीज शामिल होंगे। BT cotton seed Rate 2025.
BT cotton seed Rate | वही बीते वर्ष (2024-25) में BG-1 बीज के रेट 635 रुपए तक थी, हालांकि इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है एवं भाव वही रहेंगे। लेकिन BG-2 बीज की कीमत अब 37 रूपए की बढ़ोतरी की गई है, जो बीते वर्ष 864 रूपए से बढ़कर 901 रूपए प्रति पैकेट कर दिया गया है। इससे किसानों की लागत मूल्य पर हालांकि कुछ फर्क पड़ेगा।
व्हाट्सअप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
ताजा खबरे हेतू 👉 व्हाट्सअप चैनल को फॉलो करें
ये भी पढ़ें 👉 How to get PAN 2.0 , मात्र 50 रूपये फीस भरकर ऐसे बनवाए ऑनलाइन नया QR कोड वाला पैन कार्ड, जाने डिटेल्स
ये भी पढ़ें 👉Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन पर करें ₹20000 तक की बचत जाने पूरी डिटेल
क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। New BT cotton seed Rate