क्रिप्टो करेंसी (crypto News) कैसे कैसे काम करती है, एवं अमेरिका में नई घोषणा क्या है जाने डिटेल्स
Crypto News : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पुराने बयान से इतर अब अमेरिका को क्रिप्टो करेंसी कैपिटल बनाने की योजना बना रहे हैं, ऐसे 4 साल पहले के कार्यकाल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने बिटकॉइन को एक स्कैम जैसा बताया था, परंतु इस समय वह इसको लेकर पुराने स्टैंड को बदलकर आज नए ऑर्डर पास कर दिए हैं।
दरअसल आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बिडकॉइन एवं अन्य डिजिटल एसेट को रिजर्व बनाने हेतू एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पास किया है, वही अमेरिका इससे पहले पेट्रोलियम रिजर्व भी स्ट्रेटेजिक तौर पर रखता है। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा साइन करते ही अब अमेरिका भी उन कुछ देशों में शामिल हो गया है जो क्रिप्टो करेंसी के रिजर्व रखेगा। अमेरिका आज से ब्लॉक चैन एसेट भंडार बनाने वाला नया देश बन गया है।
इस मौके पर क्रिप्टो जार डेविस सेक्स ने व्हाइट हाउस में कहा कि सरकार द्वारा रिजर्व में क्रिमिनल एवं सिविल प्रोसिडिंग्स से जब्त की हुई करेंसी को भंडार में शामिल करेगी, वह इसे एक एसेट के रूप में रिजर्व रखेगा, जबकि सरकार किसी भी तरह से अमेरिकी रिजर्व में रखा बिटकॉइन को सेल नहीं करेगा।
या यू समझे कि सरकार द्वारा टैक्सपेयर्स के पैसे का उपयोग स्ट्रेटेजिक रिजर्व को फंड करने हेतू उपयोग नहीं किया जाएगा। व्हाइट हाउस की इस घोषणा के तुरंत बाद इसमें 5 फीसदी तक की बढ़ी गिरावट आई, हालांकि उसके बाद खबर लिखे जाने तक 2 फीसदी कम 76.88 लाख रुपए पर बना हुआ था।
3 मार्च 2025 को बिटकॉइन की कीमत 82.08 लाख रुपए थी, जो आज 7 मार्च 2025 को गिरकर 76.88 लाख रुपए तक आ गई, उधर अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा पिछले दिनों 5 डिजिटल एसेट नामों की घोषणा की थी, इसको देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि अब अमेरिका बिटकॉइन, ईथर, सोलाना, एक्सआरपी एवं कार्डानाे को शामिल कर सकते हैं।
व्हाइट हाउस में आज होगा पहला क्रिप्टो स्मिट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आज व्हाइट हाउस में पहला क्रिप्टो करेंसी (crypto News) स्मिट होस्ट करने जा रहे हैं, जिसके बाद संपूर्ण आगे की जानकारी साफ हो पाएगी। वही पिछले कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने बिटकॉइन को लेकर कहा था कि, यह एक स्कैम जैसा लगता है, परंतु अब वह अमेरिका को क्रिप्टो कैपिटल बनाने हेतू कदम उठाने का प्रयास कर रहे हैं।
क्रिप्टो करेंसी क्या है जाने डिटेल्स
क्रिप्टो करेंसी को शॉर्ट में क्रिप्टो (crypto) कहते हैं, जो यूनानी भाषा क्रिप्टस से निकला है, जिसका अर्थ छिपा या गुप्त होता है, क्रिप्टो करेंसी का अर्थ एक डिजिटल धन, जो वर्चुअली रूप में मुद्रा का इस्तेमाल किया जाता है, इसको सत्यापित करने एवं लेनदेन हेतू बैंकों का उपयोग नहीं किया जाता, इसके यूनिट्स को बनाने हेतू खनन प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है, इस प्रक्रिया में प्रमुख रूप से कंप्यूटर पॉवर क्षमता के माध्यम से सिक्कों को जेनरेट करने वाली जटिल गणितीय समस्याओं को शामिल किया गया है।
इनक्रिप्शन के माध्यम से लेनदेन प्रक्रिया के कारण इसका नाम मार्केट में क्रिप्टो (crypto News) काफी लोकप्रिय हो गया, क्रिप्टो करेंसी में तेज प्रोसेसिंग एवं कम लागत के चलते 2 लोगों के बीच व्यापार आसान हो जाता है। हालांकि आम लोगों के बीच अनजान अवधारणा बनी हुई है, हालांकि इसके ऑनलाइन खरीददारी एवं भुगतान के रूप में आसान एवं सुविधाजनक माध्यम माना जाता है।
व्हाट्सअप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
ताजा खबरे हेतू 👉 व्हाट्सअप चैनल को फॉलो करें
ये भी पढ़ें 👉 How to get PAN 2.0 , मात्र 50 रूपये फीस भरकर ऐसे बनवाए ऑनलाइन नया QR कोड वाला पैन कार्ड, जाने डिटेल्स
ये भी पढ़ें 👉Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन पर करें ₹20000 तक की बचत जाने पूरी डिटेल
क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।। Crypto News 2025