हरियाणा प्रदेश के निवासी एवं स्टील मेन ऑफ इंडिया अमनदीप सिंह द्वारा एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है, हाल ही में इटली में हुई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर वर्ल्ड गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा लिया। दरअसल हरियाणा के करनाल के बॉडी बिल्डर अमनदीप सिंह कई स्टंट करके यह मुकाम हासिल किया है।
इन्हें अमनदीप सिंह को भारत का स्टील मेन (steel man of India) भी कहा जाता है, इटली में चल रही प्रतियोगिता में उन्हें सिर्फ 1 मिनट में अपने पेट से 23 बाइक को गुजारने का कार्य दिया गया था, जिन्हें उनको आसानी से पर कर लिया, एक एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया।
स्टंट मेन अमनदीप सिंह कौन से स्टंट में है महारथ
हरियाणा के इस्माईलाबाद के मूल निवासी अमनदीप सिंह कई प्रकार के स्टंट करने की क्षमता है, जैसे दांतों से मोटर साइकिल को खींचना, अपने पेट के ऊपर से कार को गुजरवाना , प्राइवेट पार्ट पर ईंट रखकर हथौड़े से वार करवाना, दांतों से 60 किलो के व्यक्ति को उठाना, ऊंचाई से किसी व्यक्ति को अपने पेट पर कूदना, बाहों से 20 बाइक को एक बार उल्टी दिशा में खींचना, 2 बाइक को एक साथ डंडी से उठाना, शरीर पर हथौड़े से वार, सिर पर बाइक उठाकर चलना। आदि खास बाते है जो अन्य से अलग बनाते हैं।
एक साथ तोड़े 2 रिकॉर्ड
बीते 20 फरवरी को इटली में वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट मेन (world strongest man) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को 2 टास्क (स्टंट ) पूरे करने थे, जिनमें पहला स्टंट यह था कि 15 किलो वजन की बर्फ की सिल्ली, 15 फुट की ऊंचाई से उनके पेट पर गिराई जानी थी, एवं वह उनके एब्स से टूट जाए, इस भारतीय स्टील मेन अमनदीप सिंह ने एक बार नहीं जबकि 11 बार यह प्रक्रिया करवाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
वही दूसरा टास्क बाइकर्स का दिया गया है, जिन्हें 1 मिनट के समय में कुल 20 बाइक पेट पर से गुजरना था, परंतु इस कार्य को उन्होंने बखूभी पूरा किया, यही नहीं 1 मिनट में इस समय के दौरान 20 की बजाय 23 बाइक अपने पेट के ऊपर से गुजरावकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
दुनिया में स्ट्रॉन्गेस्ट मेन ऑफ द वर्ल्ड बनना चाहते हैं अमनदीप
हरियाणा के इस जाबांज अमनदीप सिंह को साल 2009 में स्टील मेन का खिताब दिया गया था, यह प्रतियोगिता पंजाब के अमृतसर में आयोजित की गई थी, तक पंजाब से 15 हजार के करीब प्रतिभागी शामिल हुए थे, उस समय ही उन्हें स्टील मेन का खिताब मिला उसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा, एवं लगातार स्टंट करके दुनिभर में नाम कमा रहे हैं। उनका कहना है कि वह प्रतिदिन 8 से 9 घंटे प्रैक्टिस करते हैं, आगामी दिनों में उनका सपना भारतीय प्रतिनिधित्व करते हुए, दुनिया में स्ट्रॉन्गेस्ट मेन ऑफ द वर्ल्ड बनना है। इसके अलावा वह UFC फाइट करके वर्ल्ड चैंपियन भी बनना चाहते हैं।
50 से अधिक रिकॉर्ड है दर्ज
अमनदीप सिंह के नाम अभी तक 50 से अधिक रिकॉर्ड बना चुके हैं, वही अभी वह 23 मार्च को जियोग्राफी चैनल पर भी दिखाई देने वाले हैं, उनका कहना है कि इस दौरान वह स्टील मेन के खिताब के साथ मौजूद होंगे, सुपर ह्यूमन मैन सलेक्ट होने हेतू 2 साल पहले उनकी टीम ने इंटरव्यू लिया था, उसी दौरान 25 लोगों की टीम ने उन्हें 200 के करीब पंच जड़े ताकि वेरिफाई किया जा सके, उसी दौरान उन्होंने यह नया रिकॉर्ड भी बना लिया। अब उनका अगला लक्ष्य देश को विश्व में ऊंचा नाम करना है, इसके साथ हरियाणा का भी।
व्हाट्सअप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
ताजा खबरे हेतू 👉 व्हाट्सअप चैनल को फॉलो करें
ये भी पढ़ें 👉 How to get PAN 2.0 , मात्र 50 रूपये फीस भरकर ऐसे बनवाए ऑनलाइन नया QR कोड वाला पैन कार्ड, जाने डिटेल्स
ये भी पढ़ें 👉Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन पर करें ₹20000 तक की बचत जाने पूरी डिटेल
क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।।