CT final 2025 Live: चैंपियन ट्रॉफी फाइनल आज, दुबई में कभी नहीं हारा भारत, कोहली श्रेयस वरुण तुरूप का इक्का, जानें प्लेइंग 11

CT final 2025 Live update: आज चैंपियन ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है, भारत का इस पिच पर बहुत अच्छा रिकॉर्ड रहा है, यानि भारत द्वारा दुबई के इस मैदान में कुल 10 मैच खेली है, जिनमें 1 टाई एवं 9 मैच भारत खेली है, वही सेमीफाइनल मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को भी इसी मैदान पर जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। आइए मैच से जुड़ी सभी खबरें एक एक करके जानते हैं..

CT final 2025 Live news । कब एवं कितने बजे होगा मैच शुरू, लाइव कहा देखे

आज का मैच 9 मार्च 2025 को भारत एवं न्यूजीलैंड के बीच दुबई के :- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, इसका प्रसारण भारतीय समयानुसार 2:30 बजे दोपहर से किया जाएगा, जबकि टॉस का समय 2:00 बजे रहेगा, आप इसकी लाइव कवरेज जियो hostar एप, लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स, एवं स्पोर्ट्स 18 पर फ्री में देख सकते हैं, इसके अलावा वेबसाइट पर भी आप हिंदी, इंग्लिश एवं अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री देख सकते हैं। Ct final 2025

भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ़ रिकॉर्ड

CT Final 2025 Live: भारत एवं न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 119 वनडे मैच खेला गया है, जिनमें भारत का पलड़ा भारी रहा है, अभी तक 119 में से भारत ने 61 मैच जीते हैं जबकि दूसरी और 50 मैच न्यूजीलैंड की टीम ने जीत दर्ज की है, ऐसे में देखा जाय तो ओवरऑल भारत न्यूजीलैंड से कही आगे है। वही 7 मैच ऐसे रहे जिनका नजीता नहीं निकला, एवं एक मैच दोनों के बीच टाई रहा, वही पिछले 6 मैचों में भारत न्यूजीलैंड से लगातार एक भी मैच नहीं हारा। यानि इधर भी भारत का ही पलड़ा भारी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी 2025 चैंपियन ट्रॉफी में भी 44 रन से न्यूजीलैंड हारी है। Ct final 2025 News।

कोहली एवं मोहम्मद शमी लगाएंगे नैया पार

अभी खेली जा रही चैंपियन ट्रॉफी 2205 में कोहली भारत की और से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ़ नाबाद 100 रन, अस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 84 रन की अहम पारी खेली, अभी उनके द्वारा खेली गई 4 इनिंग्स में 217 रन बनाए हैं, वही बोलिंग में भारत के पेशर मोहम्मद शमी ने भारत की और से सबसे अधिक विकेट लिए हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 8 विकेट झटके। हालांकि इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र टॉप स्कोरर है, जिन्होंने 2 शतकों के साथ 3 मैच में 226 रन बनाए हैं, वही बोलिंग में मेट हेनरी ने 4 मैचों में 10 विकेट के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। Ct final 2025 update

विराट कोहली अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ़ 6 शतक लगा चुके हैं, वह ऐसे एक्टिव प्लेयर हैं जो इस समय सबसे अधिक शतक लगाने वाले एक्टिव खिलाडी हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 32 मैच खेले हैं जिनमें 1656 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल हैं, इसके बाद एक्टिव प्लेयर में रोहित शर्मा का नाम आता है, उन्होंने 997 रन बनाए हैं, वही एक और ओपनर खिलाडी शुभम् गिल है z जिनकी औसत न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक 74 की है, उन्होंने 11 मैचों में 592 रन बनाए हैं। गिल इस समय फॉर्म में नजर आ रहे हैं, उन्होंने इस टूर्नामेंट में शतक भी जड़ा था। Ct final 2025 Live

कैसी रहेगी पिच एवं टॉस जीतकर पहले क्या करना चाहिए

आज के मैच से पहले एक्सपर्ट्स अपनी अपनी राय बोलिंग एवं बेटिंग को लेकर दे रहे हैं, परंतु दुबई की इस पिच का ट्रैक रिकॉर्ड देखे तो, यह पिच काफी धीमी खेल रही है, इस साल चैंपियन ट्रॉफी में इस दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 4 मैच खेला गया, जिनमें सिर्फ 1 मैच ऐसा रहा जिसमें टीम ने 250 से अधिक रन बनाए, जो भारत एवं आस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल खेला गया था, जिसमें भारत ने 267 रन बनाकर जीत हासिल की थी। Ct final 2025 Live score

टॉस जीतने वाली टीम करेगी पहले बोलिंग

इस मैच से पहले पिच के रिकॉर्ड को देखे तो यह बेटिंग के लिए चैलेंजिंग हो सकती है, क्योंकि पिच धीमी खेल रही है, यदि भारत टॉस जीता तो पहले बोलिंग का फैसला कर सकता है, क्योंकि अभी खेली जा रही चैंपियन ट्रॉफी में 4 में से 3 मैच चेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, वही दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑल टाइम मैचों की बात करें तो कुल 62 वनडे खेले गए, जिनमें चेज करने वाली टीम ने 37 एवं पहले खेलने वाली टीम ने 37 मैच जीते, वही एक मैच टाई एवं 1 का परिणाम नहीं निकला।

वरुण चक्रवर्ती एवं श्रेयस अय्यर बन सकते हैं तुरूप का इक्का

हाल ही में श्रेयस अय्यर भारत के लिए बेटिंग में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं, क्योंकि नोंक आउट में भारत एवं न्यूजीलैंड के बीच मैच के दौरान इन्होंने 98 बॉल खेलकर 79 रन बनाए थे, वही फिलहाल अय्यर फॉर्म में नजर आ रहे हैं, इस दौरान अय्यर 2 फिफ्टी भी लगाई। वह अभी तक 4 मैचों में 48.75 की एवरेज से 195 रन बना चुके हैं, दूसरी और वरुण चक्रवर्ती ने भी नॉक आउट मुकाबले में कीवी टीम के नाक में दम कर दिया था, उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए थे, जो न्यूजीलैंड के लिए मिस्ट्री बॉलर साबित हो सकते हैं।

Icc टूर्नामेंट में रोहित की कप्तानी में है बड़े रिकॉर्ड

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में दूसरे सफल कप्तान साबित हुए हैं, उनकी कप्तानी में 30 मैच आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान खेले गए हैं, जिनमें 26 मैच जीते हैं जबकि सिर्फ 4 मैच ही हारे हैं। उनकी कप्तानी में अभी तक वनडे वर्ल्ड कप, टी 20 वर्ल्ड कप, टेस्ट चैंपियनशिप, चैंपियन ट्रॉफी यानि 4 आईसीसी टूर्नामेंट खेले। सबसे सफल कप्तान हालांकि महेंद्र सिंह धोनी रहे हैं, उनके बाद रोहित शर्मा का जीत परफॉर्मेंस 69 फीसदी के साथ दूसरा नंबर है। इस दौरान उन्होंने 1 टाइटल टी 20 वर्ल्ड कप भी जीता, जबकि धोनी की कप्तानी में 3 टाइटल जीते है।

25 साल बाद चैंपियन ट्रॉफी में होगी भारत न्यूजीलैंड की भिड़ंत

भारत एवं न्यूजीलैंड के बीच चैंपियन ट्रॉफी फाइनल में 25 साल बाद एक बार फिर आमने सामने होगी, इससे पहले न्यूजीलैंड एवं भारत का चैंपियन ट्रॉफी फाइनल साल 2000 नैरोबी में खेला गया था तब, न्यूजीलैंड ने अंतिम ओवर में भारत को 4 विकेट से हराया था, हालांकि icc टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड भारत को बार बार परेशान करता है, इससे पहले खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन ट्रॉफी 2023 में भारत को हराया, वही 2019 में भी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हरा चुका है।

भारतीय प्लेइंग 11 । India playing eleven squid

भारत की और से आज के मैच में ज्यादा बदलाव नहीं दिखाई देगा, एवं 4 स्पिनर के साथ वही सेमीफा सेमीफाइनल वाली टीम उतार सकती है। जो इस प्रकार है, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 । Nz playing 11 squad

न्यूजीलैंड की टीम भी अपनी सेमीफाइनल वाली टीम को ही उतार सकती है, जिसमें रचिन रविंद्र एवं मेट हेनरी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, इसके अलावा केन विलियम भी फॉर्म में हैं प्लेइंग 11 इस प्रकार रहेगी:- विल यांग, रचिन रविंद्र, मेट हेनरी, मिशेल सेंटनर, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन्, माइकल ब्रेस्वल, टॉम लैथम, काईल जैमिशन, ग्लैन फिलिप्स, विलियम औरूक आदि।

व्हाट्सअप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें

ताजा खबरे हेतू 👉 व्हाट्सअप चैनल को फॉलो करें

देखे 👉 Acer aspire 3 laptop को मात्र 14990 रूपए की सस्ती कीमत में किया लॉन्च नया लैपटॉप मिलेंगे 11.7 इन HD डिस्प्ले, जाने डिटेल्स

देखे 👉 258 जीबी स्टोरेज, AI फीचर्स, एमोलेड डिस्प्ले, samsung galaxy ने 2 नए वेरिएंट A 56 एवं A 36 को किया लॉन्च जाने कीमत एवं फीचर्स

देखे 👉 OLED डिस्पले के साथ एप्पल के इस iPhone 16E की भारत में आज से मात्र 5000 रूपए से हुई प्री बुकिंग शुरू, जाने कीमत एवं फीचर्स

देखे 👉 500Km रेंज में ओला ने लॉन्च किया ola electric मोटरसाइकिल,9.1kwh बैटरी पैक, जाने प्राइस, कलर्स, फीचर्स

देखे 👉Rupees depreciation: इस कारण से गिर रही है डॉलर के बजाय रुपए की मार्केट वेल्यू, जाने किसको है फायदा, किसको होगा नुकसान 2025

देखे 👉 84km स्पीड में टीवीएस का पहला धांसू cng का TVS जुपिटर एवं थ्री व्हीलर कैब कार एजियो 200km रेंज में पेश , जाने फीचर्स एवं कीमत

देखे 👉 Solar panel cost : सोलर पैनल लगाने पर कितना आता है खर्चा जाने 1kw से 10kw तक एवं सब्सिडी सहित संपूर्ण जानकारी

ये भी पढ़ें👉आर्थिक सर्वेक्षण में 2047 तक विकसित भारत हेतू चाहिए 8% ग्रोथ, महंगाई दर में गिरावट, वित वर्ष 2025 में GDP 6.8% ग्रोथ की उम्मीद, जाने 10 पॉइंट्स..

ये भी पढ़ें 👉 How to get PAN 2.0 , मात्र 50 रूपये फीस भरकर ऐसे बनवाए ऑनलाइन नया QR कोड वाला पैन कार्ड, जाने डिटेल्स

ये भी पढ़ें 👉Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन पर करें ₹20000 तक की बचत जाने पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें 👉ऑटो एक्सपो में नया फोर्डेबल ई स्कूटर होंडा मोटोकॉम्पेक्टो रिवील , सूटकेश की तरह होगा फोल्ड मात्र 19 किलो वजन 86 हजार कीमत

ये भी पढ़ें 👉 होंडा ने की 2 नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च मिलेगी 80 की टॉप स्पीड, 2 बैटरी पैक एवं 5 कलर, जाने कीमत एवं फीचर्स

ये भी पढ़ें 👉 ऑटो एक्सपो में पहली बार 52 सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स, 2 बैटरी पैक एवं 360 कैमरा, 475km रेंज के साथ Hundai creta EV लॉन्चिंग, जाने क्या रहेगी कीमत

ये भी पढ़ें 👉 27 HP में 720 kg लिफ्टिंग पावर, 6.3kW किलोवाट का दमदार ट्रैक्टर, हिसार दर्शन मेला 2025 में मोंट्रा Electric tractor E-27 लॉन्च, जाने कीमत

ये भी पढ़ें 👉ग्रेजुएट पास युवाओं हेतु एमपी में 10 हजार से अधिक शिक्षक भर्ती, एवं 10वीं पास युवाओं हेतु रेलवे अप्रेंटिस को मौका, जाने योग्यता, आयु फीस एवं आवेदन प्रक्रिया

क्लैरिफिकेशन: नमस्कार दोस्तों में राकेश कसवां आपका www.bulletiondekho.com पर स्वागत करता हूं, समय समय पर आपकी इस वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी Business bulletin, नई कार, वाहन, देश के प्रमुख मुद्दे कर्मचारियों से जुड़े सवाल, नई गाड़ी लॉन्चिंग, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस,Jobs info, घरेलू गैस सिलेंडर रेट, पैट्रोल डीजल, नए एक्सप्रेस वे एवं हाइवे आदि की जानकारी रिसर्च करके आप तक सरल शब्दों में पहुंचाई जाती है ताकि समय समय पर आपको जानकारी मिल सके। इसके अलावा आप हमसे विभिन्न स्त्रोतों से हमसे जुड़ सकते हैं।।

Leave a Comment